Bihar Board Class 10th Physics : विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effects of Electric Current)

Bihar Board Class 10th Physics : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Physics : विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effects of Electric Current) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।

MCQ QUESTIONS

1. दिक्सूचक को किसी विद्युत धारावाही तार के निकट लाने पर दिक्सूचक की सुई विक्षेपित हो जाती है। यह घटना विद्युत धारा के किस प्रभाव का वर्णन करती है ?
(A) ऊष्मीय प्रभाव           
(B) रासायनिक प्रभाव      
(C) चुंबकीय प्रभाव          
(D) इनमें से कोई नहीं

2. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज किसने किया था ?
(A) फैराडे       
(B) एम्पियर       
(C) बोर       
(D) ऑर्स्टड

3. विद्युत घंटी विद्युत-धारा के किस प्रभाव पर कार्य करती है ?
(A) ऊष्मीय प्रभाव पर        
(B) रासायनिक प्रभाव पर      
(C) चुंबकीय प्रभाव पर       
(D) इनमें से कोई नहीं

4. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है ?
(A) ऑर्स्टड       
(B) जूल        
(C) वेबर      
(D) न्यूटन

5. चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है ?
(A) वाट         
(B) जूल        
(C) वेबर       
(D) न्यूटन

6. चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर का S.I. मात्रक है –
(A) वाट         
(B) जूल         
(C) वेबर       
(D) वोल्ट

7. चुंबकीय क्षेत्र का S.I. मात्रक होता है –
(A) टेसला (T)            
(B) फैराड (F)      
(C) वेबर (wb)            
(D) इनमें से कोई नहीं

8. चुम्बकीय बल रेखा की प्रकृति होती है ?
(A) काल्पनिक   
(B) वास्तविक      
(C) वास्तविक और काल्पनिक दोनों   
(D) इनमें से कोई नहीं

9. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक बंद वक्र होती है।      
(B) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को प्रतिच्छेद करती हैं।      
(C) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ चुंबक के उत्तरी ध्रुव से निकल कर दक्षिणी ध्रुव में प्रवेश करती है।      
(D) चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा उसके दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर होती है।

10. चुंबक के ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं को सघन दिखाया जाता है क्योंकि ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र
(A) शून्य होता है          
(B) दुर्बल होता है      
(C) प्रबल होता है         
(D) इनमें से कोई नहीं

11. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के संबंध में निम्न में से असत्य प्रकथन का चयन कीजिए ?
(A) किसी बिंदु पर चुंबकीय दिक्सूची का उत्तरी ध्रुव चुंबकीय क्षेत्र की दिशा का संकेत करता है।      
(B) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ बंद वक्र की होती हैं।      
(C) समांतर तथा समदूरस्थ चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ शून्य क्षेत्र तीव्रता को निरूपित करती हैं।      
(D) चुंबकीय क्षेत्र की आपेक्षिक प्रबलता क्षेत्र रेखाओं की निकटता की कोटि द्वारा दर्शायी जाती है।

12. निम्नलिखित में से कौन किसी लम्बे विद्युत धारावाही तार के निकट चुम्बकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है ?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती हैं      
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं      
(C) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है      
(D) चुम्बकीय क्षेत्र की संकेन्द्री क्षेत्र रेखाओं का केन्द्र तार होता है

13. “दायें हाथ के अंगुठे” के नियम को किसने प्रतिपादित किया था ?
(A) ऑर्स्टड     
(B) फ्लेमिंग     
(C) आंइस्टीन     
(D) मैक्सवेल

14. दक्षिण-हस्त अँगुष्ठ नियम में अँगूठा किसकी दिशा की ओर संकेत करता है ?
(A) चालक में प्रवाहित धारा      
(B) चुंबकीय क्षेत्र      
(C) चालक पर आरोपित बल      
(D) चालक की गति

15. दक्षिण-हस्त अँगुष्ठ नियम में हाथ की अँगुलियाँ किसकी दिशा व्यक्त करती है ?
(A) चालक में प्रवाहित धारा      
(B) चुंबकीय क्षेत्र      
(C) चालक पर आरोपित बल      
(D) चालक की गति

16. किसी लंबी सीधी धारावाही परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता
(A) केंद्र की अपेक्षा सिरों पर अधिक होती है      
(B) मध्य में सबसे कम होती है      
(C) सभी बिंदुओं पर समान होती है      
(D) एक सिरे से दूसरे सिरे की ओर बढ़ती जाती है

