Bihar Board Class 10th Physics : प्रकाश का परावर्तन (Reflection of light)

Bihar Board Class 10th Physics : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Physics : प्रकाश का परावर्तन (Reflection of light) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।

MCQ QUESTIONS

1. प्रकाश-किरणें गमन करता है ?
(A) सरल रेखा में             
(B) वक्र रेखा में      
(C) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा में       
(D) इनसे कोई नहीं

2. इनमें से कौन-सा एक पारदर्शी पदार्थ है ?
(A) कागज़        
(B) दर्पण        
(C) काँच        
(D) दूध

3. इनमें से कौन प्रदीप्त वस्तु नहीं है ?
(A) सूर्य      
(B) चंद्रमा      
(C) तारे       
(D) जलती मोमबत्ती

4. पृथ्वीवासियों के लिए प्रकाश का सबसे बड़ा स्रोत क्या है ?
(A) बिजली का बल्ब     
(B) सूर्य      
(C) चंद्रमा    
(D) मोमबत्ती

5. प्रकाश किरण-पुंज कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) एक          
(B) दो          
(C) तीन         
(D) चार

6. इनमें से कौन पारभासी पदार्थ है ?
(A) हवा       
(B) तैलीय कागज     
(C) लेंस       
(D) दर्पण

7. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(A) एक         
(B) दो            
(C) तीन           
(D) चार

8. यदि आपतन-कोण i और परावर्तन-कोण r हो, तो इनमें से कौन-सा सत्य है ?
(A) i = r     
(B) i < r     
(C) i > r    
(D) इनमें से कोई नहीं

9. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता हैं ?
(A) आपतन-कोण = परावर्तन-कोण
(B) आपतन-कोण = अपवर्तन-कोण
(C) आपतन-कोण = विचलन-कोण
(D) परावर्तन-कोण = अपवर्तन-कोण

10. प्रतिबिंब कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) एक          
(B) दो           
(C) तीन          
(D) चार

11. किस प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है ?
(A) वास्तविक               
(B) आभासी
(C) वास्तविक और आभासी दोनों       
(D) इनमें से कोई नहीं

12. कौन-सा प्रतिबिंब दर्पण के पीछे बनता है ?
(A) वास्तविक           
(B) आभासी
(C) वास्तविक और आभासी दोनों  
(D) इनमें से कोई नहीं

13. गोलाय दर्पण कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) एक           
(B) दो           
(C) तीन          
(D) चार

14. समतल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब की प्रकृति होती है ?
(A) वास्तविक और उलटा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और सीधा परंतु पार्श्विक रूप से उलटा

15. समतल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आकार बिंब के आकार की अपेक्षा
(A) बड़ा होता है।            
(B) छोटा होता है।
(C) बराबर होता है।     
(D)इनमें से कोई नहीं

16. वह दर्पण जिसका परावर्तक सतह बाहर की ओर वक्रित रहता है, वह …… होता है।
(A) समतल दर्पण        
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण        
(D) इनमें से कोई नहीं

17. वह दर्पण जिसका परावर्तक सतह अंदर (वक्रता केन्द्र) की ओर वक्रित रहता है, वह …… होता है।
(A) समतल दर्पण        
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण          
(D) इनमें से कोई नहीं

18. समतल दर्पण द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता है?
(A) वास्तविक              
(B) काल्पनिक
(C) वास्तविक और काल्पनिक दोनों    
(D) इनमें से कोई नहीं

19. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का प्रभावी व्यास कहलाता है?
(A) मुख्य फोकस      
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष    
(D) दर्पण का द्वारक

20. किस दर्पण का फोकस काल्पनिक होता है?
(A) समतल दर्पण                 
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण                   
(D) इनमें से कोई नहीं

21. अवतल दर्पण पर किस बिंदु की दिशा में आपतित प्रकाश-किरणें बिना विचलित हुए परावर्तित होती है?
(A) ध्रुव       
(B) फोकस       
(C) वक्रता-केन्द्र       
(D) द्वारक

22. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ का मध्य-बिंदु कहलाता है?
(A) ध्रुव       
(B) फोकस       
(C) वक्रता-केन्द्र       
(D) द्वारक

23. गोलीय दर्पण के ध्रुव से उसके वक्रता केन्द्र को मिलाने वाली सरल रेखा को क्या कहते है?
(A) दर्पण का वक्रता-त्रिज्या       
(B) दर्पण का द्वारक       
(C) दर्पण का प्रधान-अक्ष       
(D) इनमें से कोई नहीं

24. कौन-सा दर्पण हमेशा वस्तु के आकार के बराबर आकार का प्रतिबिंब बनाता है?
(A) समतल दर्पण        
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण        
(D) इनमें से कोई नहीं

