Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “बौद्ध धर्म (Buddhism)”
बौद्ध धर्म (Buddhism)
- बौद्ध धर्म का प्रारंभ किसने किया था ? उत्तर — महात्मा बुद्ध ने
- गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 563 BCE में { लुम्बिनी (नेपाल के कपिलवस्तु) }
- गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? उत्तर — सिद्धार्थ
- गौतम बुद्ध के पिता का क्या नाम था ? उत्तर — शुद्धोधन (कपिलवस्तु के शाक्य गण के प्रधान)
- गौतम बुद्ध की माता का क्या नाम था ? उत्तर — माया देवी अथवा महामाया (कोलिय गणराज्य की कन्या) = जन्म के सात दिन बाद मृत्यु हो गई
- गौतम बुद्ध का बचपन में पालन-पोषण किसने किया था ? उत्तर — मौसी प्रजापति गौतमी ने
- गौतम बुद्ध का विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — यशोधरा (अन्य नाम गोपा, बिम्बा, भद्कच्छना) = 16 वर्ष की उम्र में
- गौतम बुद्ध के पुत्र का क्या नाम था ? उत्तर — राहुल
- गौतम बुद्ध के प्रमुख आचार्य कौन थे ? उत्तर — वैशाली के अलारकलाम (सांख्य आचार्य) एवं राजगृह के रुद्रकरामपुत्त
- गौतम बुद्ध के घोड़े का क्या नाम था ? उत्तर — कंथक
- गौतम बुद्ध के सारथी का क्या नाम था ? उत्तर — चन्ना
- गौतम बुद्ध की मृत्यु कब हुई थी ? उत्तर — 483 BCE में
- बौद्ध ग्रंथों ने बुद्ध के ‘शरीर त्याग’ को क्या संज्ञा प्रदान की है ? उत्तर — महापरिनिर्वाण
- गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण किस राज्य में हुआ था ? उत्तर — मल्ल गणराज्य के कुशीनगर में
- गौतम बुद्ध जब कपिलवस्तु की सैर पर निकले तो उन्होंने किन चार दृश्यों को देखा ? उत्तर — i) बूढ़ा व्यक्ति, ii) एक बीमार व्यक्ति, iii) शव और iv) एक संन्यासी
- गृह त्याग के पश्चात गौतम बुद्ध ने किस नदी के तट पर अपने आभूषण एवं राजसी वस्त्र उतार कर भिक्षु वस्त्र ग्रहण किए थे ? उत्तर — अनोमा नदी
- सांसारिक समस्याओं से व्यथित होकर गौतम बुद्ध ने किस आयु में गृह त्याग किया था ? उत्तर — 29 वर्ष की आयु में
- बौद्ध ग्रंथों में बुद्ध के गृह त्याग को क्या नाम दिया गया है ? उत्तर — महाभिनिष्क्रमण (Great Renunciation)
- “वीणा को इतना न खींचो कि वह टूट जाए और इतना कम भी न खींचो कि वह बजे ही नहीं।” यह बुद्ध से किसने कहा जब वे सारनाथ में तपस्या कर रहे थे ? उत्तर — एक कन्या ने
- गौतम बुद्ध को किस आयु में ज्ञान प्राप्त हुआ था ? उत्तर — 35 वर्ष
- महात्मा बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था ? उत्तर — उरुवेला (बोधगया) में
- गौतम बुद्ध को किस नदी तट पर एवं किस वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था ? उत्तर — निरंजना (फाल्गु) नदी के तट पर एवं पीपल वृक्ष के नीचे
- ज्ञान प्राप्ति (सम्बोधि) के पश्चात गौतम बुद्ध क्या कहलाए ? उत्तर — बुद्ध एवं तथागत
- बुद्ध का शाब्दिक अर्थ होता है ? उत्तर — ज्ञान संपन्न व्यक्ति या प्रबुद्ध