17. किसी लंबी सीधी परिनालिका में धारा प्रवाहित करने पर इसके दोनों सिरों पर N तथा S ध्रुव बन जाते है। निम्न में से कौन-सा असत्य प्रकथन है?
(A) परिनालिका के भीतर क्षेत्र रेखाएँ सरल रेखाओं के रूप में होती हैं।      
(B) परिनालिका के भीतर सभी बिंदुओं पर चुंबकीय क्षेत्र समान होता है।      
(C) परिनालिका से संबद्ध चुंबकीय क्षेत्र का पैटर्न छड़ चुंबक के चारों ओर के चुंबकीय क्षेत्र के पैटर्न से भिन्न होता है।      
(D) परिनालिका में प्रवाहित धारा की दिशा उत्क्रमित करने पर N तथा S ध्रुवों की अदला-बदली हो जाती है।

18. किसी लंबी सीधी परिनालिका में धारा प्रवाहित करने पर इसके दोनों सिरों पर N तथा S ध्रुव बन जाते है। निम्न में से कौन-सा सत्य प्रकथन है?
(A) परिनालिका के भीतर क्षेत्र रेखाएँ वक्र रेखाओं के रूप में होती हैं।      
(B) परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता केंद्र की अपेक्षा सिरों पर अधिक होती है।      
(C) परिनालिका तथा छड़ चुंबक दोनों के चारों ओर के चुंबकीय क्षेत्र के पैटर्न एक-दूसरे से भिन्न होते हैं।
(D) नर्म लोहे के टुकड़े को परिनालिका के भीतर रखकर उसे चुंबकित किया जा सकता है।

19. किसी लंबी सीधी धारावाही परिनालिका में विद्युतरोधी तार के फेरों की संख्या बढ़ाने पर उसका चुंबकत्व किस प्रकार प्रभावित होता है ?
(A) बढ़ जाता है                
(B) घट जाता है      
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ता      
(D) पहले घटता है और फिर बढ़ता है

20. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र –
(A) शून्य होता है।      
(B) इसके सिरे की की ओर जाने पर घटता है।      
(C) इसके सिरे की की ओर जाने पर बढ़ता है।      
(D) सभी बिंदुओं पर समान होता है।

21. विद्युत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है
(A) इस्पात                
(B) पीतल    
(C) नरम लोहा           
(D) इनमें से कोई नहीं

22. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिन्ह नहीं होता है ?
(A) वोल्टमीटर में            
(B) एमीटर में      
(C) विद्युत सेल में           
(D) कुंडली में

23. चुंबकीय क्षेत्र के कारण धारावाही चालक पर लगे बल की दिशा का निर्धारण किस नियम से होता है ?
(A) दक्षिण-हस्त अँगुष्ठ नियम         
(B) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम      
(C) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम   
(D) इनमें से कोई नहीं

24. फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम के अनुसार बायें हाथ की कौन-सी अँगुली धारावाही चालक पर लगे बल की दिशा को व्यक्त करती है ?
(A) तर्जनी      
(B) मध्यमा      
(C) अँगूठा      
(D) अनामिका

25. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ?
(A) दक्षिण की ओर            
(B) पूर्व की ओर      
(C) अधेमुखी                  
(D) उपरिमुखी

26. किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण किसी चुबंकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है ?
(A) द्रव्यमान     
(B) चाल    
(C) वेग     
(D) इनमें से कोई नहीं

27. फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त नियम और फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम, इन दोनों नियमों में तर्जनी अँगुली किसकी दिशा बताता है?
(A) धारावाही चालक में प्रवाहित धारा     
(B) चुंबकीय क्षेत्र      
(C) धारावाही चालक पर लगे बल         
(D) प्रेरित विद्युत धारा

28. फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम में बायें हाथ का अँगूठा किसकी दिशा व्यक्त करता है?
(A) धारावाही चालक में प्रवाहित धारा     
(B) चुंबकीय क्षेत्र      
(C) धारावाही चालक पर लगे बल        
(D) प्रेरित विद्युत धारा

29. मानव शरीर के किन दो मुख्य अंगों में चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना महत्वपूर्ण है ?
(A) फेफड़े और हृदय         
(B) फेफड़े और यकृत      
(C) हृदय और मस्तिष्क       
(D) यकृत और मस्तिष्क

