Bihar Board Class 10th Science 2017 (First Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Science 2017 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2017 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।

भाग-अ, (60 अंक) भौतिक शास्त्र

1. मनुष्य के शरीर का प्रतिरोध कितना होता है?
2. स्पष्ट देखने के लिए न्यूनतम दूरी क्या है?
3. द्रवित पेट्रोलियम गैस (L.P.G) क्या है?
4. विद्युतीय आवेश का S.I. मात्रक लिखें।
5. लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक लिखें।
6. ओम के नियम को लिखें।
7. विद्युत फ्यूज क्या है, यह किस मिश्र धातु का बना होता है?
8. अवतल दर्पण एवं उत्तल दर्पण में अंतर स्पष्ट करें।
9. रेलवे सिग्नल में लाल रंग का प्रयोग क्यों किया जाता है?
10. ओम के नियम को लिखें एवं सत्यापित करें।
अथवा, दृष्टि दोष क्या है? ये कितने प्रकार के होते हैं? किसी एक दृष्टि दोष के निवारण का सचित्र वर्णन करें।

रसायन शास्त्र

1. खाद्य सामग्रियों में विकृतगंधिता कैसे होती है?
2. तत्त्वों के गुणधर्म उनकी परमाणु संख्या ….आवर्त फलन…. होते हैं।
3. कार्बन के कितने अपरूप हैं?
4. धोने के सोडे का आण्विक सूत्र लिखें।
5. रासायनिक समीकरण को संतुलन करें –
     Fe + H₂O = Fe3O4 + H₂

लघु उत्तरीय प्रश्न

6. समजातीय श्रेणी किसे कहते हैं?
7. ध्वानिक (सोनोरस) किसे कहते हैं?
8. हाइड्रोकार्बन क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं?
9. निम्नलिखित मिश्र धातु के घटक के साथ उपयोग का उल्लेख करें –
(a) स्टील
(b) पीतल
(c) काँसा

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

10. प्रकृति में कार्बनिक यौगिकों की अत्यधिक संख्या का क्या कारण है? उल्लेख करें।
अथवा, स्तंभ (i) तथा स्तंभ (ii) का मिलान करें –

          स्तंभ (i)                             स्तंभ (ii)

(i) नीले लिटमस का                    (a) उदासीन
लाल रंग में परिवर्तन   
(ii) दूध का खट्टापन होना             (b) अम्लीय
(iii) अम्लीय विलय में                  (c) लैक्टिक अम्ल
फीनॉलफ्थेलिन बदलता है
(iv) क्षारीय विलयन में                 (d) रंगहीन
मिथाईल ऑरेन्ज बदलता है
(v) विलयन का pH 7 है              (e) पीला

जीव विज्ञान

1. सजीव की जीवित इकाई क्या है?
2. मानव हृदय कितने कोष्टकों में विभक्त है?
3. डेंगू रोगी में रक्त के किस घटक की कमी हो जाती है?
4. A.T.P. का पूरा नाम लिखें।
5. पौधों में गैस का विनिमय किसके द्वारा होता है?
6. सजीव के मुख्य चार लक्षण लिखें।
7. कोशिका के चार कोशिकांग का नाम लिखें।
8. हम अपने माता-पिता के समान क्यों होते हैं?
9. जनन कितने प्रकार का होता है?
10. पुष्पी पौधों में निषेचन क्रिया का सचित्र वर्णन करें।

भाग-ब, (20 अंक) भौतिकी शास्त्र

1. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
(a) जनित्र
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) ऐमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं

2. ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है ?
(a) कैलोरी
(b) जूल
(c) ताप
(d) इनमें से कोई नहीं

3. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है ?
(a) पेट्रो
(b) टरबो
(c) नाइट्रो
(d) हाइड्रो

4. निर्वात में प्रकाश की चाल क्या होती है?
(a) 3 x 10⁸ m/sec
(b) 3 x 10⁸ cm/sec
(c) 3 x 10⁸ km/sec
(d) इनमें से कोई नहीं

5. परावर्त्तन के नियम से निर्धारित होता है ?
(a) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(b) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(c) आपतन कोण = विचलन कोण
(d) इनमें से कोई नहीं

6. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) इनमें से कोई नहीं

7. ताप बढ़ने से चालक का प्रतिरोध
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) बढ़ता-घटता नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं

रसायन शास्त्र

1. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) अवक्षेपण
(b) ऊष्माक्षेपी
(c) ऊष्माशोषी
(d) संयोजन

2. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें
(a) ऑक्सीजन का योग
(b) हाइड्रोजन का वियोग
(c) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(d) सभी

3. विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है ?
(a) एनोड पर
(b) कैथोड पर
(c) दोनों पर
(d) इनमें कोई नहीं

4. सक्रियता श्रेणी में सबसे अधिक क्रियाशील धातु है ?
(a) Au
(b) Na
(c) Hg
(d) Cu

5. ऐल्डिहाइड श्रेणी के सदस्यों का क्रियाशील समूह है ?
(a) — OH

(b) — C —
           ॥
           O

           H
            |
(c) — C = O


(d)      O
            ||
       — C — OH

6. एल्काईन श्रेणी के सदस्यों का सामान्य सूत्र होता है ?
(a) CnH2n
(b) CnH2n+2
(c) CnH2n-2
(d) CnHn

7. 1 Pm (पीकोमीटर) बराबर होता है ?
(a) 10-12 m
(b) 10-10 m
(c) 10¹² m
(d) 10-6 m

जीव विज्ञान

1. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है?
(a) शुक्राणु
(b) अंडाणु
(c) योनि
(d) फैलोपिअन नलिका

2. जिबरेलिन है ?
(a) हार्मोन
(b) वसा
(c) एन्जाइम
(d) कार्बोहाइड्रेट

3. पादक में फ्लोएम उत्तरदायी है ?
(a) जल सवंहन
(b) भोजन सवंहन
(c) एमिनोअम्ल सवंहन
(d) ऑक्सीजन का वहन

4. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है?
(a) ऑक्सिन
(b) जिबेरेलिन
(c) साइटोकाइनिन
(d) एबसिसिक अम्ल

5. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं ?
(a) दुमिका
(b) सिनेप्स
(c) ऐक्सॉन
(d) आवेग

6. अलैंगिक जनन मुकलन द्वारा होता है ?
(a) अमीबा
(b) यीस्ट
(c) प्लाजमोडियम
(d) मलेरिया परजीवी

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top