Bihar Board Class 10th Physics : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Physics : प्रकाश का अपवर्तन (Refraction of light) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।
MCQ QUESTIONS
1. प्रकाश किरणों के एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में जाने पर मुड़ने की घटना कहलाती है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) आपतन
2. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
3. यदि i आपतन-कोण और r अपवर्तन-कोण हो, तो अपवर्तन के नियम से निर्धारित होता है ?
(A) sin i / sin r = एक नियतांक
(B) sin r / sin i = एक नियतांक
(C) sin i / r = एक नियतांक
(D) sin r / i = एक नियतांक
4. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है ?
(A) 3 × 105 m/s
(B) 3 × 105 km/s
(C) 3 × 108 km/s
(D) 0.3 × 108 m/s
5. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में
(A) भिन्न-भिन्न होती है
(B) समान होती है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
6. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा …… होती है।
(A) कम
(B) ज्यादा
(C) समान
(D) इनमें से कोई नहीं
7. इनमें से किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होती है ?
(A) हीरा
(B) जल
(C) वायु
(D) शीशा
8. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं होता है ?
(A) काँच
(B) जल
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
9. कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. किस लेंस को अभिसारी लेंस भी कहते है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
11. शब्दकोष के छोटे-छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए कौन-सा लेंस उपयुक्त होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
12. यदि प्रकाश किसी एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है, तो दूसरे माध्यम का पहले माध्यम के सापेक्ष अपवर्तनांक n21 =
13. उत्तल लेंस होता है ?
(A) अपसारी
(B) अभिसारी
(C) अपसारी एवं अभिसारी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
14. एक उत्तल लेंस होता है ?
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
15. एक अवतल लेंस होता है ?
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
16. लेंस में मुख्य फोकसों की संख्या होती है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
17. इनमें से किस पदार्थ को लेंस की तरह प्रयुक्त नहीं कर सकते हैं?
(A) जल
(B) काँच की सिल्ली
(C) पीतल
(D) इनमें से कोई नहीं
18. किसी माध्यम का अपवर्तनांक (n) होता है ?
(A) sin i + sin r
(B) sin r / sin i
(C) sin i × sin r
(D) sin i / sin r
19. अवतल लेंस होता है ?
(A) अपसारी
(B) अभिसारी
(C) अपसारी एवं अभिसारी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
20. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) वर्ण-विक्षेपण
21. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?
(A) जल
(B) बेंजीन
(C) हवा
(D) हीरा
22. प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
23. प्रकाशतः सघन माध्यम होता है ?
(A) अधिक अपवर्तनांक वाला
(B) कम अपवर्तनांक वाला
(C) जिसमें प्रकाश की चाल अधिक हो
(D) इनमें से कोई नहीं
24. प्रकाशतः विरल माध्यम होता है ?
(A) अधिक अपवर्तनांक वाला
(B) कम अपवर्तनांक वाला
(C) जिसमें प्रकाश की चाल अधिक हो
(D) इनमें से कोई नहीं
25. प्रकाशतः विरल माध्यम में प्रकाश की चाल प्रकाशतः सघन माध्यम की अपेक्षा
(A) कम होती है
(B) अधिक होती है
(C) समान होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
26. प्रकाशतः सघन माध्यम में प्रकाश की चाल प्रकाशतः विरल माध्यम की अपेक्षा
(A) कम होती है
(B) अधिक होती है
(C) समान होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
27. किसी माध्यम का अपवर्तनांक उस माध्यम में प्रकाश की चाल के
(A) समानुपाती होता है
(B) अनुक्रमानुपाती होता है
(C) व्युत्क्रमानुपाती होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
28. प्रकाशतः सघन माध्यम से प्रकाशतः विरल माध्यम में तिरछी प्रवेश करने वाली किरण अभिलंब से किस प्रकार विचलित होती है?
(A) अभिलंब की ओर मुड़ जाती है
(B) अभिलंब से दूर हट जाती है
(C) अभिलंब के साथ संपाती हो जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं
29. जब प्रकाश-किरण प्रकाशतः विरल माध्यम से प्रकाशतः सघन माध्यम में तिरछी प्रवेश करती है, तो वह
(A) अभिलंब की ओर मुड़ जाती है
(B) अभिलंब से दूर हट जाती है
(C) सीधी निकल जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं
30. पानी से भरे बर्तन में तिरछी रखी छड़ी के मुड़ी हुई दिखाई देने का कारण है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) वर्ण-विक्षेपण
31. जब कोई मोटा काँच का स्लैब किसी मुद्रित सामग्री पर रखा जाता है तो काँच के स्लैब के ऊपर से देखने पर अक्षर उठे हुए प्रतीत होते हैं। इसका कारण है ?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण
32. आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
(A) दर्पण और लेंस दोनों द्वारा वस्तु के तरफ
(B) दर्पण और लेंस दोनों द्वारा वस्तु के विपरीत ओर
(C) दर्पण द्वारा वस्तु के तरफ और लेंस द्वारा वस्तु के विपरीत ओर
(D) लेंस द्वारा वस्तु के तरफ और दर्पण द्वारा वस्तु के विपरीत ओर
33. वास्तविक प्रतिबिंब बनता है ?