- ज्ञान प्राप्ति के पश्चात महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश (sermon) कहाँ दिया था ? उत्तर — ऋषिपत्तन (सारनाथ)
- गौतम बुद्ध ने अपने उपदेशों में किस जनसाधारण की भाषा का प्रयोग किया था ? उत्तर — पालि
- गौतम बुद्ध का प्रथम उपदेश किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — धर्मचक्रप्रवर्तन (Turning the wheel of dharma)
- गौतम बुद्ध के प्रथम उपदेश को और किस एक अन्य नाम से जाना जाता है ? उत्तर — चार आर्य सत्य
- गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश किसे दिया था ? उत्तर — पांच ब्राह्मण संन्यासियों को
- बुद्ध ने अपना सर्वाधिक उपदेश किस स्थान पर दिया था ? उत्तर — श्रावस्ती (कोसल राज्य)
- बुद्ध ने अंगुलीमाल डाकू को शिक्षा कहाँ दी ? उत्तर — श्रावस्ती में
- गौतम बुद्ध अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बितायी थी ? उत्तर — वैशाली में
- महात्मा बुद्ध के सबसे प्रिय शिष्य थे ? उत्तर — आनंद तथा उपालि
- बौद्ध धर्म अपनाने वाली पहली और दूसरी महिला कौन थी ? उत्तर — गौतमी और आम्रपाली
- बौद्ध धर्म अपनाने वाला पहला पुरुष था ? उत्तर — तपप्यु तथा मल्लि
- महात्मा बुद्ध ने अष्टांगिक मार्ग (मध्य मार्ग) क्यों दिया ? उत्तर — इच्छा पर नियंत्रण पाने के लिए
- “यदि कोई इच्छा अधूरी रहेगी तो वह पुनर्जन्म का कारण बनेगी।” यह किसने कहा था ? उत्तर — बुद्ध ने
- “संसार दुखों से भरा है” का सिद्धांत बुद्ध ने कहाँ से लिया है ? उत्तर — उपनिषद से
- बुद्ध के अनुयायी किन दो भागों में विभाजित थे ? उत्तर — i) भिक्षुक = बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु सन्यास ग्रहण करने वाले व्यक्ति) ii) उपासक = गृहस्थ जीवन जीते हुए भी बौद्ध धर्म अपनाने वाले व्यक्ति
- बौद्ध संघ में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम आयू-सीमा थी ? उत्तर — 15 वर्ष
- बौद्ध धर्म के त्रिरत्न है ? उत्तर — बुद्ध, धम्म एवं संघ
- धार्मिक जुलूस का प्रारंभ सबसे पहले किस धर्म के द्वारा प्रारंभ किया गया ? उत्तर — बौद्ध धर्म
- तृष्णा (इच्छा) को क्षीण हो जाने की अवस्था को ही बुद्ध ने क्या कहा है ? उत्तर — निर्वाण
- निर्वाण बौद्ध धर्म का परम लक्ष्य है, जिसका अर्थ है ? उत्तर — दीपक का बुझ जाना अर्थात् जीवन–मरण चक्र से मुक्त हो जाना
- बुद्ध ने निर्वाण प्राप्ति को सरल बनाने के लिए कितने शील पर बल दिया है ? उत्तर — 10
बौद्ध धर्म की शिक्षा
- बुद्ध के उपदेशों का संकलन किया गया है ? उत्तर — त्रिपिटक में
- त्रिपिटक की संख्या है ? उत्तर — 3
- सुत्तपिटक में किसका संग्रह है ? उत्तर — महात्मा बुद्ध के उपदेशों एवं वचनों का संग्रह
- विनयपिटक में किसका संग्रह है ? उत्तर — संघ संबंधी नियम तथा दैनिक जीवन संबंधी आचार-विचार, विधि, निषेधों आदि का संग्रह
