Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 12 “औपनिवेशिक शहर (नगरीकरण, नगर-योजना, स्थापत्य)” का One liner Objective Questions
- मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई तीनों शहर मूलतः कैसे थे ? उत्तर — मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गाँव
- कंपनी के एजेंट कब मद्रास में बस गए थे ? उत्तर — 1639 में
- कंपनी के एजेंट कब कलकत्ता में बस गए थे ? उत्तर — 1690 में
- कंपनी ने बम्बई को किससे प्राप्त किया था ? उत्तर — 1661 में ब्रिटेन के राजा चार्ल्स द्वितीय से
- ब्रिटेन के राजा चार्ल्स द्वितीय ने बम्बई कैसे प्राप्त किया था ? उत्तर — पुर्तगाल के शासक से अपनी पत्नी के दहेज के रूप में
- फोर्ट सेंट जॉर्ज (सेंट जॉर्ज किला) कहाँ थे ? उत्तर — मद्रास में
- फोर्ट विलियम कहाँ थे ? उत्तर — कलकत्ता में
- बम्बई के फोर्ट एरिया किसके लिए जाने जाते थे ? उत्तर — ब्रिटिश आबादी के रूप में
- क़स्बों में कौन लोग रहते थे ? उत्तर — शिल्पकार, व्यापारी, प्रशासक तथा शासक
- सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दियों में किनके द्वारा बनाए गए आगरा, दिल्ली और लाहौर शहर जनसंख्या के केन्द्रीकरण, अपने विशाल भवनों तथा अपनी शाही शोभा व समृद्धि के लिए प्रसिद्ध थे ? उत्तर — मुगलों द्वारा
- आगरा, दिल्ली और लाहौर किसके महत्वपूर्ण केन्द्र थे ? उत्तर — शाही प्रशासन और सत्ता के
- शाहजहाँनाबाद को बसाया था ? उत्तर — शाहजहाँ ने (आज पुरानी दिल्ली के नाम से जाना जाता है)
- नगरों के भीतर स्थित होती थी ? उत्तर — उद्यान, मस्जिदें, मंदिर, मकबरे, महाविद्यालय, बाजार तथा कारवाँ सराय
- दक्षिण भारत के नगरों जैसे मदुरई और काँचीपुरम् में मुख्य केंद्र होता था ? उत्तर — मंदिर (व्यापारिक केन्द्र भी)
- सामान्यतः धार्मिक संस्थानों का सबसे ऊँचा प्राधिकारी और मुख्य संरक्षक होता था ? उत्तर — शासक
- मध्यकालीन उत्तर भारत के नगर में आंतरिक मामलों पर नजर रखना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना किसका कार्य होता था ? उत्तर — कोतवाल
- 1857 के विद्रोह से पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ करते थे ? उत्तर — जवाहरलाल नेहरू के दादा गंगाधर नेहरु
- मिर्जा गालिब था ? उत्तर — एक प्रसिद्ध शायर
- पुर्तगालियों ने पंजी पर अधिकार कब किया था ? उत्तर — 1510 में
- डचों ने मछलीपट्नम को कब अपना आधार स्थापित किया था ? उत्तर — 1605 में
- 1673 में पांडिचेरी पर किसने अधिकार किया था ? उत्तर — फ्रांसीसियों ने
- प्लासी का युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 1757
- कस्बा क्या है ? उत्तर — ग्रामीण अंचल में एक छोटे नगर को कस्बा माना जाता है जो अधिकांशतः स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति का केन्द्र होता है।
- गंज क्या है? उत्तर — एक छोटे स्थायी बाजार को गंज कहा जाता है।
- सरकार का मानना था कि किसी जगह की बनावट और भूदृश्य को समझने के लिए ज़रूरी होते हैं ? उत्तर — नक्शे
- शहरों के मानचित्रों के निर्माण के लिए भारत सर्वेक्षण (सर्वे ऑफ़ इंडिया) का गठन कब किया गया था ? उत्तर — 1878 में
- आंशिक लोक-प्रतिनिधित्व से लैस नगर निगम जैसे संस्थानों का उद्देश्य क्या था ? उत्तर — शहरों में जलापूर्ति, निकासी, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य व्यवस्था जैसी अत्यावश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराना
- अखिल भारतीय जनगणना का पहला प्रयास कब किया गया था ? उत्तर — 1872 में (लॉर्ड मेयो के शासनकाल में)
- औपनिवेशिक काल में प्रथम वैज्ञानिक जनगणना 1881 में किस गवर्नर जनरल के काल में करवाया गया था ? उत्तर — लॉर्ड रिपन
- भारत में किस वर्ष के उपरांत दशकीय जनगणना शुरू हुई थी ? उत्तर — 1881
- भारत में रेलवे की शुरूआत कब हुई थी ? उत्तर — 1853 में
