Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 8 “पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन (Environment And Natural Resources)” का Objective & Subjective Answer Questions
MCQ QUESTIONS
1. पर्यावरणीय मुद्दों को वैश्विक राजनीति में प्रमुख रूप से कब से स्थान मिला?
(A) 1950 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
2. पहला वैश्विक पर्यावरण सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) रियो डी जेनेरो
(B) स्टॉकहोम
(C) नैरोबी
(D) पेरिस
3. 1972 के स्टॉकहोम सम्मेलन का मुख्य विषय क्या था?
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) मानव पर्यावरण
(C) जैव विविधता संरक्षण
(D) नवीकरणीय ऊर्जा
4. “सतत विकास” (Sustainable Development) की अवधारणा किस रिपोर्ट से प्रसिद्ध हुई?
(A) ब्रंटलैंड रिपोर्ट
(B) क्योटो रिपोर्ट
(C) पेरिस रिपोर्ट
(D) स्टॉकहोम रिपोर्ट
5. ब्रंटलैंड रिपोर्ट का औपचारिक नाम क्या है?
(A) Our Future Together
(B) Our Common Future
(C) Our Environment Future
(D) Common World Future
6. “जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन” (UNFCCC) कब अपनाया गया?
(A) 1987
(B) 1992
(C) 2000
(D) 2015
7. क्योटो प्रोटोकॉल का उद्देश्य था:
(A) परमाणु हथियार कम करना
(B) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करना
(C) जंगलों की कटाई रोकना
(D) समुद्री प्रदूषण रोकना
8. क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1997
(B) 2005
(C) 2010
(D) 2015
9. पेरिस समझौता मुख्यतः किस विषय से संबंधित है?
(A) अंतरराष्ट्रीय व्यापार
(B) जलवायु परिवर्तन
(C) आतंकवाद
(D) वैश्विक गरीबी
10. “Common But Differentiated Responsibilities” सिद्धांत किससे जुड़ा है?
(A) WTO
(B) पर्यावरणीय कानून
(C) IMF
(D) विश्व बैंक
11. ‘Agenda 21’ किस सम्मेलन में अपनाया गया?
(A) 1972 स्टॉकहोम सम्मेलन
(B) 1992 रियो सम्मेलन
(C) 1997 क्योटो सम्मेलन
(D) 2015 पेरिस सम्मेलन
12. पृथ्वी शिखर सम्मेलन (Earth Summit) 1992 कहाँ आयोजित हुआ था?
(A) रियो डी जेनेरो
(B) पेरिस
(C) टोक्यो
(D) लंदन
13. “जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी पैनल” (IPCC) की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1980
(B) 1988
(C) 1992
(D) 1997
14. IPCC का मुख्य कार्य है:
(A) वैश्विक व्यापार रिपोर्ट बनाना
(B) जलवायु परिवर्तन पर वैज्ञानिक आकलन करना
(C) अंतरराष्ट्रीय संधि बनाना
(D) प्रदूषण कर लगाना
15. “ओजोन परत” को नुकसान पहुँचाने वाला प्रमुख गैस है:
(A) CO₂
(B) CH₄
(C) CFC
(D) NO₂
16. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किस वर्ष पर हस्ताक्षरित हुआ?
(A) 1972
(B) 1987
(C) 1992
(D) 2000
17. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का उद्देश्य क्या था?
(A) ओजोन परत की रक्षा
(B) ग्रीनहाउस गैस कम करना
(C) जंगलों की कटाई रोकना
(D) समुद्री प्रदूषण रोकना
18. भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 1972
(B) 1986
(C) 1991
(D) 2001
19. “जैव विविधता संधि” (Convention on Biological Diversity) किस सम्मेलन में अपनाई गई थी?
(A) स्टॉकहोम, 1972
(B) रियो, 1992
(C) क्योटो, 1997
(D) पेरिस, 2015
20. “कार्बन क्रेडिट” किससे संबंधित है?
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी
(C) जल प्रदूषण
(D) ऊर्जा बचत
21. ‘रेन फॉरेस्ट’ मुख्यतः कहाँ पाए जाते हैं?
(A) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र
(B) मरुस्थल
(C) ध्रुवीय क्षेत्र
(D) पर्वतीय क्षेत्र
22. जलवायु परिवर्तन के लिए सबसे अधिक उत्तरदायी गैस है:
(A) मीथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
23. ‘ग्रीनहाउस प्रभाव’ मुख्यतः किस कारण से होता है?