(A) दर्पण और लेंस दोनों द्वारा वस्तु के तरफ
(B) दर्पण और लेंस दोनों द्वारा वस्तु के विपरीत ओर
(C) दर्पण द्वारा वस्तु के तरफ और लेंस द्वारा वस्तु के विपरीत ओर
(D) लेंस द्वारा वस्तु के तरफ और दर्पण द्वारा वस्तु के विपरीत ओर
34. लेंस, जिसमें बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ठ हो, कहलाता है
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) गोलीय लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
35. लेंस, जो अंदर की ओर वक्रीत दो गोलीय पृष्ठों से घिरा होता है, कहलाता है ?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) गोलीय लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
36. लेंस के दोनों वक्रता केन्द्रों से गुजरने वाली काल्पनिक रेखा कहलाती है ?
(A) प्रकाशिक केन्द्र
(B) वक्रता-त्रिज्या
(C) द्वारक
(D) प्रधान-अक्ष
37. गोलीय लेंस की वृत्ताकार रूप-रेखा का प्रभावी व्यास कहलाता है
(A) प्रकाशिक केन्द्र
(B) वक्रता-त्रिज्या
(C) द्वारक
(D) प्रधान-अक्ष
38. किस बिंदु से होकर जाने वाली प्रकाश-किरणें लेंस से अपवर्तन के बाद बिना विचलन के सीधे निकल जाती है?
(A) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र
(B) लेंस के मुख्य फोकस
(C) लेंस के वक्रता-केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
39. उत्तल लेंस की फोकस दूरी होती है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
40. अवतल लेंस की फोकस दूरी होती है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
41. लेंस की मोटाई बढ़ने पर उसकी फोकस-दूरी
(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) बराबर रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
42. उत्तल लेंस किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनाता है ?
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
43. किसी वस्तु का अवतल लेंस द्वारा प्राप्त प्रतिबिंब होता है
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
44. एक लेंस के सामने किसी वस्तु को रखने पर हमेशा वस्तु से छोटा आकार का प्रतिबिंब प्राप्त होता है। यह लेंस हो सकता है
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) समतलोत्तल लेंस
45. किसी बिंब का वास्तविक एवं समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें?
(A) लेंस के प्रकाशिक-केन्द्र और मुख्य फोकस के बीच
(B) लेंस के मुख्य फोकस पर
(C) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
(D) अनंत पर
46. किसी बिंब का काल्पनिक प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें?
(A) लेंस के प्रकाशिक-केन्द्र और मुख्य फोकस के बीच
(B) लेंस के मुख्य फोकस पर
(C) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
(D) अनंत पर
47. किसी गोलीय दर्पण और किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरी -15 cm हैं। दर्पण तथा लेंस संभवतः है ?
(A) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
(B) दोनों अवतल
(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(D) दोनों उत्तल
48. लेंस के लिए नई कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार किस बिंदु को मूल बिंदु माना जाता है?
(A) लेंस के द्वारक
(B) लेंस के मुख्य फोकस
(C) लेंस के वक्रता-केन्द्र
(D) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र
49. किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) समतलोत्तल लेंस
50. किस लेंस की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) समतलोत्तल लेंस
51. किसी शब्दकोष के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा लेंस सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A) 50 cm फोकस-दूरी का अवतल लेंस
(B) 50 cm फोकस-दूरी का उत्तल लेंस
(C) 5 cm फोकस-दूरी का अवतल लेंस
(D) 5 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस
52. इनमें से कौन-सा लेंस सूत्र है?
(A) 1/f=1/v+1/u
(B) 1/f=1/v-1/u
(C) 1/f=1/u-1/v
(D) 1/f=1/((v+u))
53. लेंस का आवर्धन (m) होता है ?
(A) u/v
(B) v/u
(C) -u/v
(D) u+v
54. लेंस के आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?
(A) m
(B) cm
(C) m²
(D) मात्रक रहित
55. किस लेंस की क्षमता ऋणात्मक होती है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) समतलोत्तल लेंस
56. किसी लेंस की क्षमता उसके फोकस दूरी के
(A) समानुपाती होता है
(B) अनुक्रमानुपाती होता है
(C) व्युत्क्रमानुपाती होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
57. किस लेंस की क्षमता धनात्मक होती है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) समतलोत्तल लेंस
58. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 40 cm है तो इसकी क्षमता क्या होगी ?