- अभिधम्मपिटक में किसका संग्रह है ? उत्तर — बौद्ध धर्म के दार्शनिक सिद्धांतों का संग्रह
- महायान शाखा का साहित्य किस भाषा में लिखा गया है ? उत्तर — संस्कृत
- महेंद्रवर्मन द्वारा रचित ‘मत्तविलास प्रहसन’ में किस संप्रदायों का उल्लेख किया गया है ? उत्तर — बौद्धों एवं कापालिकों का
- सर एडविन अर्नाल्ड की पुस्तक ‘द लाइट ऑफ एशिया’ किस पुस्तक पर आधारित है ? उत्तर — ललितविस्तर
- ‘वज्रछेद्दिका’ नामक ग्रंथ बौद्ध धर्म के किस सम्प्रदाय से संबंधित है ? उत्तर — महायान
- अष्टांगिक मार्ग को किस एक अन्य नाम से जाना जाता था ? उत्तर — मध्यम प्रतिपदा अथवा मध्यममार्ग
- महासांधिक सम्प्रदाय का उदय कहाँ हुआ था ? उत्तर — वैशाली में
- किस बौद्ध आचार्य ने तिब्बत में बौद्ध धर्म के व्रजयान सम्प्रदाय की स्थापना की थी ? उत्तर — पद्मसम्भव ने
- बौद्ध धर्म महायान और हीनयान में किस शासक के शासनकाल के दौरान विकसित हुआ था ? उत्तर — कनिष्क
- बुद्ध को ईश्वर के रूप में पूजने वाला कौन-सा सम्प्रदाय था ? उत्तर — महायान
- बौद्ध धर्म का हीनयान सम्प्रदाय, बुद्ध के संदर्भ में विश्वास करता था ? उत्तर — गौतम बुद्ध एक महामानव हैं, किन्तु अवतार नहीं है
मंदिर, मूर्ति, गुफा एवं स्तूप
- भारत में सर्वप्रथम किस मानव की प्रतिमा को भगवान के रूप में पूजा गया ? उत्तर — बुद्ध की
- भारत में सर्वप्रथम किस धर्म ने मूर्ति पूजा की नींव रखी थी ? उत्तर — बौद्ध धर्म ने
- बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई ? उत्तर — कुषाण काल में
- भगवान बुद्ध की प्रतिमा कभी-2 एक हस्त मुद्रायुक्त दिखाई गई है, जिसे क्या कहा जाता है ? उत्तर — भूमिस्पर्श मुद्रा
- ‘भूमिस्पर्श मुद्रा’ सारनाथ बुद्ध की मूर्ति किस काल से संबंधित है ? उत्तर — गुप्त काल से
- आंध्र प्रदेश अवस्थित नागार्जुनकोंडा स्तूप किसलिए विख्यात है ? उत्तर — बौद्ध मठ के लिए
- प्रख्यात अजन्ता की गुफाएँ कहाँ अवस्थित है ? उत्तर — पश्चिमी घाट
- तिब्बत में बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार का श्रेय किस विश्वविद्यालय को दिया गया है ? उत्तर — विक्रमशिला, नालन्दा और जगदल्ल विश्वविद्यालय
- कुछ शैलकृत बौद्ध गुफाओं को चैत्य कहते हैं, जबकि अन्य को विहार। दोनों में क्या अंतर होता है ? उत्तर — चैत्य पूजा स्थल होता है जबकि विहार बौद्ध भिक्षुओं का निवास–स्थान है।
- नासिक व कार्ले की गुफाएँ किस साम्राज्य के अन्तर्गत स्थित थी ? उत्तर — सातवाहनों के
- गौतम बुद्ध की प्राचीन मूर्तियाँ किस शैली में निर्मित की गई थी ? उत्तर — मथुरा एवं गांधार शैली में
- किस स्थान से ‘कपिलवस्तु महाविहारे’ अंकित सील प्राप्त हुई है ? उत्तर — पिपरहवा से
- किस शासक ने सर्वप्रथम भगवान बुद्ध की मानव कृति अपनी स्वर्ण मुद्रा में अंकित कराया था ? उत्तर — कनिष्क प्रथम
- महापरिनिर्वाण मंदिर कहाँ पर अवस्थित है ? उत्तर — कुशीनगर में