- जमालपुर, वॉल्टेयर और बरेली जैसे रेलवे नगर अस्तित्व में कब आए थे ? उत्तर — रेलवे नेटवर्क के विस्तार के बाद
- 1900 से 1940 के बीच शहरी आबादी 10 प्रतिशत से बढ़कर कितनी हो गई थी ? उत्तर — लगभग 13 प्रतिशत
- यूरोपीयों और भारतीयों के लिए शुरू से ही अलग क्वार्टर बनाए गये थे जिसे किस नाम से उद्धत किया जाता था ? उत्तर — व्हाइट टाउन (गोरा शहर) और ब्लैक टाउन (काला शहर)
- भारतीय व्यापारियों और उद्यमियों ने बम्बई में सूती कपड़ा मिलें लगाईं थी ? उत्तर — 1850 के दशक के बाद
- केवल दो “औद्योगिक शहर” थे ? उत्तर — कानपुर (चमड़े की चीजें, ऊनी और सूती कपड़े) और जमशेदपुर (स्टील उत्पादन)
- भारत कभी भी एक आधुनिक औद्योगिक देश क्यों नहीं बन पाया ? उत्तर — पक्षपातपूर्ण औपनिवेशिक नीतियों के कारण
- राइटर्स बिल्डिंग नामक दफ़्तर कहाँ स्थित था ? उत्तर — कलकत्ता में (यहाँ राइटर्स का आशय क्लर्कों से था)
- 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने देशियों (Natives) के ख़तरे से दूर, ज्यादा सुरक्षित व पृथक बस्तियों का निर्माण किया जिसे क्या कहा गया था ? उत्तर — सिविल लाइन्स (सिविल लाइन्स में केवल गोरों को बसाया गया)
- छावनियों में किसके अंतर्गत भारतीय सैनिक तैनात किए जाते थे ? उत्तर — यूरोपीय कमान के
- औपनिवेशिक अफसरों को स्वच्छता व सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए ज़्यादा कड़े कदम उठाने की जरूरत कब महसूस हुई थी ? उत्तर — हैजा (1817) और प्लेग (1896) जैसी महामारियों के फैलने पर
- हिल स्टेशनों की स्थापना और बसावट का संबंध सबसे पहले किससे था ? उत्तर — ब्रिटिश सेना की जरूरतों से (फौजियों को ठहराने, सरहद की चौकसी करने और दुश्मन के खिलाफ हमला बोलने के लिए महत्वपूर्ण स्थान)
- हिल स्टेशन के उदाहरण है ? उत्तर — सिमला, मनाली, माउंट आबू, दार्जीलिंग
- सिमला (वर्तमान शिमला) की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर — गुरखा युद्ध (1815-16) के दौरान
- दार्जीलिंग को 1835 में अंग्रेजों ने किससे छीना था ? उत्तर — सिक्किम के राजाओं से
- हिल स्टेशनों की जलवायु किससे मिलती-जुलती थी ? उत्तर — यूरोप की ठंडी जलवायु से
- 1864 में वायसराय जॉन लॉरेंस ने अधिकृत रूप से अपनी काउंसिल कहाँ स्थानांतरित कर दी थी ? उत्तर — शिमला
- हिल स्टेशन के पास के इलाकों में किसकी स्थापना की गई थी ? उत्तर — चाय और कॉफ़ी बगानों की
- सर जॉन मार्शल का आवास था ? उत्तर — शिमला में
- कंपनी ने अपनी व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र सबसे पहले किसको बनाया था ? उत्तर — सूरत के सुस्थापित बंदरगाह को
- अंग्रेजों ने 1639 में मद्रासपटम में एक व्यापारिक चौकी बनाई। इस बस्ती को स्थानीय लोग क्या कहते थे ? उत्तर — चेनापट्टनम
- दुबाश कौन थे ? उत्तर — ऐसे भारतीय लोग जो स्थानीय भाषा और अंग्रेजी दोनों को बोलना जानते थे
- “अगर औरतें पढ़-लिख गईं तो वे दुनिया को उलट कर रख देंगी और पूरी सामाजिक व्यवस्था का आधार खतरे में पड़ जाएगा।” यह भय किसे था ? उत्तर — रुढ़िवादियों को
- किसने अपनी आत्मकथा “आमार कथा” लिखी थी ? उत्तर — विनोदिनी दासी = स्टार थिएटर, कलकत्ता की स्थापना (1883) के पीछे मुख्य हाथ
- ‘पेठ’ एक तमिल शब्द है जिसका मतलब होता है ? उत्तर — बस्ती
- ‘पुरम’ शब्द किसके लिए इस्तेमाल किया जाता है ? उत्तर — गाँव के लिए
- वेल्लालार, तेलुगू कोमाटी, पेरियार और वन्नियार कहाँ के जातियाँ है ? उत्तर — दक्षिण भारत
- आरकोट के नवाब कहाँ जा बसे थे ? उत्तर — ट्रिप्लीकेन में
- गार्डन हाउसेज (बगीचों वाले मकान) सबसे पहले किन दो सड़कों पर बनने शुरू हुए थे ? उत्तर — माउंट रोड और पूनामाली
- कलकत्ता को किन तीन गाँवों को मिलाकर बनाया गया था ? उत्तर — सुतानाती, कोलकाता और गोविंदापुर
