Class 12th इतिहास अध्याय 12 “औपनिवेशिक शहर (नगरीकरण, नगर-योजना, स्थापत्य)” का One liner Objective Questions

Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 12 इतिहास अध्याय 12 “औपनिवेशिक शहर (नगरीकरण, नगर-योजना, स्थापत्य)” का One liner Objective Questions

  1. मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई तीनों शहर मूलतः कैसे थे ? उत्तर — मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गाँव
  2. कंपनी के एजेंट कब मद्रास में बस गए थे ? उत्तर — 1639 में
  3. कंपनी के एजेंट कब कलकत्ता में बस गए थे ? उत्तर — 1690 में
  4. कंपनी ने बम्बई को किससे प्राप्त किया था ? उत्तर — 1661 में ब्रिटेन के राजा चार्ल्स द्वितीय से
  5. ब्रिटेन के राजा चार्ल्स द्वितीय ने बम्बई कैसे प्राप्त किया था ? उत्तर — पुर्तगाल के शासक से अपनी पत्नी के दहेज के रूप में
  6. फोर्ट सेंट जॉर्ज (सेंट जॉर्ज किला) कहाँ थे ? उत्तर — मद्रास में
  7. फोर्ट विलियम कहाँ थे ? उत्तर — कलकत्ता में
  8. बम्बई के फोर्ट एरिया किसके लिए जाने जाते थे ? उत्तर — ब्रिटिश आबादी के रूप में
  9. क़स्बों में कौन लोग रहते थे ? उत्तर — शिल्पकार, व्यापारी, प्रशासक तथा शासक
  10. सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दियों में किनके द्वारा बनाए गए आगरा, दिल्ली और लाहौर शहर जनसंख्या के केन्द्रीकरण, अपने विशाल भवनों तथा अपनी शाही शोभा व समृद्धि के लिए प्रसिद्ध थे ? उत्तर — मुगलों द्वारा
  11. आगरा, दिल्ली और लाहौर किसके महत्वपूर्ण केन्द्र थे ? उत्तर — शाही प्रशासन और सत्ता के
  12. शाहजहाँनाबाद को बसाया था ? उत्तर — शाहजहाँ ने (आज पुरानी दिल्ली के नाम से जाना जाता है)
  13. नगरों के भीतर स्थित होती थी ? उत्तर — उद्यान, मस्जिदें, मंदिर, मकबरे, महाविद्यालय, बाजार तथा कारवाँ सराय
  14. दक्षिण भारत के नगरों जैसे मदुरई और काँचीपुरम् में मुख्य केंद्र होता था ? उत्तर — मंदिर (व्यापारिक केन्द्र भी)
  15. सामान्यतः धार्मिक संस्थानों का सबसे ऊँचा प्राधिकारी और मुख्य संरक्षक होता था ? उत्तर — शासक
  16. मध्यकालीन उत्तर भारत के नगर में आंतरिक मामलों पर नजर रखना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना किसका कार्य होता था ? उत्तर — कोतवाल
  17. 1857 के विद्रोह से पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ करते थे ? उत्तर — जवाहरलाल नेहरू के दादा गंगाधर नेहरु
  18. मिर्जा गालिब था ? उत्तर — एक प्रसिद्ध शायर
  19. पुर्तगालियों ने पंजी पर अधिकार कब किया था ? उत्तर — 1510 में
  20. डचों ने मछलीपट्नम को कब अपना आधार स्थापित किया था ? उत्तर — 1605 में
  21. 1673 में पांडिचेरी पर किसने अधिकार किया था ? उत्तर — फ्रांसीसियों ने
  22. प्लासी का युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 1757
  23. कस्बा क्या है ? उत्तर — ग्रामीण अंचल में एक छोटे नगर को कस्बा माना जाता है जो अधिकांशतः स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति का केन्द्र होता है।