25. कौन-सा दर्पण हमेशा वस्तु के आकार से छोटे आकार का प्रतिबिंब बनाता है?
(A) समतल दर्पण                  
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण                   
(D) इनमें से कोई नहीं

26. दर्पण की फोकस दूरी (f) और वक्रता त्रिज्या (R) में संबंध है ?
(A) f = 2/R    
(B) f = R/2   
(C) f = 2R    
(D) f = R²

27. एक उत्तल दर्पण का वक्रता-त्रिज्या 32 cm है, तो इसकी फोकस दूरी है ?
(A) +8 cm    
(B) -8 cm     
(C) +16 cm    
(D) -16 cm

28. 20 cm वक्रता-त्रिज्या वाले अवतल दर्पण की फोकस दूरी है?
(A) +10 cm    
(B) -10 cm     
(C) +5 cm    
(D) -5 cm

29. वस्तु से बड़ा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए किस दर्पण का उपयोग करना चाहिए?
(A) समतल दर्पण     
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण          
(D) इनमें सभी

30. अवतल दर्पण किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनाता है?
(A) वास्तविक      
(B) आभासी
(C) वास्तविक और आभासी दोनों  
(D) इनमें से कोई नहीं

31. यदि किसी दर्पण की फोकस दूरी f और वक्रता-त्रिज्या R हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध सही है?
(A) R = f     
(B) R = 2f      
(C) R = 3f     
(D) R = f/2

32. गोलीय दर्पण के मुख्य अक्ष के समांतर आपतित किरण दर्पण से परावर्तन के बाद
(A) दर्पण के फोकस की दिशा में निकलती है।
(B) उसी पथ पर लौट जाती है।
(C) दर्पण के वक्रता-केन्द्र की दिशा में निकलती है।
(D) इनमें से कोई नहीं

33. गोलीय दर्पण के फोकस की दिशा में आपतित किरण दर्पण से परावर्तन के बाद
(A) दर्पण के वक्रता-केन्द्र की दिशा में निकलती है।
(B) उसी पथ पर लौट जाती है।
(C) दर्पण के मुख्य अक्ष के समांतर निकलती है।
(D) इनमें से कोई नहीं

34. गोलीय दर्पण के वक्रता-केंद्र की दिशा में आपपित किरण दर्पण से परावर्तन के बाद
(A) दर्पण के फोकस की दिशा में निकलती है।
(B) उसी पथ पर लौट जाती है।
(C) दर्पण के मुख्य अक्ष के समांतर निकलती है।
(D) इनमें से कोई नहीं

35. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है?
(A) समतल दर्पण                  
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण                    
(D) इनमें सभी

36. सौर कुकर के लिए कौन-सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A) समतल दर्पण                  
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण                    
(D) इनमें सभी

37. वाहनों में साईड मिरर या पश्च-दृश्य दर्पण के लिए किस दर्पण को प्राथमिकता दी जाती है?
(A) समतल दर्पण               
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण             
(D) इनमें सभी

38. यदि किसी बिम्ब के प्रतिबिंब का आर्वधन धनात्मक है तो उस प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी?
(A) वास्तविक और उलटा       
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और उलटा        
(D) आभासी और सीधा

39. सोलर पैनलों पर प्रकाश की अधिक मात्रा को फोकस करने के लिए किस दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(A) समतल दर्पण             
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण           
(D) इनमें सभी

40. दर्पण के आवर्धन का SI मात्रक क्या होता है?
(A) मीटर      
(B) वाट       
(C) डॉऑप्टर       
(D) मात्रकविहिन

41. हजामत के लिए (दाढ़ी बनाने के लिए) कौन-सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(A) समतल      
(B) अवतल      
(C) उत्तल     
(D) इनमें सभी

42. किसी कार के अग्रदीप (हेडलाइट) में कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है?
(A) समतल दर्पण                  
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण          
(D) इनमें सभी

43. अवतल दर्पण द्वारा वस्तु से बड़ा और आभासी प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए वस्तु को कहाँ पर रखा जाना चाहिए?
(A) दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच
(B) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
(C) दर्पण के फोकस और वक्रता-केन्द्र के बीच
(D) दर्पण के फोकस पर

44. अवतल दर्पण द्वारा वस्तु से छोटे आकार का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए वस्तु को कहाँ पर रखा जाना चाहिए?
(A) दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच
(B) दर्पण की वक्रता-त्रिज्या से अधिक दूरी पर
(C) दर्पण के फोकस और वक्रता-केन्द्र के बीच
(D) दर्पण के फोकस पर

45. अवतल दर्पण द्वारा वास्तविक, उलटा और समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए वस्तु को कहाँ पर रखनी चाहिए?
(A) दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच
(B) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
(C) दर्पण के फोकस और वक्रता-केन्द्र के बीच
(D) दर्पण के फोकस पर

