Bihar Board Class 10th Science 2023 (Second Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Science 2023 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2023 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 80 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं 40 प्रश्नों उत्तर देना है। प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें।

1. सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करने पर आपतन कोण (i≠0) और अपवर्तन कोण (r) में क्या संबंध होता है?
(A) i > r
(B) i = r
(C) r > i
(D) r = i = 0

2. निर्देशांक चिह्न परिपाटी में सभी दूरियाँ मापी जाती हैं ?
(A) वक्रता केन्द्र से
(B) ध्रुव से
(C) फोकस से
(D) इनमें से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से किस धातु से सोलर सेल बना होता है?
(A) सोना
(B) सिलिकन
(C) जस्ता
(D) प्लेटीनम

4. लघुपथन के समय परिपथ का प्रतिरोध
(A) परिवर्तित नहीं होता है
(B) बहुत कम हो जाता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

5. (100W, 220V) के एक बल्ब के आड़े 100V विभवांतर आरोपित करने पर प्रवाहित विद्युत धारा होगी ?
(A) 25 / 121 A
(B) 1A
(C) 5 / 11 A
(D) इनमें से कोई नहीं

6. विद्युत बल्ब के फिलामेंट का द्रव्य होता है ?
(A) नाइक्रोम का
(B) टंगस्टन का
(C) लोहा का
(D) इनमें से कोई नहीं

7. प्रकाश का न्यूनतम तरंगदैर्ध्य है ?
(A) 550 nm
(B) 380 nm
(C) 100 nm
(D) 760 nm

8. वैद्युत प्रतिरोध के कारण चालक में उत्पन्न होता है ?
(A) प्रत्यास्थता
(B) चुंबकत्व
(C) ऊष्मीय प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से कौन परागकोष में पाया जाता है ?
(A) स्टिग्मा
(B) परागकण
(C) दलपुंज
(D) इनमें से कोई नहीं

10. निम्नांकित में से कौन पादप हार्मोन नहीं है ?
(A) ऑक्सिन
(B) आक्सीटोसिन
(C) एथिलीन
(D) साइटोकाइनिन

11. अलैंगिक जनन की विधि है ?
(A) बीजाणुजनन
(B) मुकुलन
(C) विखंडन
(D) इनमें से सभी

12. मेंडेल ने अपने प्रयोग के लिए किस पौधे का चयन किया था?
(A) मटर का
(B) चना का
(C) गेहूँ का
(D) इनमें से सभी का

13. निम्नांकित में से किनको ‘जीव विज्ञान का पिता’ कहा जाता है?
(A) लामार्क को
(B) अरस्तू को
(C) चार्ल्स डार्विन को
(D) ग्रेगर जॉन मेंडेल को

14. मानव युग्मक के लिंग गुणसूत्रों की संख्या होती है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

15. प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश अभिक्रिया होती है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट के स्ट्रोमा में
(B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) माइटोकॉन्ड्रिया में

16. गुर्दे में उत्पादित मूत्र अस्थायी रूप से संग्रहीत होता है ?
(A) मूत्रमार्ग में
(B) मूत्रवाहिनी में
(C) कोशिकाद्रव्य में
(D) मूत्राशय में

17. धोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) NaHCO3
(B) Na₂CO3 • 10H2O
(C) KNO3
(D) CH3COOH

18. निम्नांकित में से कौन अधातु है?
(A) Cu
(B) P
(C) Fe
(D) Ni

19. कैल्सियम की परमाणु संख्या क्या है?
(A) 12
(B) 18
(C) 20
(D) 25

20. मेंडलीव की आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 7

21. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है ?
(A) FeSO4 • 7H2O
(B) CaSO4 • ½H₂O
(C) CaSO4 • 5H₂O
(D) CaSO4 • 2H₂O

22. बोरोन का परमाणु भार क्या है ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

23. कैलामाइन निम्नांकित में से किस धातु का अयस्क है?
(A) Zn
(B) Al
(C) Fe
(D) Hg

24. अमोनिया के एक अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं का अनुपात है ?
(A) 3:1
(B) 1:3
(C) 2:1
(D) 1:2

25. जैव आवर्धन प्रदर्शित करनेवाला रसायन है ?
(A) CFC
(B) DDT
(C) NADP
(D) ATP

26. रंध्र का मुख्य कार्य है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) गैसों का विनिमय एवं वाष्पोत्सर्जन
(C) पोषण
(D) भोजन का परिवहन

27. वायुमंडल में CO2 का प्रतिशत क्या है ?
(A) 0.3%
(B) 0.03%
(C) 0.003%
(D) 0.0003%

28. पौधों के उत्सर्जी पदार्थ हैं ?
(A) टैनिन
(B) गोंद
(C) रेजिन
(D) इनमें से सभी

29. डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त का शुद्धिकरण की प्रक्रिया कहलाती है ?
(A) डायलाइसेट
(B) डायलाइजर
(C) सेलोफेन
(D) हिमोडायलिसिस

30. निम्नलिखित में कौन गुरुत्वानुवर्तन का उदाहरण है?
(A) फल की वृद्धि
(B) जड़ की वृद्धि
(C) फूल की वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