- लॉर्ड वेलेज्ली ने कलकत्ता में अपने लिए किस नाम से एक महल बनवाया था ? उत्तर — गवर्नमेंट हाउस (अंग्रेजों की सत्ता का प्रतीक)
- अंग्रेजों द्वारा किले के इर्द-गिर्द खाली मैदान रखने का क्या मकसद था ? उत्तर — अगर दुश्मन की सेना किले की तरफ बढ़े तो उस पर किले से बेरोक टोक गोलाबारी की जा सके
- लॉर्ड वेलेज्ली ने कब नगर-नियोजन की आवश्यकता पर एक प्रशासकीय आदेश जारी किया था ? उत्तर — 1803 में
- वेलेज्ली के बाद नगर-नियोजन का काम सरकार की मदद से किसने जारी रखा था ? उत्तर — लॉटरी कमेटी = पैसे की व्यवस्था जनता के बीच लॉटरी बेचकर की जाने के कारण नाम पड़ा
- सात टापुओं का शहर कौन है ? उत्तर — बम्बई
- औपनिवेशिक भारत की वाणिज्यिक राजधानी थी ? उत्तर — बम्बई
- उन्नीसवीं सदी के अंत तक भारत का आधा निर्यात और आयात कहाँ से होता था ? उत्तर — बम्बई से
- ईस्ट इंडिया कंपनी बम्बई से चीन को क्या निर्यात करती थी ? उत्तर — अफीम
- स्वेज नहर को कब खोला गया था ? उत्तर — 1869 में
- बम्बई सरकार और भारतीय व्यापारियों ने किसे भारत का सरताज शहर (Urbs prima in Indis) घोषित कर दिया था ? उत्तर — बम्बई को
- स्थापत्य कला क्या है ? उत्तर — स्थापत्य कला में भवन बनाने के सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है। इसे वास्तुकला भी कहा जाता है।
- सार्वजनिक भवनों के लिए मोटे तौर कितनी स्थापत्य शैलियों का प्रयोग किया गया ? उत्तर — तीन
- बड़े-बड़े स्तंभों के पीछे रेखागणितीय संरचनाओं का निर्माण किस शैली की विशेषता थी ? उत्तर — नवशास्त्रीय या नियोक्लासिकल शैली
- 1833 में टाउन हॉल कहाँ बनाया गया था ? उत्तर — बम्बई में
- 1860 के दशक में सूती कपड़ा उद्योग की तेजी के समय बनाई गयी बहुत सारी व्यावसायिक इमारतों के समूह को क्या कहा जाता था ? उत्तर — एल्फिंस्टन सर्कल (बाद में हॉर्निमान सर्कल)
- ऊँची उठी हुई छतें, नोकदार मेहराबें और बारीक साज-सज्जा किस शैली की खासियत होती है ? उत्तर — नव–गॉथिक शैली
- सचिवालय, बम्बई विश्वविद्यालय और उच्च न्यायालय जैसी कई शानदार इमारतें समुद्र किनारे किस शैली में बनाई गई है ? उत्तर — नव–गॉथिक
- सर कोवासजी जहाँगीर रेडीमनी कौन थे ? उत्तर — एक अमीर पारसी व्यापारी
- यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के घंटाघर का निर्माण किसके पैसे से किया गया था ? उत्तर — प्रेमचंद रॉयचंद (माँ के नाम पर राजाबाई टावर नाम रखा गया)
- नव-गॉथिक शैली का सबसे बेहतरीन उदाहरण है ? उत्तर — विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)
- बीसवीं सदी की शुरूआत में एक नयी मिश्रित स्थापत्य शैली विकसित हुई जिसे क्या नाम दिया गया था ? उत्तर — इंडो–सारासेनिक शैली
- “सारासेन” शब्द का यूरोप के लोग किसे संबोधित करने के लिए इस्तेमाल करते थे ? उत्तर — मुसलमानों को
- ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ (परंपरागत गुजराती शैली का प्रसिद्ध उदाहरण) का निर्माण 1911 में किसके स्वागत के लिए किया गया था ? उत्तर — राजा जॉर्ज पंचम और उनकी पत्नी मेरी के लिए
- ताजमहल होटल को किसने बनवाया था ? उत्तर — उद्योगपति जमशेदजी टाटा ने
- “चॉल” क्या थी ? उत्तर — भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थापित बहुमंजिला इमारतें
- ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर — 1773
- एशियाटिक सोसायटी की स्थापना 1784 में किसने की थी ? उत्तर — सर विलियम जोन्स
- ‘कार्नवालिस संहिता’ कब बनी ? उत्तर — 1793
- बम्बई, मद्रास और कलकत्ता में विश्वविद्यालयों की स्थापना कब की गयी ? उत्तर — 1857 में
- मद्रास हार्बर का निर्माण कब पूरा हुआ ? उत्तर — 1881 में
- बम्बई के वाटसन्स होटल में पहली बार फ़िल्म कब दिखाई गई थी ? उत्तर — 1896
- दिल्ली को कब औपनिवेशिक साम्राज्य की राजधानी बनाया गया था ? उत्तर — 1911
– : समाप्त : –