(A) धूल प्रदूषण
(B) ग्रीनहाउस गैसों का बढ़ना
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) वनों की कटाई
24. रियो+20 सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(A) 2000
(B) 2010
(C) 2012
(D) 2015
25. रियो+20 सम्मेलन का प्रमुख दस्तावेज था:
(A) The Future We Want
(B) Our Common Future
(C) Climate Action Now
(D) Green Earth Agreement
26. अंतरराष्ट्रीय “जलवायु न्याय” (Climate Justice) का उद्देश्य है:
(A) अमीर देशों को ज्यादा जिम्मेदारी देना
(B) गरीब देशों को ज्यादा जिम्मेदारी देना
(C) सभी देशों को समान जिम्मेदारी देना
(D) केवल औद्योगिक देशों को छूट देना
27. भारत में वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1972
(B) 1980
(C) 1986
(D) 1992
28. ‘चिपको आंदोलन’ मुख्यतः किसके खिलाफ था?
(A) प्रदूषण
(B) वनों की कटाई
(C) नदियों का प्रदूषण
(D) औद्योगिक अपशिष्ट
29. “जलवायु परिवर्तन” शब्द का प्रयोग व्यापक रूप से कब शुरू हुआ?
(A) 1950s
(B) 1970s
(C) 1980s
(D) 1990s
30. सतत विकास का मूल उद्देश्य क्या है?
(A) आर्थिक वृद्धि को अधिकतम करना
(B) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करते हुए विकास करना
(C) केवल पर्यावरण की रक्षा
(D) केवल तकनीकी प्रगति
One Liner Objectives
1. पर्यावरण के मसले ने कब से जोर पकड़ा है ? उत्तर — 1960 के दशक से
2. किस जगह के लोग मजाक-मजाक में एक-दूसरे से कहते हैं कि “जितने लोग सागर के अध्ययन के लिए आये वे अगर एक-एक बाल्टी पानी भी लाते तो यह सागर भर गया होता।” ? उत्तर — अराल सागर के लोग
3. मानव विकास रिपोर्ट कौन जारी करता है ? उत्तर — संयुक्त राष्ट्रसंघ (UNDP)
4. किस समूह ने 1972 में ‘लिमिट्स टू ग्रोथ’ शीर्षक नामक एक पुस्तक प्रकाशित की थी ? उत्तर — क्लब ऑव रोम
5. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ था ? उत्तर — 1992
6. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन में कितने देश शामिल हुए थे ? उत्तर — 170
7. ‘अवर कॉमन फ्यूचर’ शीर्षक नामक रिपोर्ट कब छपी थी ? उत्तर — 1987
8. ‘अजेंडा-21’ किस सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था ? उत्तर — रियो सम्मेलन 1992
9. वैसी साझी संपदा जिन पर किसी एक देश का नहीं बल्कि पूरे विश्व का अधिकार होता है उसे क्या कहते हैं ? उत्तर — विश्विक संपदा या मानवता की साझी विरासत
10. मानवता की साझी विरासत में किसे शामिल किया गया है ? उत्तर — पृथ्वी का वायुमंडल, अंटार्कटिका, समुद्री सतह और बाहरी अंतरिक्ष
11. अंटार्कटिका महादेश कितने क्षेत्रफल में फैला हुआ है ? उत्तर — 1 करोड़ 40 लाख वर्ग किलोमीटर
12. धरती पर मौजूद स्वच्छ जल क कितना प्रतिशत अंटार्कटिका महादेश में मौजूद हैं ? उत्तर — 70%
13. अंटार्कटिका संधि कब हुई थी ? उत्तर — 1959
14. मांट्रियल प्रोटोकॉल कब हुई थी ? उत्तर — 1987
15. अंटार्कटिका पर्यावरणीय प्रोटोकॉल कब हुई थी ? उत्तर — 1991
16. क्योटो प्रोटोकॉल कब लाया गया था ? उत्तर — 1997 में
17. अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन परत में छेद की खोज कब हुई थी ? उत्तर — 1980 के दशक के मध्य में
18. किसका तर्क है कि विश्व में पारिस्थितिकी को नुकसान अधिकांशतया विकसित देशों के औद्योगिक विकास से पहुँचा है ? उत्तर — दक्षिण के विकासशील देशों का