30. किस विशेष तकनीक के उपयोग द्वारा शरीर के भीतर चुंबकीय क्षेत्र के आधार पर शरीर के विभिन्न भागों का प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जाता है ?
(A) अल्ट्रासाउंड           
(B) MRI      
(C) X-Ray              
(D) इनमें से कोई नहीं

31. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है ?
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में      
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में      
(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में      
(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

32. विद्युत मोटर का सिद्धांत आधारित है ?
(A) विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव पर    
(B) वैद्युत चुंबकीय प्रेरण पर      
(C) विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर       
(D) इनमें से कोई नहीं

33. विद्युत मोटर के आर्मेचर के घूमने की दिशा का निर्धारण किस नियम से होता है?
(A) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम      
(B) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम      
(C) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम      
(D) इनमें से कोई नहीं

34. विभक्त वलय प्रयुक्त होता है ?
(A) गैल्वेनोमीटर में         
(B) D.C. मोटर में      
(C) सूक्ष्मदर्शी में           
(D) इनमें से कोई नहीं

35. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तक का कार्य करता है ?
(A) विद्युत मोटर          
(B) गैल्वेनोमीटर      
(C) वोल्टमीटर            
(D) विद्युत जनित्र

36. व्यापारिक विद्युत मोटरों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग नहीं किया जाता है ?
(A) आर्मेचर को घूर्णित करने के लिए विद्युत चुंबक      
(B) विद्युतवाही कुंडली में चालक तार के फेरों की प्रभावी अधिक संख्या      
(C) आर्मेचर को घूर्णित करने के लिए स्थायी चुंबक      
(D) कुंडली को लपेटने के लिए नर्म लोहा या क्रोड

37. वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की खोज किसने किया था ?
(A) फैराडे ने     
(B) ऐम्पियर ने     
(C) बोर ने    
(D) ऑर्स्टड ने

38. किसी विद्युत-परिपथ में विद्युत-धारा का संसूचन करने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(A) ऐमीटर     
(B) वोल्टमीटर    
(C) गैल्वेनोमीटर   
(D) रिओस्टेट

39. वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना –
(A) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।      
(B) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।      
(C) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।      
(D) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।

40. कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा का निर्धारण किस नियम से होता है ?
(A) दक्षिण-हस्त अँगुष्ठ नियम        
(B) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम      
(C) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम 
(D) इनमें से कोई नहीं

41. फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त नियम के अनुसार दायें हाथ की कौन-सी अँगुली प्रेरित विद्युत धारा की दिशा को व्यक्त करती है?
(A) तर्जनी      
(B) मध्यमा      
(C) अँगूठा      
(D) अनामिका

42. कागज के तल में स्थित किसी क्षैतिज तार में पूर्व से पश्चिम की ओर कोई नियत धारा प्रवाहित हो रही है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा उत्तर से दक्षिण की ओर उस बिंदु पर होगी जो
(A) तार के ठीक ऊपर है      
(B) तार के ठीक नीचे है      
(C) कागज के तल में तार के उत्तर में स्थित है      
(D) कागज के तल में तार के दक्षिण में स्थित है

43. फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त नियम में मध्यमा अँगुली किसकी दिशा व्यक्त करता है?
(A) प्रेरित विद्युत धारा                    
(B) चुंबकीय क्षेत्र      
(C) धारावाही चालक पर आरोपित बल   
(D) इनमें से कोई नहीं

44. फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त और वाम-हस्त नियमों में कौन-सी अँगुली चुंबकीय क्षेत्र की दिशा दर्शाती है?
(A) तर्जनी      
(B) मध्यमा      
(C) अँगूठा      
(D) अनामिका

45. ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है ?
(A) एक-चौथाई       
(B) आधा       
(C) एक       
(D) दो

46. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति है ?
(A) जनित्र      
(B) मोटर      
(C) एमीटर      
(D) गैल्वेनोमीटर

47. डायनेमो परिवर्तित करता है ?
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में      
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में      
(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में      
(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

48. विद्युत जनित्र परिवर्तित करता है
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में      
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में      
(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में      
(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

49. विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है
(A) विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव पर      
(B) वैद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना पर      
(C) विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर      
(D) इनमें से कोई नहीं

50. विद्युत जनित्र के कुंडली के घूमने की दिशा का निर्धारण किस नियम से होता है?
(A) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम         
(B) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम      
(C) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम  
(D) इनमें से कोई नहीं

51. सर्पी वलय प्रयुक्त होता है ?
(A) गैल्वेनोमीटर में           
(B) D.C. जनित्र में      
(C) A.C. जनित्र में         
(D) इनमें से कोई नहीं

