Bihar Board Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 4 “स्वदेशी — बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’” का सारांश, Objectives And Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. “स्वदेशी” पाठ की कौन-सी विधा है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) भाषण
2. “स्वदेशी” पाठ के लेखक कौन हैं ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(D) रामधारी सिंह दिनकर
3. प्रेमघन का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1469
(B) 1855
(C) 1977
(D) 1709
4. प्रेमघन का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) महाराष्ट्र
5. प्रेमघन का निधन कब हुआ था ?
(A) 1469
(B) 1855
(C) 1977
(D) 1922
6. प्रेमघन किस युग के कवि थे ?
(A) रीतिमुक्त युग के
(B) भक्ति युग के
(C) प्रेम युग के
(D) भारतेंदु युग के
7. प्रेमघन अपना आदर्श किसे मानते थे ?
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र को
(B) रामधारी सिंह दिनकर को
(C) गुरु नानक को
(D) सुमित्रानंदन पंत को
8. प्रेमघन ने मिर्जापुर में ‘रसिक समाज’ की स्थापना कब की थी ?
(A) 1874
(B) 1855
(C) 1977
(D) 1922
9. ‘आनंद कादंबिनी’ मासिक पत्रिका तथा ‘नागरी नीरद’ नामक साप्ताहिक पत्रिका का संपादन किसने किया था ?
(A) सुमित्रानंदन पंत ने
(B) प्रेमघन ने
(C) घनानंद ने
(D) रामधारी सिंह दिनकर ने
10. ‘भारत सौभाग्य’ तथा ‘जीर्ण जनपद’ किसकी रचना है ?
(A) सुमित्रानंदन पंत की
(B) प्रेमघन की
(C) घनानंद की
(D) रामधारी सिंह दिनकर की
11. प्रेमघन की रचनाएँ किस नाम से संगृहीत है ?
(A) भारत सौभाग्य
(B) सुजानसागर
(C) प्रेमघन सर्वस्व
(D) इनमें से कोई नहीं
12. परदेस की विद्या पढ़ने से क्या परिणाम हुआ है ?
(A) सब की बुद्धि देशी हो गई है।
(B) सब की बुद्धि विदेशी हो गई है।
(C) सब पढ़ने में तेज हो गए है।
(D) सब गद्दार हो गए है।
13. प्रेमघन जी कवि के साथ-साथ थे ?
(A) निबंधकार
(B) नाटककार
(C) कवि एवं समीक्षक
(D) इनमें सभी
14. कवि के अनुसार अब भारत में क्या दिखाई नहीं पड़ता है ?
(A) सुरक्षा
(B) स्वच्छता
(C) भारतीयता
(D) इनमें से कोई नहीं
15. प्रेमघन ने किस काव्य में ग्रामीण जीवन का यथार्थवादी चित्रण किया है ?
(A) भारत सौभाग्य
(B) सुजानसागर
(C) प्रेमघन सर्वस्व
(D) जीर्ण जनपद
16. “हिंदुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकुचि लजात” पंक्ति किस कविता से उद्धत है ?
(A) स्वदेशी
(B) भारतमाता
(C) हिरोशिमा
(D) हमारी नींद
17. “सबै बिदेसी वस्तु नर, गति रति रीत लखात। भारतीयता कछु न अब, भारत म दरसात।” पंक्ति किस कविता से उद्धत है ?
(A) स्वदेशी
(B) भारतमाता
(C) हिरोशिमा
(D) हमारी नींद
18. “स्वदेशी” कविता कहाँ से संकलित है ?