  24. गंज क्या है? उत्तर — एक छोटे स्थायी बाजार को गंज कहा जाता है।
  25. सरकार का मानना था कि किसी जगह की बनावट और भूदृश्य को समझने के लिए ज़रूरी होते हैं ? उत्तर — नक्शे
  26. शहरों के मानचित्रों के निर्माण के लिए भारत सर्वेक्षण (सर्वे ऑफ़ इंडिया) का गठन कब किया गया था ? उत्तर — 1878 में
  27. आंशिक लोक-प्रतिनिधित्व से लैस नगर निगम जैसे संस्थानों का उद्देश्य क्या था ? उत्तर — शहरों में जलापूर्ति, निकासी, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य व्यवस्था जैसी अत्यावश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराना
  28. अखिल भारतीय जनगणना का पहला प्रयास कब किया गया था ? उत्तर — 1872 में (लॉर्ड मेयो के शासनकाल में)
  29. औपनिवेशिक काल में प्रथम वैज्ञानिक जनगणना 1881 में किस गवर्नर जनरल के काल में करवाया गया था ? उत्तर — लॉर्ड रिपन
  30. भारत में किस वर्ष के उपरांत दशकीय जनगणना शुरू हुई थी ? उत्तर — 1881
  31. भारत में रेलवे की शुरूआत कब हुई थी ? उत्तर — 1853 में
  32. जमालपुर, वॉल्टेयर और बरेली जैसे रेलवे नगर अस्तित्व में कब आए थे ? उत्तर — रेलवे नेटवर्क के विस्तार के बाद
  33. 1900 से 1940 के बीच शहरी आबादी 10 प्रतिशत से बढ़कर कितनी हो गई थी ? उत्तर — लगभग 13 प्रतिशत
  34. यूरोपीयों और भारतीयों के लिए शुरू से ही अलग क्वार्टर बनाए गये थे जिसे किस नाम से उद्धत किया जाता था ? उत्तर — व्हाइट टाउन (गोरा शहर) और ब्लैक टाउन (काला शहर)
  35. भारतीय व्यापारियों और उद्यमियों ने बम्बई में सूती कपड़ा मिलें लगाईं थी ? उत्तर — 1850 के दशक के बाद
  36. केवल दो “औद्योगिक शहर” थे ? उत्तर — कानपुर (चमड़े की चीजें, ऊनी और सूती कपड़े) और जमशेदपुर (स्टील उत्पादन)
  37. भारत कभी भी एक आधुनिक औद्योगिक देश क्यों नहीं बन पाया ? उत्तर — पक्षपातपूर्ण औपनिवेशिक नीतियों के कारण
  38. राइटर्स बिल्डिंग नामक दफ़्तर कहाँ स्थित था ? उत्तर — कलकत्ता में (यहाँ राइटर्स का आशय क्लर्कों से था)
  39. 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने देशियों (Natives) के ख़तरे से दूर, ज्यादा सुरक्षित व पृथक बस्तियों का निर्माण किया जिसे क्या कहा गया था ? उत्तर — सिविल लाइन्स (सिविल लाइन्स में केवल गोरों को बसाया गया)
  40. छावनियों में किसके अंतर्गत भारतीय सैनिक तैनात किए जाते थे ? उत्तर — यूरोपीय कमान के
  41. औपनिवेशिक अफसरों को स्वच्छता व सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए ज़्यादा कड़े कदम उठाने की जरूरत कब महसूस हुई थी ? उत्तर — हैजा (1817) और प्लेग (1896) जैसी महामारियों के फैलने पर
  42. हिल स्टेशनों की स्थापना और बसावट का संबंध सबसे पहले किससे था ? उत्तर — ब्रिटिश सेना की जरूरतों से (फौजियों को ठहराने, सरहद की चौकसी करने और दुश्मन के खिलाफ हमला बोलने के लिए महत्वपूर्ण स्थान)
  43. हिल स्टेशन के उदाहरण है ? उत्तर — सिमला, मनाली, माउंट आबू, दार्जीलिंग