(A) +4D
(B) +2.5D
(C) -4D
(D) –2.5D
59. एक लेंस की क्षमता 2D है, इसकी फोकस दूरी होगी
(A) 0.5 m
(B) 0.5 cm
(C) – 0.5 m
(D) – 0.5 cm
60. पानी से भरी बाल्टी का तल ऊपर उठा हुआ प्रतीत होने का कारण है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) वर्ण-विक्षेपण
61. किसी लेंस की फोकस दूरी f और उसकी क्षमता P के बीच संबंध होता है ?
(A) P=1/f
(B) P=2/f
(C) P=2f
(D) P=f/2
62. किस बिंदु को लेंस का केन्द्रीय बिंदु कहा जाता है ?
(A) लेंस का प्रकाशिक केन्द्र
(B) लेंस का मुख्य फोकस
(C) लेंस का वक्रता-केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
63. लेंस की क्षमता का SI मात्रक है ?
(A) cm
(B) m
(C) m-1
(D) डाइऑप्टर
64. घड़ीसाज घड़ी के छोटे-छोटे पुर्जे देखने के लिए किसका उपयोग करते हैं ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल लेंस
65. विशालक शीशा (मैग्नीफाइंग ग्लास) के रूप में प्रयुक्त होता है
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल लेंस
66. आभासी प्रतिबिंब होता है
(A) हमेशा सीधा
(B) हमेशा उल्टा
(C) कभी सीधा कभी उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
67. निम्नलिखित में से कौन उस पर किसी बिंदु-स्त्रोत से आपतित प्रकाश-किरणों का समांतर किरण-पुंज बना सकते है ?
(A) अवतल दर्पण और उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण और उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस और उत्तल दर्पण
(D) एक-दूसरे से 90° पर रखे दो अवतल दर्पण
68. 0.25 m फोकस दूरी वाले लेंस के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
(A) यह एक अवतल लेंस है जिसकी क्षमता + 4 डाइऑप्टर है
(B) यह एक अवतल लेंस है जिसकी क्षमता – 4 डाइऑप्टर है
(C) यह एक उत्तल लेंस है जिसकी क्षमता + 4 डाइऑप्टर है
(D) यह एक उत्तल लेंस है जिसकी क्षमता – 4 डाइऑप्टर है
69. इनमें से कौन अनंत पर स्थित किसी बिंब का अत्यधिक छोटा प्रतिबिंब बनाता है?
(A) केवल अवतल दर्पण
(B) केवल उत्तल लेंस
(C) अवतल दर्पण और उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण, उत्तल दर्पण, उत्तल लेंस और अवतल लेंस
70. स्नेल का नियम है ?
(A) sin i / sin r = एक नियतांक
(B) sin r / sin i = एक नियतांक
(C) sin i / r = एक नियतांक
(D) sin r / i = एक नियतांक
71. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल लेंस
72. काँच की अवतल लेंस की वायु में शक्ति होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) कभी-कभी धनात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
73. उत्तल लेंस द्वारा आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब तब बनता है, जब वस्तु रहती है ?
(A) फोकस पर
(B) अनंत पर
(C) फोकस और लेंस के बीच
(D) फोकस-दूरी और दुगुनी फोकस दूरी के बीच
74. निम्नलिखित में से किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब कौन बना सकता है?
(A) काँच की पट्टिका
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
75. किसी बिन्दु-वस्तु से निकलकर किरणें किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस बिंदु पर मिलती है, उसे कहते है ?
(A) वक्रता केन्द्र
(B) फोकस
(C) प्रकाश केन्द्र
(D) प्रतिबिंब बिन्दु
SUBJECTIVE ANSWER QUESTIONS
Q) अवतल लेंस (Concave lens) के उपयोग को लिखें।
उत्तर — अवतल लेंस के निम्नलिखित उपयोग है —
1. अवतल लेंस का उपयोग प्रकाश पुंज को अपसरित (Diverge) करने के लिए किया जाता है।
2. नेत्र से निकट-दृष्टि (Myopia) को सुधारने में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है।
3. दुरबीन में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है।
Q) उत्तल लेंस (Convex lens) के उपयोग को लिखें।
उत्तर — उत्तल लेंस के निम्नलिखित उपयोग है —
1. नेत्र से दूर-दृष्टि (Farsightedness) को सुधारने में उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है।
2. छपाई के छोटे-छोटे अक्षरों को पढ़ने में उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है।
3. कैमरा (Cameras) में उत्तल लेंस का उपयोग होता है।
4. सूक्ष्मदर्शी (Microscope) और आवर्धक लेंसों में उत्तल लेंस का उपयोग होता है।
5. मानव नेत्र (Human eyes) में भी उत्तल लेंस लगा होता है।
– : समाप्त : –