(A) भारत सौभाग्य से
(B) सुजानसागर से
(C) प्रेमघन सर्वस्व से
(D) जीर्ण जनपद से
One Liner Objectives
1. “स्वदेशी” पाठ की कौन-सी विधा है? उत्तर — कविता
2. “स्वदेशी” पाठ के लेखक कौन हैं? उत्तर — प्रेमघन
3. प्रेमघन का पूरा नाम क्या है? उत्तर — बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
4. प्रेमघन का जन्म कब हुआ था? उत्तर — 1855 में, मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में
5. प्रेमघन का निधन कब हुआ था? उत्तर — 1922 में
6. प्रेमघन किस युग के कवि थे? उत्तर — भारतेंदु युग के
7. प्रेमघन अपना आदर्श किसे मानते थे? उत्तर — भारतेंदु हरिश्चंद्र को
8. प्रेमघन ने मिर्जापुर में ‘रसिक समाज’ की स्थापना कब की थी? उत्तर — 1874 में
9. ‘आनंद कादंबिनी’ मासिक पत्रिका तथा ‘नागरी नीरद’ नामक साप्ताहिक पत्रिका का संपादन किसने किया था? उत्तर — प्रेमघन ने
10. ‘भारत सौभाग्य’ तथा ‘जीर्ण जनपद’ किसकी रचना है? उत्तर — प्रेमघन की
11. प्रेमघन की रचनाएँ किस नाम से संगृहीत है? उत्तर — ‘प्रेमघन सर्वस्व’
12. परदेस की विद्या पढ़ने से क्या परिणाम हुआ है? उत्तर — सब की बुद्धि विदेशी हो गई है।
13. प्रेमघन जी कवि के साथ-साथ थे? उत्तर — निबंधकार, नाटककार, कवि एवं समीक्षक
14. कवि के अनुसार अब भारत में क्या दिखाई नहीं पड़ता है? उत्तर — भारतीयता
15. प्रेमघन ने किस काव्य में ग्रामीण जीवन का यथार्थवादी चित्रण किया है? उत्तर — जीर्ण जनपद
16. “हिंदुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकुचि लजात” पंक्ति किस कविता से उद्धत है? उत्तर — स्वदेशी
17. “सबै बिदेसी वस्तु नर, गति रति रीत लखात। भारतीयता कछु न अब, भारत म दरसात।” पंक्ति किस कविता से उद्धत है? उत्तर — स्वदेशी
18. “स्वदेशी” कविता कहाँ से संकलित है? उत्तर — प्रेमघन सर्वस्व से
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
Q) कवि समाज के किस वर्ग की आलोचना करता है और क्यों ?
उत्तर —
Q) स्वदेशी कविता के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर — स्वदेशी कविता के शीर्षक की सार्थकता यह है कि स्वदेशी लोगों को स्वदेशी वस्तुओं से नफरत हो गई है जिसके कारण देश के नाम सुनकर लोगों को लज्जा अनुभव होता है । चारों तरफ विदेशी वस्तुएँ ही भरी हुई है । अपने देश की संस्कृति और सभ्यता तक लोग भूल जाते हैं ।
Q) कवि को भारत में भारतीयता क्यों नहीं दिखाई पड़ती है ?
उत्तर — कवि को भारत में भारतीयता दिखाई नहीं पड़ती है क्योंकि भारत में रहने वाले लोगों का संस्कृति-सभ्यता, रीति-रिवाज, रहन-सहन, खान-पान, वेश-भूषा सब विदेशियों की तरह हो चुका है । यहाँ तक कि भारतीय लोगों को देखकर यह नहीं पहचाना जा सकता है कि कौन हिन्दू है, कौन मुसलमान या कौन अंग्रेज ।
Q) नेताओं के बारे में कवि की क्या राय है ?
उत्तर — नेताओं के बारे में कवि की यही राय है कि हमारे देश में ऐसे नेताओं का शासन है जो न तो अपने देश की संस्कृति-सभ्यता को जानते हैं और न ही मातृभाषा को जानते हैं । यहाँ तक की ढीली-ढाली धोती को भी संभाल नहीं पाते हैं तो हमारे इतने बड़े देश को कैसे संभालेंगे ।
Q) कवि ने ‘डफाली’ किसे कहा है और क्यों ?
उत्तर — कवि ने डफाली उन चार वर्षों के लोगों को कहा है जिनमें आज भी अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए वास वृत्ति की इच्छा है । क्योंकि ऐसे लोग आज भी अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए गुलामी करके जीना जानते हैं लेकिन फिर भी यह झूठी प्रशंसा करते है कि हम स्वतंत्र भारतीय हैं।
– : समाप्त : –