46. उत्तल दर्पण किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनाता है?
(A) वास्तविक, उलटा और बड़ा
(B) वास्तविक, उलटा और छोटा
(C) आभासी, सीधा और बड़ा
(D) आभासी, सीधा और छोटा

47. नई कार्तीय चिन्ह् परिपाटी के अनुसार वस्तु को किस तरफ रखा जाता है?
(A) दर्पण के दायीं तरफ                
(B) दर्पण के बायीं तरफ
(C) कभी दायीं तो कभी बायीं तरफ    
(D) इनमें से कोई नहीं

48. नई कार्तीय चिन्ह् परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गए बिंब (वस्तु) की बिंब-दूरी (वस्तु-दूरी) ली जाती है ?
(A) धनात्मक      
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक तो कभी ऋणात्मक 
(D) इनमें से कोई नहीं

49. नई कार्तीय चिन्ह् परिपाटी के अनुसार दर्पण के प्रधान अक्ष के ऊपर की ओर की दूरियाँ ली जाती हैं ?
(A) धनात्मक      
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक तो कभी ऋणात्मक    
(D) इनमें से कोई नहीं

50. किस दर्पण की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है ?
(A) समतल दर्पण          
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण       
(D) इनमें से कोई नहीं

51. इनमें से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(A) समतल दर्पण                  
(B) अवतल दर्पण           
(C) उत्तल दर्पण                   
(D) इनमें से कोई नहीं

52. दर्पण के लिए नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार वास्तविक प्रतिबिंब की ऊँचाई ली जाती है ?
(A) धनात्मक     
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक तो कभी ऋणात्मक    
(D) इनमें से कोई नहीं

53. इनमें से कौन दर्पण के लिए आवर्धन-सूत्र है ?
(A) m = – u/v      
(B) m = u/v
(C) m = – v/u      
(D) m = v/u

54. इनमें से कौन-सा दर्पण-सूत्र है?
(A) 1/f = 1/v + 1/u    
(B) 1/f = 1/v – 1/u           
(C) 1/f = 1/u – 1/v    
(D) 1/f = 1/(v + u)

55. कौन-सा दर्पण वास्तविक और आभासी दोनों प्रकार के प्रतिबिंब बनाता है?
(A) केवल समतल दर्पण     
(B) केवल अवतल दर्पण           
(C) केवल उत्तल दर्पण      
(D) ये सभी

56. इनमें से किस दर्पण से वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है?
(A) केवल समतल दर्पण        
(B) केवल अवतल दर्पण           
(C) केवल उत्तल दर्पण       
(D) ये सभी

57. इनमें से किस दर्पण से आभासी प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है?
(A) केवल समतल दर्पण      
(B) केवल अवतल दर्पण           
(C) केवल उत्तल दर्पण    
(D) ये सभी

58. कौन-सा दर्पण किसी वस्तु का एक सीधा और आवर्धित प्रतिबिंब बना सकता है?
(A) केवल समतल दर्पण      
(B) केवल अवतल दर्पण           
(C) केवल उत्तल दर्पण      
(D) ये सभी

59. दर्पण के लिए नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार आभासी प्रतिबिंब की ऊँचाई ली जाती है ?
(A) धनात्मक         
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक तो कभी ऋणात्मक  
(D) इनमें से कोई नहीं

60. दर्पण के लिए नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार, वास्तविक प्रतिबिंब की प्रतिबिंब दूरी ली जाती है ?
(A) धनात्मक       
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक तो कभी ऋणात्मक 
(D) इनमें से कोई नहीं

61. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार, मुख्य अक्ष के समांतर सभी दूरियाँ किस बिंदु से मापी जाती है?
(A) दर्पण के फोकस से     
(B) दर्पण की वक्रता-केन्द्र से
(C) दर्पण के ध्रुव से       
(D) इनमें से कोई नहीं

62. समतल दर्पण की फोकस-दूरी होती है ?
(A) धनात्मक   
(B) ऋणात्मक   
(C) शून्य   
(D) इनमें से कोई नहीं

63. अवतल दर्पण की फोकस-दूरी होती है ?
(A) धनात्मक     
(B) ऋणात्मक     
(C) शून्य      
(D) इनमें सभी

64. दर्पण के लिए नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार, काल्पनिक प्रतिबिंब की प्रतिबिंब दूरी ली जाती है ?
(A) धनात्मक      
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक तो कभी ऋणात्मक  
(D) इनमें से कोई नहीं

65. उत्तल दर्पण की फोकस-दूरी होती है ?
(A) धनात्मक     
(B) ऋणात्मक     
(C) शून्य      
(D) इनमें सभी