- बोधगया में महाबोधि मंदिर क्यों बनवाया गया था ? उत्तर — क्योंकि महात्मा बुद्ध को यहाँ ज्ञान प्राप्त हुआ था
- वह कौन-सा बौद्ध तीर्थ स्थान है, जहाँ से ‘दाँत का मंदिर’ पाया गया है ? उत्तर — श्रीलंका से
- किस शैलकृत गुफा में ‘ग्यारह सिरों’ के बोधिसत्व का अंकन प्राप्त हुआ है ? उत्तर — कन्हेरी से
- बोरोबुदुर बौद्ध मंदिर कहाँ पर स्थित है ? उत्तर — जावा (इंडोनेशिया)
- जहाँ भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था, उस स्मारक का नाम बताएँ और जिसे ‘Seat of the holy Buddha’ भी कहा जाता है ? उत्तर — धमेख स्तूप, सारनाथ
- ‘स्तूप’ शब्द गौतम बुद्ध के जीवन की किस घटना से संबंधित है ? उत्तर — मृत्यु से
- ‘कर्दांग मठ’ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर — हिमाचल प्रदेश
- शंखलिपि के लेख किस स्तूप के अवशेष से प्राप्त हुए हैं ? उत्तर — भरहुत के
- भारत का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ पर स्थित है ? उत्तर — साँची में
- वह कौन-सा स्तूप है, जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है ? उत्तर — साँची का स्तूप
- किस एक स्तूप की खुदाई से ‘सारिपुत्र’ के अस्थि अवशेष मिले हैं ? उत्तर — साँची स्तूप
- ‘नव नालन्दा महाविहार’ किसके लिए जाना जाता है ? उत्तर — पाली अनुसंधान संस्थान
महात्मा बुद्ध के चार सत्य वचन
- संसार दुखों से भरा है।
- सभी के दुखों का कोई न कोई कारण अवश्य है।
- दुख का सबसे बड़ा कारण इच्छा है।
- इच्छा पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
अष्टांगिक मार्ग
- सम्यक् दृष्टि (Right Observation)
- सम्यक् संकल्प (Right Determination)
- सम्यक् वाक् (Right Speech)
- सम्यक् कर्मांत (Right Action)
- सम्यक् आजीव (Right Livelihood)
- सम्यक् व्यायाम (Right Exercise)
- सम्यक् स्मृति (Right Memory)
- सम्यक् समाधि (Right Meditation)
बौद्ध दर्शन
- अनीश्वरवाद = ईश्वरीय सत्ता में विश्वास नहीं करना
- शून्यवाद = कोई भी व्यक्ति सर्वोपरि नहीं है न ही सर्वशक्तिमान है
- अनात्मवाद = आत्मा की स्थाई सत्ता की अस्वीकृति
- क्षणिकवाद = संसार की समस्त वस्तुएँ क्षणिक है
दस शील
- अहिंसा
- सत्य
- अस्तेय (चोरी न करना)
- अपरिग्रह (किसी प्रकार की सम्पत्ति न रखना)
- मद्य-सेवन न करना
- असमय भोजन न करना
- सुखप्रद बिस्तर पर नहीं सोना
- धन-संचय न करना
- स्त्रियों से दूर रहना
- नृत्य-गान आदि से दूर रहना
NOTE = गृहस्थों के लिए केवल पाँच शील तथा भिक्षुओं के लिए दसों शील मानना अनिवार्य था।
बौद्ध संगीति (Buddhist Councils)
संगीति स्थान वर्ष अध्यक्ष शासक
प्रथम राजगृह (सप्तपर्णि गुफा) 483 BCE महाकस्सप अजातशत्रु
द्वितीय वैशाली 383 BCE साबकमीर (सर्वकामी) कालाशोक
तृतीय पाटलिपुत्र 247 BCE मोग्गालिपुत्त तिस्स अशोक
चतुर्थ कुंडलवन (कश्मीर) 100 CE वसुमित्र एवं अश्वघोष (उपाध्यक्ष) कनिष्क
