Bihar Board Class 10th Science 2015 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2015 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।
GROUP-A (Marks: 60)
1. वर्ण विक्षेपण में किस वर्ण का प्रकाश का विचलन अधिक होता है ?
2. ओम के नियम में किसका मान नियतांक होता है ?
3. सरल सेल में धन ध्रुव का कार्य कौन करता है ?
4. उत्तल लेंस के सामने वस्तु कहाँ रखने पर प्रतिबिम्ब वस्तु के बराबर आकार का बनेगा ?
5. आकाश का रंग नीला किस घटना का परिणाम है ?
6. प्रकाश का अपवर्तन क्या है? इसके नियम लिखें।
7. विद्युत धारा क्या है? इसका समीकरण एवं मात्रक लिखें।
8. प्रकाश का वर्ण विक्षेपण क्या है ? सचित्र स्पष्ट करें।
9. प्रत्यावर्ती धारा एवं दिष्ट धारा में अंतर स्पष्ट करें।
10. विद्युत धारा (I) का मान ज्ञात करें :
अथवा, अवतल दर्पण में R = 2f सिद्ध करें।
11. भोजन के पाचन द्वारा किस प्रकार की अभिक्रिया हमारे शरीर में होती है?
12. लौ परीक्षण में सोडियम का रंग कैसा होता है ?
13. कमरे के तापक्रम पर द्रव अवस्था में पाये जाने वाले एक अधातु का नाम लिखें।
14. बॉक्साइट किस धातु का मुख्य अयस्क है ?
15. CaOCI2 यौगिक का साधारण नाम क्या है ?
16. अल्युमिनियम अत्यन्त क्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने वाला बरतन बनाने में क्यों करते हैं ?
17. समावयवता किसे कहते हैं? एक उदाहरण दें।
18. साबुन एवं अपमार्जक में अन्तर बताइए।
19. ब्लीचिंग पाउडर बनाने की विधि एवं उपयोगिता लिखें।
20. इथेनोइक अम्ल का निम्नलिखित के साथ होने वाली अभिक्रियाओं का रासायनिक समीकरण लिखें :
(a) सोडियम
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट।
अथवा, लोहा के एक प्रमुख अयस्क का नाम एवं सूत्र लिखें। इस अयस्क का सान्द्रण कैसे होता है ?
21. मछली का श्वसन अंग क्या है ?
22. मनुष्य में वृक्क कौन-सा कार्य करता है ?
23.. कौन-सा रसायन ओजोन स्तर के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है ?
24. मेंडल ने अपने प्रयोग में किस पौधे का चयन किया था ?
25. पौधों में टैनिन नामक पदार्थ कहाँ संचित रहता है ?
26. जाइलम और फ्लोएम में दो अंतर लिखें।
27. पारिस्थितिक तंत्र में उत्पादकों के क्या कार्य हैं ?
28. वाष्पोत्सर्जन क्रिया का पौधों के लिए क्या महत्व है ?
29. अवायवीय श्वसन एवं वायवीय श्वसन में अन्तर लिखें।
30. वृक्क का नामांकित चित्र बनाकर वर्णन करें।
GROUP-B (Marks: 20)
31. निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनें :
(i) लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा ?
(a) बहुत अधिक
(b) बहुत कम
(c) 3 एम्पीयर
(d) 4 एम्पीयर
(ii) प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(iii) किसी बल्ब से 220V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा ?
(a) 55Ω
(b) 110Ω
(c) 220Ω
(d) 440Ω
(iv) किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है ?
(a) sin i / sin r
(b) sin r / sin i
(c) sin i × sin r
(d) sin r × sin i
(v) 1 kWh तुल्य है?
(a) 3600 J का
(b) 3.6 x 10⁶ J का
(c) 36 × 10⁶ J का
(d) 36.00 J का
(vi) समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है ?
(a) वास्तविक
(b) काल्पनिक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(vii) विभवान्तर का SI मात्रक होता है ?
(a) वाट
(b) एम्पीयर
(c) वोल्ट
(d) ओम
(viii) सोडियम कार्बोनेट का अण सूत्र है ?
(a) Na2CO3
(b) NaHCO3
(c) Na₂CO2
(d) NaCl
(ix) कार्बोनिल समूह को सूचित किया जाता है ?
(a) -CHO द्वारा
(b) -COOH द्वारा
(c) -CO द्वारा
(d) -COCl₂ द्वारा
(x) इथाइल अल्कोहल का अणु सूत्र है ?
(a) CH3OH
(b) C₂H5OH
(c) C₂H6OH
(d) C₂H₂OH
(xi) निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?
(a) CH4
(b) CO₂
(c) CaCl₂
(d) NH3
(xii) आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्व है ?
(a) H
(b) He
(c) CO2
(d) Cl2
(xiii) मिथेन में कितने सह-संयोजक बन्धन होते हैं ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
(xiv) निम्न में से कौन अवकारक है ?
(a) H₂
(b) CO
(c) O2
(d) H2S
(xv) इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ?
(a) वायवीय
(b) अवायवीय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(xvi) किसमें अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है ?
(a) यीस्ट
(b) प्लाज्मोडियम
(c) अमीबा
(d) इनमें से कोई नहीं
(xvii) ओजोन परत पाई जाती है ?
(a) स्ट्रेटोस्फियर में
(b) एक्सोस्फियर में
(c) आयनोस्फियर में
(d) ट्रोपोस्फियर में
(xviii) परागकोश में पाया जाता है ?
(a) दलपुंज
(b) पराग कण
(c) स्टिग्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
(xix) ग्वाइटर अथवा घेंघा पनपता है ?
(a) चीनी की कमी से
(b) आयोडीन की कमी से
(c) रक्त की कमी से
(d) मोटापा से
(xx) ‘The Origin of Species’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(a) डार्विन
(b) ओपेरिन
(c) लेमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं


