Bihar Board Class 10th Science 2016 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2016 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।
GROUP-A (अंक : 60)
1. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
2. स्नेल का नियम क्या है ?
3. प्रत्यावर्ती धारा किस उपकरण से प्राप्त होता है ?
4. ओम के नियम का गणितीय मान क्या है ?
5. दीर्घ दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस के द्वारा किया जाता है ?
6. कार्बन आवर्त सारणी के किस वर्ग का सदस्य है ?
7. सोडियम की परमाणु संख्या क्या है ?
8. शुद्ध जल का pH मान क्या है ?
9. आवर्त सारणी के क्षैतिज कतार को क्या कहा जाता है ?
10. एलुमिनियम धातु के एक प्रमुख मिश्र धातु का नाम लिखें।
11. अमीबा का पाचन कैसे होता है ?
12. तिलचट्टा का श्वसन अंग क्या है ?
13. कोशिका में पावर हाऊस किसे कहते हैं?
14. रक्तचाप की माप किस उपकरण के द्वारा की जाती है ?
15. आनुवंशिकी का पिता किसे माना जाता है ?
16. प्रतिरोध क्या है ? इसका S.I. मात्रक लिखें।
17. दृष्टि दोष क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है ?
18. सजातीय श्रेणी क्या है ? उदाहरण दें।
19. खनिज और अयस्क में क्या अंतर है ?
20. आयोडीन की कमी से कौन-सी बीमारी होती है तथा कैसे ?
21. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान कैसे होता है ?
22. प्रकाश का वर्ण विक्षेपण क्या है? स्पेक्ट्रम कैसे बनता है ?
23. प्रकाश का अपवर्तन क्या है ? इसके नियमों का उल्लेख करें।
24. चांदी, सोना एवं प्लैटिनम का उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्यों ?
25. उदासीनीकरण क्या है ? दो उदाहरण दें।
26. पित्त क्या है ? मनुष्य के पाचन में इसका क्या महत्व है ?
27. उत्सर्जन क्या है ? मानव में इसके दो प्रमुख अंगों के नाम लिखें।
28. डायनेमो क्या है ? इसके क्रिया सिद्धान्त और कार्यविधि का सचित्र वर्णन करें।
अथवा, विद्युत मोटर क्या है ? इसके सिद्धान्त और क्रियाविधि का सचित्र वर्णन करें।
29. अयस्क क्या हैं ? अयस्क के सान्द्रण की विधियों का उल्लेख करें।
अथवा, साबुन और अपमार्जक में क्या अन्तर है ?
30. मानव मस्तिष्क का एक स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए।
अथवा, मानव नेफ्रॉन का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए।
GROUP-B (अंक : 20)
31. निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनें :
(i) विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) ऊष्मीय
(b) चुम्बकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
(ii) किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है ?
(a) R = V × I
(b) R = V / I
(c) R = I / V
(d) R = V – I
(iii) बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(a) दिष्ट
(b) प्रत्यावर्ती
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(iv) दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं
(v) विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या है ?
(a) वोल्ट
(b) एम्पियर
(c) कुलॉम
(d) वाट
(vi) प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(vii) 1 वोल्ट कहलाता है ?
(a) 1 जूल/सेकण्ड
(b) 1 जूल/कुलॉम
(c) 1 जूल/एम्पियर
(d) इनमें से कोई नहीं
(viii) श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्माशोषी
(ix) कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
(a) Cu
(b) Ag
(c) Al
(d) Fe
(x) आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को कहा जाता है ?
(a) वर्ग
(b) आवर्त
(c) अपररूप
(d) इनमें से कोई नहीं
(xi) निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
(a) Fe
(b) Cu
(c) Ni
(d) Sb
(xii) पीतल है ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्र धातु
(d) उपधातु
(xiii) अम्लीय विलयन का pH मान होता है ?
(a) 7
(b) 7 से कम
(c) 7 से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
(xiv) सरलतम हाइड्रोकार्बन है ?
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्युटेन
(xv) कूटपाद किसमें पाया जाता है ?
(a) पैरामिशियम
(b) युग्लिना
(c) अमीबा
(d) इनमें से कोई नहीं
(xvi) पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है ?
(a) पत्तियों द्वारा
(b) फूलों द्वारा
(c) तना द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
(xvii) निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है?
(a) वृक्क
(b) अग्न्याशय
(c) आँख
(d) इनमें से कोई नहीं
(xviii) शुक्राणु बनता है ?
(a) वृषण में
(b) मूत्राशय में
(c) गर्भाशय में
(d) अण्डाशय में
(xix) निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(a) वायु
(b) मृदा
(c) जल
(d) जीवधारी
(xx) इन्सुलीन की कमी से होता है ?
(a) घेंघा
(b) बौनापन
(c) मधुमेह
(d) इनमें से कोई नहीं
– : समाप्त : –