  44. सिमला (वर्तमान शिमला) की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर — गुरखा युद्ध (1815-16) के दौरान
  45. दार्जीलिंग को 1835 में अंग्रेजों ने किससे छीना था ? उत्तर — सिक्किम के राजाओं से
  46. हिल स्टेशनों की जलवायु किससे मिलती-जुलती थी ? उत्तर — यूरोप की ठंडी जलवायु से
  47. 1864 में वायसराय जॉन लॉरेंस ने अधिकृत रूप से अपनी काउंसिल कहाँ स्थानांतरित कर दी थी ? उत्तर — शिमला
  48. हिल स्टेशन के पास के इलाकों में किसकी स्थापना की गई थी ? उत्तर — चाय और कॉफ़ी बगानों की
  49. सर जॉन मार्शल का आवास था ? उत्तर — शिमला में
  50. कंपनी ने अपनी व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र सबसे पहले किसको बनाया था ? उत्तर — सूरत के सुस्थापित बंदरगाह को
  51. अंग्रेजों ने 1639 में मद्रासपटम में एक व्यापारिक चौकी बनाई। इस बस्ती को स्थानीय लोग क्या कहते थे ? उत्तर — चेनापट्टनम
  52. दुबाश कौन थे ? उत्तर — ऐसे भारतीय लोग जो स्थानीय भाषा और अंग्रेजी दोनों को बोलना जानते थे
  53. “अगर औरतें पढ़-लिख गईं तो वे दुनिया को उलट कर रख देंगी और पूरी सामाजिक व्यवस्था का आधार खतरे में पड़ जाएगा।” यह भय किसे था ? उत्तर — रुढ़िवादियों को
  54. किसने अपनी आत्मकथा “आमार कथा” लिखी थी ? उत्तर — विनोदिनी दासी = स्टार थिएटर, कलकत्ता की स्थापना (1883) के पीछे मुख्य हाथ
  55. ‘पेठ’ एक तमिल शब्द है जिसका मतलब होता है ? उत्तर — बस्ती
  56. ‘पुरम’ शब्द किसके लिए इस्तेमाल किया जाता है ? उत्तर — गाँव के लिए
  57. वेल्लालार, तेलुगू कोमाटी, पेरियार और वन्नियार कहाँ के जातियाँ है ? उत्तर — दक्षिण भारत
  58. आरकोट के नवाब कहाँ जा बसे थे ? उत्तर — ट्रिप्लीकेन में
  59. गार्डन हाउसेज (बगीचों वाले मकान) सबसे पहले किन दो सड़कों पर बनने शुरू हुए थे ? उत्तर — माउंट रोड और पूनामाली
  60. कलकत्ता को किन तीन गाँवों को मिलाकर बनाया गया था ? उत्तर — सुतानाती, कोलकाता और गोविंदापुर
  61. लॉर्ड वेलेज्ली ने कलकत्ता में अपने लिए किस नाम से एक महल बनवाया था ? उत्तर — गवर्नमेंट हाउस (अंग्रेजों की सत्ता का प्रतीक)
  62. अंग्रेजों द्वारा किले के इर्द-गिर्द खाली मैदान रखने का क्या मकसद था ? उत्तर — अगर दुश्मन की सेना किले की तरफ बढ़े तो उस पर किले से बेरोक टोक गोलाबारी की जा सके
  63. लॉर्ड वेलेज्ली ने कब नगर-नियोजन की आवश्यकता पर एक प्रशासकीय आदेश जारी किया था ? उत्तर — 1803 में
  64. वेलेज्ली के बाद नगर-नियोजन का काम सरकार की मदद से किसने जारी रखा था ? उत्तर — लॉटरी कमेटी = पैसे की व्यवस्था जनता के बीच लॉटरी बेचकर की जाने के कारण नाम पड़ा
  65. सात टापुओं का शहर कौन है ? उत्तर — बम्बई
  66. औपनिवेशिक भारत की वाणिज्यिक राजधानी थी ? उत्तर — बम्बई
  67. उन्नीसवीं सदी के अंत तक भारत का आधा निर्यात और आयात कहाँ से होता था ? उत्तर — बम्बई से
  68. ईस्ट इंडिया कंपनी बम्बई से चीन को क्या निर्यात करती थी ? उत्तर — अफीम
  69. स्वेज नहर को कब खोला गया था ? उत्तर — 1869 में
  70. बम्बई सरकार और भारतीय व्यापारियों ने किसे भारत का सरताज शहर (Urbs prima in Indis) घोषित कर दिया था ? उत्तर — बम्बई को
  71. स्थापत्य कला क्या है ? उत्तर — स्थापत्य कला में भवन बनाने के सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है। इसे वास्तुकला भी कहा जाता है।
  72. सार्वजनिक भवनों के लिए मोटे तौर कितनी स्थापत्य शैलियों का प्रयोग किया गया ? उत्तर — तीन
  73. बड़े-बड़े स्तंभों के पीछे रेखागणितीय संरचनाओं का निर्माण किस शैली की विशेषता थी ? उत्तर — नवशास्त्रीय या नियोक्लासिकल शैली
  74. 1833 में टाउन हॉल कहाँ बनाया गया था ? उत्तर — बम्बई में
  75. 1860 के दशक में सूती कपड़ा उद्योग की तेजी के समय बनाई गयी बहुत सारी व्यावसायिक इमारतों के समूह को क्या कहा जाता था ? उत्तर — एल्फिंस्टन सर्कल (बाद में हॉर्निमान सर्कल)
  76. ऊँची उठी हुई छतें, नोकदार मेहराबें और बारीक साज-सज्जा किस शैली की खासियत होती है ? उत्तर — नवगॉथिक शैली
  77. सचिवालय, बम्बई विश्वविद्यालय और उच्च न्यायालय जैसी कई शानदार इमारतें समुद्र किनारे किस शैली में बनाई गई है ? उत्तर — नवगॉथिक
  78. सर कोवासजी जहाँगीर रेडीमनी कौन थे ? उत्तर — एक अमीर पारसी व्यापारी
  79. यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के घंटाघर का निर्माण किसके पैसे से किया गया था ? उत्तर — प्रेमचंद रॉयचंद (माँ के नाम पर राजाबाई टावर नाम रखा गया)
  80. नव-गॉथिक शैली का सबसे बेहतरीन उदाहरण है ? उत्तर — विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)
  81. बीसवीं सदी की शुरूआत में एक नयी मिश्रित स्थापत्य शैली विकसित हुई जिसे क्या नाम दिया गया था ? उत्तर — इंडोसारासेनिक शैली
  82. “सारासेन” शब्द का यूरोप के लोग किसे संबोधित करने के लिए इस्तेमाल करते थे ? उत्तर — मुसलमानों को
  83. ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ (परंपरागत गुजराती शैली का प्रसिद्ध उदाहरण) का निर्माण 1911 में किसके स्वागत के लिए किया गया था ? उत्तर — राजा जॉर्ज पंचम और उनकी पत्नी मेरी के लिए
  84. ताजमहल होटल को किसने बनवाया था ? उत्तर — उद्योगपति जमशेदजी टाटा ने
  85. “चॉल” क्या थी ? उत्तर — भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थापित बहुमंजिला इमारतें
  86. ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर — 1773
  87. एशियाटिक सोसायटी की स्थापना 1784 में किसने की थी ? उत्तर — सर विलियम जोन्स
  88. ‘कार्नवालिस संहिता’ कब बनी ? उत्तर — 1793
  89. बम्बई, मद्रास और कलकत्ता में विश्वविद्यालयों की स्थापना कब की गयी ? उत्तर — 1857 में
  90. मद्रास हार्बर का निर्माण कब पूरा हुआ ? उत्तर — 1881 में
  91. बम्बई के वाटसन्स होटल में पहली बार फ़िल्म कब दिखाई गई थी ? उत्तर — 1896
  92. दिल्ली को कब औपनिवेशिक साम्राज्य की राजधानी बनाया गया था ? उत्तर — 1911

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top