Bihar Board Class 10th Science 2018 (Second Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Science 2018 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2018 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें।

1. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है ?
(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पणर का द्वारक

2. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32cm है?
(A) + 8 cm
(B) – 8 cm
(C) + 16 cm
(D) – 16 cm

3. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी?
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा

4. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है ?
(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं

5. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?
(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला

6. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की आवृति है ?
(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz

7. किसी वोल्टामीटर के स्केल पर 0 V और 1 V के बीच 20 विभाजन चिह्न है, तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक (Least count) है ?
(A) 0.5 V
(B) 0.05 V
(C) 0.005 V
(D) 0.0005 V

8. एक माइक्रो एम्पीयर विद्युत धारा निम्नलिखित में कौन सी है?
(A) 10-4 A
(B) 10-5 A
(C) 10-6 A
(D) 10-7 A

9. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव

10. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है ?
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला

11. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है?
(A) विद्युत जनित्र
(B) विद्युत मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) वोल्टमीटर

12. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है?
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा

13. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

14. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चुना है ?
(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca

15. Zn + CuSO4 → ZnSO₄ + Cu
उपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया

16. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा ?
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 10

17. ऑक्सजेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्त्रोत निम्नलिखित में कौन है?
(A) संतरा
(B) टमाटर
(C) सिरका
(D) इमली

18. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है?
(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K

19. ऐक्वा रेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है?
(A) 3:2
(B) 2:3
(C) 3:1
(D) 1:3

             H
              /
20. — C   का प्रकार्यात्मक समूह निम्नलिखित में कौन है ?
             \\
               O

(A) कीटोन
(B) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(C) ऐल्कोहॉल
(D) ऐल्डिहाइड

21. प्रोपेन का आण्विक सूत्रः C3H8 है, इसमें
(A) 7 सह संयोजक आबंध है।
(B) 8 सह संयोजक आबंध है।
(C) 9 सह संयोजक आबंध है।
(D) 10 सह संयोजक आबंध है।

22. आधुनिक आवर्त सारणी में बाई से दाई ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार)
(A) बढ़ता है।
(B) घटता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

23. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्व स्तंभ है ?
(A) 7
(B) 9
(C) 15
(D) 18

24. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गये सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूँन्द मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन सा रंग दिखेगा?
(A) नीला
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) पीला

25. जब मैग्निशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है ?
(A) पीली
(B) नीली
(C) चमकीला ऊजला
(D) लाल

26. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था ?
(A) ZnSO4
(B) CuSO4
(C) FeSO4
(D) Al2(SO₂)3

27. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है?
(A) बैरोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) स्फाईग्नो-मैनोमीटर
(D) लसीका

28. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्त्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है ?
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(C) प्लेटलैट्स
(D) लसीका

29. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) सोडियम
(B) क्लोरिन
(C) फॉस्फोरस
(D) इनमें से सभी

30. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है।
(A) अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) इनमें से सभी

31. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है ?
(A) प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
(B) तने के वृद्धि के लिए
(C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी

32. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है?
(A) कायिक प्रवर्धन
(B) बीजाणु समासंघ
(C) मुकुलन
(D) विखंडन

33. पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनाता है?
(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर

34. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंब वाहिनी

35. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) रोर्बट हुक
(C) जे. सी. बोस
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल

36. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र का युग्म होता है ?
(A) XY
(B) XX
(C) YY
(D) इनमें से सभी

37. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है ?
(A) मंड को घोलने के लिए
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए
(D) इनमें से सभी के लिए

38. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है ?
(A) 5x पर
(B) 10x पर
(C) 25x पर
(D) 45x पर

39. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं ?
(A) दुमिका
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) आवेग

40. निम्न में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है?
(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घास, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास, बकरी तथा मछली

खण्ड-ब (गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

भौतिक शास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, इनमें से किन्हीं चार प्रश्नों का उत्तर दें।

1. प्रकाश के परावर्तन के नियमों को लिखें और इसे किरण आरेख से दर्शायें।
2. सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य रक्ताभ क्यों प्रतीत होता है?
3. किसी विद्युत परिपथ का व्यवस्था आरेख खींचे जिसमें 2V के तीन सेलों की बैटरी, एक 5Ω प्रतिरोधक, एक 8Ω प्रतिरोधक तथा एक 12Ω प्रतिरोधक तथा एक प्लग कुंजी सभी श्रेणीक्रम में संयोजित हो।
4. विद्युत टोस्टरों तथा विद्युत इस्तरियों के तापन अवयव शुद्ध धातु के न बनाकर किसी मिश्रधातु के क्यों बनाये जाते हैं?
5. फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम लिखें।
6. हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों की ओर क्यों ध्यान दे रहे हैं?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

7. (a) विद्युत शक्ति क्या है?
    (b) निगमन करें H = I²Rt
     जहाँ H, किसी प्रतिरोधक (R) में विद्युत धारा (I) द्वारा t समय में उत्पन्न उष्मा की मात्रा है।
    (c) 6V बैटरी से गुजरने वाले हर एक कूलॉम आवेश को कितनी ऊर्जा दी जाती है?

अथवा,

(a) प्रकाश के प्रकीर्णन से आप क्या समझते हैं?
(b) प्रकाश वर्ण-पट क्या है?
(c) काँच के प्रिज्म से गुजरते हुए श्वेत प्रकाश के वर्ण-विक्षेपन की व्याख्या करें।

रसायन शास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
निर्देश : प्रश्न संख्या 8 से 13 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, इनमें से किन्हीं चार प्रश्नों का उत्तर दें।

8. अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? एक उदाहरण देकर समझाए।
9. जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नहीं होता है?
10. इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए –
      (i) भाप के साथ लोहा
      (ii) जल के साथ कैल्सियम

11. निम्न यौगिकों की संरचनाएँ चित्रित कीजिए –
     (i) क्लोरो प्रोपेन
     (ii) प्रोपेनोइक अम्ल

12. निम्न तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखें।
     (i) Ca
     (ii) Cr

13. (i) क्या होता है, जब धातुओं का वायु में दहन होता है?
     (ii) क्या होता है, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करती हैं?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

14. (a) समजातीय श्रेणी क्या है? उदाहरण देकर समझाइए।
(b) कार्बन यौगिकों के तीन रासायनिक गुणधर्मों का उपयुक्त रासायनिक अभिक्रिया के साथ उल्लेख करें।

अथवा,

(a) रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद कीजिए।
(b) दिये गये धातुओं की क्रियाशीलता को अवरोही क्रम से व्यवस्थित करें।
(i) Zn
(ii) Fe
(iii) Ca
(iv) Mg
(v) K
(vi) Na

जीव विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
निर्देश : प्रश्न संख्या 15 से 20 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, इनमें से किन्हीं चार प्रश्नों का उत्तर दें।

15. पुष्प की अनुदैर्ध्य काट का नामांकित चित्र बनाइए।
16. तंत्रिका उत्तक कैसे क्रिया करता है?
17. प्रकाश संश्लेषण क्या है? इसे रासायनिक समीकरण में व्यक्त करें।
18. जीवाश्म क्या है? जैव विकास प्रक्रम के विषय में ये क्या बतलाता है ?
19. परितंत्र में अपमार्जकों की क्या भूमिका है?
20. पर्यावरण-मित्र बनने के लिए आप अपनी आदतों में कौन-कौन से परिवर्तन ला सकते हैं?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

21. मानव पाचन तंत्र का नामांकित चित्र खींचे एवं भोजन-पाचन प्रक्रिया का वर्णन करें।
अथवा, एक तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) की संरचना का चित्र बनाइए तथा इसके कार्यों का वर्णन करें।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top