प्रथम → बुद्ध के उपदेशों को ‘आनंद’ ने ‘सुत्तपिटक’ तथा ‘उपालि’ ने ‘विनयपिटक’ के नाम से संकलित किया।
द्वितीय → बौद्ध भिक्षुओं में मतभेद के कारण बौद्ध संघ ‘स्थविर’ एवं ‘महासांघिक’ में विभाजित हो गया।
तृतीय → मोग्गालिपुत्त तिस्स ने ‘अभिधम्मपिटक’ का संकलन किया एवं ‘कथावत्थु’ नामक ग्रंथ का संकलन किया।
चतुर्थ → बौद्ध संघ ‘हीनयान’ एवं ‘महायान’ संप्रदायों में विभक्त हो गया। हीनयानी ‘स्थविरवादी’ तथा महायानी ‘महासांघिक’ कहलाए।
विविध
- भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण ‘मृग सहित चक्र’ द्वारा हुआ है ? उत्तर — प्रथम उपदेश
- गौतम बुद्ध कौशाम्बी किसके राज्य-काल में आए थे ? उत्तर — उदयन के
- बोधगया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की किस पीढ़ी का है ? उत्तर — पंचम
- बुद्ध के जीवन काल में ही कौन संघ का प्रमुख बनना चाहता था ? उत्तर — देवदत्त
- बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा किस स्थान पर दी गई थी ? उत्तर — वैशाली में
- भारतीय इतिहास के संदर्भ में कौन भावी बुद्ध है, जो संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे ? उत्तर — मैत्रेय
- प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था ? उत्तर — नागार्जुन को
- सुल्तानी युग में बौद्धों की कौन-सी शाखा सबसे प्रभावशाली थी ? उत्तर — वज्रयान
- बौद्ध धर्म के अनुयायी प्रथम राजा कौन थे ? उत्तर — अजातशत्रु
- गौतम बुद्ध का वह अनुयायी कौन था, जो उसके अवसान के समय में कुशीनगर में मौजूद था ? उत्तर — आनंद
- किस गणराज्य ने यह आदेश निकाला था कि बुद्ध का स्वागत न करने वाले को 500 कार्षापण दण्ड देना पड़ेगा ? उत्तर — मल्लों ने
- क्षत्रिय वंशज होने के आधार पर किसने बुद्ध के अस्थि अवशेषों में हिस्सेदारी का दावा किया था ? उत्तर — अजातशत्रु ने
- बौद्धों का वह धर्म ग्रंथ जिसमें गौतम बुद्ध के पूर्ववर्ती जन्मों की कथाएँ संकलित है, वह क्या कहलाता था ? उत्तर — जातक कथाएँ
- गौतम बुद्ध के समकालीन राजाओं में से कौन-सा राजा गौतम बुद्ध की समान आयु का था ? उत्तर — प्रसेनजित
- बुद्ध का प्रसिद्ध शिष्य आनन्द का संबंध किस गणराज्य से था ? उत्तर — मल्ल
- किस वृक्ष के नीचे रानी मायादेवी ने गौतमबुद्ध को जन्म दिया था ? उत्तर — साल का वृक्ष
- बौद्ध परम्परा के अनुसार किसका बाल भक्षक से बाल रक्षिका में परिवर्तन हो गया था ? उत्तर — तारा देवी का
- बौद्ध धर्म का सर्वाधिक पवित्र एवं महत्वपूर्ण त्योहार किस दिन मनाया जाता है ? उत्तर — वैशाख पूर्णिमा के दिन
- गौतम बुद्ध द्वारा बौद्ध धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था ? उत्तर — सुभद्द
- किसे ‘तथागत’, ‘कनकमुनि’ और ‘शाक्य मुनि’ के नाम से भी जाना जाता है ? उत्तर — गौतम बुद्ध
- मगध के राजा बिम्बिसार ने किसके निवास के लिए बेलुवन नामक महाविहार बनवाया था ? उत्तर — बुद्ध के लिए
– : समाप्त : –