19. ‘साझी परंतु अलग-अलग जिम्मेदारियाँ’ का सिद्धांत किस सम्मेलन में दिया गया था ? उत्तर — प्रथम पृथ्वी सम्मेलन
20. साझी संपदा का क्या अर्थ होता है ? उत्तर — ऐसी संपदा जिसपर किसी समूह के प्रत्येक सदस्य का स्वामित्व हो
21. भारत ने कब क्योटो प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए और इसका अनुमोदन किया ? उत्तर — 2002 में
22. किस दौर को मौजूदा वैश्विक तापवृद्धि और जलवायु परिवर्तन का जिम्मेदार माना जाता है ? उत्तर — औद्योगीकरण के
23. बहुत से पुराने समाजों में किन कारणों से प्रकृति की रक्षा करने का चलन है ? उत्तर — धार्मिक
24. भारत में विद्यमान ‘पावन वन-प्रांतर’ प्रथा क्या है ? उत्तर — इस प्रथा में वनों के कुछ हिस्सों को काटा नहीं जाता
25. भारत का प्रति-व्यक्ति उत्सर्जन 2030 तक बढ़कर कितनी होने की उम्मीद है ? उत्तर — 1.6 टन प्रति व्यक्ति
26. भारत ने अपनी किस पॉलिसी के अंतर्गत वाहनों के लिए स्वच्छतर ईंधन अनिवार्य कर दिया है ? उत्तर — नेशनल ऑटो-फ्यूल पॉलिसी
27. ऊर्जा-संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ था ? उत्तर — 2001 में
28. भारत ने कब पेरिस जलवायु समझौते को अनुमोदित किया है ? उत्तर — 2 अक्तूबर 2016 को
29. भारत विकसित देशों से ‘फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज’ के तहत क्या मुहैया कराने के लिए तुरंत उपाय करने को जरूरी मानता है ? उत्तर — विकासशील देशों को वित्तीय संसाधन तथा स्वच्छ प्रौद्योगिकी मुहैया कराने के लिए
30. बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के फुलवाड़ी शहर में एक पूरा-का-पूरा समुदाय किस परियोजना का विरोध किया है ? उत्तर — कोयला खनन का
31. ऑस्ट्रेलियाई बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘वेस्टर्न माइनिंग कारपोरेशन’ के खिलाफ अभियान कहाँ चलाया गया था ? उत्तर — फिलीपींस में
32. फ्रैंकलिन नदी कहाँ बहती है ? उत्तर — ऑस्ट्रेलिया
33. वैश्विक राजनीति में कौन सबसे महत्वपूर्ण संसाधन बना हुआ है ? उत्तर — तेल (जल भी एक महत्वपूर्ण संसाधन है)
34. पश्चिम एशिया, खासकर खाड़ीक्षेत्र विश्व के कुल तेल-उत्पादन का कितना प्रतिशत मुहैया कराता है ? उत्तर — 30%
35. पश्चिम एशिया में विश्व के ज्ञात तेल-भंडार का कितना प्रतिशत हिस्सा मौजूद है ? उत्तर — 64%
36. विश्व में सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश कौन है ? उत्तर — सऊदी अरब
37. जॉर्डन और यारमुक नदी विवाद किन देशों से संबंधित है ? उत्तर — इजरायल, सीरिया तथा जार्डन
38. फरात नदी पर बाँध के निर्माण को लेकर विवाद किन देशों से संबंधित है ? उत्तर — तुर्की, सीरिया तथा इराक
39. भारत में ‘मूलवासी’ के लिए किस शब्द प्रयोग किया जाता है ? उत्तर — अनुसूचित जनजाति या आदिवासी
40. आदिवासी कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ? उत्तर — आठ
41. ‘वर्ल्ड काउंसिल ऑफ इंडिजिनस पीपल’ का गठन कब हुआ था ? उत्तर — 1975 में
भारत बायोडीजल से संबंधित एक राष्ट्रीय मिशन चलाने के लिए भी तत्पर हैं।
2003 के बिजली अधिनियम में नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया गया है।
पेट्रोलियम का इतिहास युद्ध और संघर्षों का इतिहास है।
– : समाप्त : –