52. AC जनित्र को DC जनित्र में परिवर्तित करने के लिए
(A) विभक्त वलय दिक्परिवर्तक का उपयोग किया जाता है      
(B) सर्पी वलयों एवं ब्रुशों का उपयोग किया जाता है      
(C) अधिक प्रबल चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग किया जाता है      
(D) तार के आयताकार पाश का उपयोग किया जाता है

53. किसी AC जनित्र तथा DC जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि –
(A) AC जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि DC मोटर में स्थायी चुंबक होता है।      
(B) DC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।      
(C) AC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।      
(D) AC जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि DC जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।

54. दिष्ट धारा और प्रत्यावर्ती धारा में एक मूलभूत अंतर यह है कि –
(A) दिष्ट धारा सदैव एक ही दिशा में प्रवाहित होती है, जबकि प्रत्यावर्ती धारा एक निश्चित समय अंतराल पर अपनी दिशा बदलती रहती है।      
(B) दिष्ट धारा की वोल्टता प्रत्यावर्ती धारा की अपेक्षा अधिक होती है।      
(C) दिष्ट धारा के द्वारा बिना ऊर्जा क्षय के बहुत दूर तक विद्युत शक्ति प्रेषित किया जा सकता है।      
(D) इनमें से कोई नहीं

55. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है वह है
(A) 220 V दिष्ट धारा           
(B) 12 V दिष्ट धारा      
(C) 220 V प्रत्यावर्ती धारा     
(D) 12 V प्रत्यावर्ती धारा

56. घरेलू परिपथ में मुख्य रूप से किसकी आपूर्ति होती है ?
(A) प्रत्यावर्ती धारा की         
(B) चर दिष्ट धारा की      
(C) दिष्ट धारा की               
(D) इनमें से कोई नहीं

57. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की आवृत्ति है
(A) 80 Hz     
(B) 70 Hz     
(C) 60 Hz     
(D) 50 Hz

58. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा कितने समय के पश्चात् अपनी दिशा उत्क्रमित करती है?
(A) 100 s      
(B) 1/100 s      
(C) 50 s     
(D) 1/50 s

59. निम्नलिखित में असत्य प्रकथन का चयन कीजिए
(A) प्रेरित धारा की दिशा जानने के लिए फ्लेमिंग दक्षिण हस्त नियम एक सरल नियम है      
(B) धारावाही चालक के चुंबकीय क्षेत्र की दिशा जानने के लिए दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम उपयोग किया जाता है      
(C) दिष्ट धारा सदैव एक ही दिशा में प्रवाहित होती है, जबकि प्रत्यावर्ती धारा की दिशा आवर्ती रूप से उत्क्रमित होती है
(D) भारत में प्रत्यावर्ती धारा में प्रत्येक 1/50 सेकंड के पश्चात दिशा परिवर्तन होता है

60. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है
(A) लाल        
(B) हरा        
(C) काला        
(D) पीला

61. घरेलू विद्युत परिपथ में विद्युतन्मय तार का रंग होता है
(A) लाल        
(B) हरा        
(C) काला        
(D) पीला

62. भू-संपर्कित तार पर किस रंग का विद्युतरोधी आवरण होता है?
(A) लाल        
(B) हरा        
(C) काला        
(D) पीला

63. स्विच लगाये जाते हैं –
(A) भू-योजित तार में         
(B) ठंडे तार में      
(C) गर्म तार में               
(D) इनमें से सभी

64. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान –
(A) बहुत कम हो जाता है।         
(B) परिवर्तित नहीं होता।      
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।    
(D) निरंतर परिवर्तित होता है।

65. लघुपथन के समय परिपथ का प्रतिरोध
(A) परिवर्तित नहीं होता है        
(B) बहुत कम हो जाता है      
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है     
(D) इनमें से कोई नहीं

66. घरेलू साधित्रों को लघुपथन अथवा अतिभारण से बचाने के लिए उपयोग किया जाने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय क्या है?
(A) भूसंपर्कण      
(B) फ्यूज का उपयोग      
(C) स्टैबिलाइजर (Stabilizer) का उपयोग      
(D) विद्युत मीटरों का उपयोग

67. घरेलू वैद्युत परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति होती है
(A) 50 Hz    
(B) 60 Hz    
(C) 100 Hz    
(D) 220 Hz

SUBJECTIVE ANSWER QUESTIONS

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top