66. एक दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर वस्तु को रखने पर हमेशा सीधा प्रतिबिंब प्राप्त होता है। यह दर्पण हो सकता है ?
(A) समतल दर्पण       
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल या उत्तल दर्पण    
(D) अवतल दर्पण

67. यदि किसी बिम्ब के प्रतिबिंब का आवर्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी ?
(A) वास्तविक और उलटा       
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और उलटा      
(D) आभासी और सीधा

68. हमारे घरों में चेहरा देखने के लिए सामान्यतः प्रयोग में आने वाला दर्पण होता है ?
(A) अवतल दर्पण                 
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण       
(D) इनमें से कोई नहीं

69. एक गोलीय दर्पण की फोकस-दूरी + 30 cm है। यह दर्पण हो सकता है ?
(A) अवतल दर्पण    
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल और उत्तल दर्पण दोनों  
(D) समतल दर्पण

70. तैलीय कागज होता है ?
(A) पारदर्शी       
(B) अपारदर्शी   
(C) पारभासी  
(D) इनमें से कोई नहीं

71. निम्नलिखित में से किस स्थिति में कोई अवतल दर्पण बिंब से बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनाया सकता है?
(A) जब बिंब दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच हो
(B) जब बिंब दर्पण के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच हो
(C) जब बिंब दर्पण की वक्रता-त्रिज्या से अधिक दूरी पर हो
(D) जब बिंब दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर हो

72. 10 mm लंबी एक सुई अवतल दर्पण के सामने ऊर्ध्वाधर रखी गयी है। यह सुई का 5 mm लंबा प्रतिबिंब दर्पण से 30 cm की दूरी पर बनाता है। इस दर्पण की फोकस-दूरी क्या है?
(A) +60 cm   
(B) –60 cm   
(C) +20 cm  
(D) -20 cm

73. वाहनों में पीछे के दृश्य को देखने के लिए लगे दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन होता है ?
(A) एक से अधिक    
(B) शून्य से अधिक और एक से कम
(C) शून्य से कम     
(D) शून्य

74. किसी अवतल दर्पण पर आपतित सूर्य-किरणें दर्पण से 15 cm की दूरी पर अभिसरित होती हैं। इस दर्पण के सामने किसी बिंब को कहाँ रखा जाए कि इसके बराबर आकार का प्रतिबिंब प्राप्त हो ?
(A) दर्पण से 15 cm की दूरी पर
(B) दर्पण से 30 cm की दूरी पर
(C) दर्पण से 15 cm और 30 cm की दूरी के बीच
(D) दर्पण से 30 cm से अधिक दूरी पर

75. निम्नलिखित में से किस दर्पण के द्वारा निश्चित रूप से किसी दूरस्थ ऊँचे भवन का प्रतिबिंब देखा जा सकता है ?
(A) केवल समतल दर्पण द्वारा    
(B) केवल अवतल दर्पण द्वारा
(C) केवल उत्तल दर्पण द्वारा     
(D) उपरोक्त सभी दर्पणों के द्वारा

76. टॉचों, सर्चलाइटों और वाहनों के हेडलाइटों में बल्ब कहाँ पर लगा होता है ?
(A) प्रकाश परावर्तक के ध्रुव और फोकस के बीच
(B) प्रकाश परावर्तक के फोकस पर
(C) प्रकाश परावर्तक के फोकस और वक्रता-केंद्र के बीच
(D) प्रकाश परावर्तक के वक्रता-केंद्र पर

77. परावर्तन के नियम लागू होते हैं ?
(A) केवल समतल दर्पण पर    
(B) केवल अवतल दर्पण पर
(C) केवल उत्तल दर्पण पर      
(D) सभी प्रकार के दर्पणों पर

78. कोई बच्चा एक जादुई दर्पण के सामने खड़ा होकर अपना प्रतिबिंब देखता है। वह देखता है कि उसके प्रतिबिंब में उसका सिर बड़ा, शरीर का मध्य भाग बराबर आकार का और पैर छोटे दिखते है। इस जादुई दर्पण में शीर्ष से दर्पणों के संयोजन का क्रम क्या है ?
(A) समतल, अवतल, उत्तल      
(B) समतल, उत्तल, अवतल
(C) अवतल, समतल, उत्तल     
(D) उत्तल, अवतल, समतल

79. किसी अवतल दर्पण से 5 cm की दूरी पर रखी वस्तु का बिंब अवतल दर्पण के भीतर बनता है। दर्पण की फोकस दूरी है ?
(A) 5 cm          
(B) 5 cm से अधिक
(C) 5 cm कम                   
(D) इनमें से कोई नहीं

80. वास्तविक प्रतिबिंब होता है ?
(A) हमेशा सीधा     
(B) हमेशा उलटा
(C) कभी सीधा कभी उलटा    
(D) इनमें से कोई नहीं

SUBJECTIVE ANSWER QUESTIONS

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top