31 . पूर्ण विकसित अंडाशय कहलाता है ?
(A) फल
(B) बीज
(C) बीजांड
(D) इनमें से कोई नहीं

32. लैंगिक जनन संचारित रोग है ?
(A) पीलिया
(B) चेचक
(C) एड्स
(D) प्लेग

33. पेंटेन जिसका अणुसूत्र C5H12 है, के कितने संरचना समावयवी संभव हैं?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2

34. कार्बन आवर्त सारणी के किस वर्ग का सदस्य है?
(A) 3
(B) 13
(C) 4
(D) 14

35. घेंघा रोग पनपता है ?
(A) मोटापा से
(B) चीनी की कमी से
(C) आयोडीन की कमी से
(D) रक्त की कमी से

36. रंध्र मुख्यतः पाये जाते हैं ?
(A) जंड़ों पर
(B) पत्तियों पर
(C) तना पर
(D) इनमें से कोई नहीं

37. रक्तचाप मापने के उपकरण को कहते हैं ?
(A) स्टेथोस्कोप
(B) लैक्टोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) स्फिग्मोमैनोमीटर

38. परागकोष में क्या पाये जाते हैं?
(A) अंडाशय
(B) दलपुंज
(C) स्त्रीकेसर
(D) परागकण

39. लसिका का रंग होता है ?
(A) हरा
(B) लाल
(C) हल्का नीला
(D) हल्का पीला

40. निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है?
(A) कागज
(B) वाहित मल
(C) लकड़ी
(D) DDT

41. सेल का विद्युत-वाहक बल है ?
(A) सेल द्वारा इकाई आवेश पर लगाया गया बल
(B) विभवांतर
(C) सेल द्वारा इकाई आवेश पर किया गया कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं

42. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है ?
(A) एकदिशीय
(B) बहुदिशीय
(C) द्विदिशीय
(D) चक्रीय

43. आवेश का S.I. मात्रक है ?
(A) ओम (Ω)
(B) कूलॉम (C)
(C) ऐम्पीयर (A)
(D) वोल्ट (V)

44. दूर-दृष्टि दोष वाला नेत्र साफ-साफ देख सकता है ?
(A) निकट की वस्तुओं को
(B) दूर की वस्तुओं को
(C) केवल छोटी वस्तुओं को
(D) केवल बड़ी वस्तुओं को

45. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा का व्युत्पन्न नहीं है?
(A) पवन ऊर्जा
(B) जैव मात्रा
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) नाभिकीय ऊर्जा

46. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज किसने किया था?
(A) फैराडे
(B) एम्पियर
(C) बोर
(D) ऑस्टेड

47. चिह्नों की निर्देशांक परिपाटी में धनात्मक फोकस दूरी होती है ?
(A) उत्तल लेंस की
(B) उत्तल दर्पण की
(C) अवतल दर्पण की
(D) (A) और (B) दोनों

48. निम्नलिखित में किस कारण से सामान्य नमक का जलीय घोल विद्युत का सुचालक होता है ?
(A) केवल ऋणावेश की गति के कारण
(B) धनावेश एवं ऋणावेश दोनों की विपरीत दिशा में गतियों के कारण
(C) केवल धनावेश की गति के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

49. ऑक्सीजन के परिवहन के लिए जिम्मेदार रक्त का घटक है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) रक्त पट्टिकाणु
(D) इनमें से सभी

50. कृमिरूप परिशेषिका किसका हिस्सा है?
(Å) आहार नाल
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) वाहिकीय तंत्र
(D) प्रजनन तंत्र

51. प्रकाश की ओर प्ररोह की गति है ?
(A) गुरुत्वानुवर्तन
(B) जलानुवर्तन
(C) रसायनानुवर्तन
(D) प्रकाशानुवर्तन

52. किससे बचने के लिए आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग की सलाह दी जाती है?
(A) मधुमेह
(B) घेंघा
(C) उच्च रक्त चाप
(D) इनमें से कोई नहीं

53. मनुष्य में कपाल तंत्रिकाओं की संख्या होती है ?
(A) 12 जोड़ी
(B) 31 जोड़ी
(C) 24 जोड़ी
(D) 10 जोड़ी

54. मस्तिष्क का कौन-सा भाग में गंध पहचानने का केन्द्र है?
(A) मध्य-मस्तिष्क
(B) अग्र-मस्तिष्क
(C) पश्च-मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

55. प्रथम मासिक धर्म का प्रकट होना कहलाता है ?
(A) मेनोपाउज
(B) मेनार्च
(C) मासिक चक्र
(D) इनमें से सभी

56. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम कायिक प्रवर्धन की एक विधि है?
(A) कलम लगाना
(B) दाब कलम
(C) कलम-बंधन
(D) इनमें से सभी

57. निम्नांकित में कौन-सी अधातु विद्युत का सुचालक है?
(A) क्लोरीन
(B) ग्रेफाइट
(C) फॉस्फोरस
(D) सल्फर

58. सक्रियता श्रेणी में निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक क्रियाशील धातु है?
(A) Na
(B) Cu
(C) Au
(D) Hg

59. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
(A) 20 कैरेट का
(B) 22 कैरेट का
(C) 24 कैरेट का
(D) 26 कैरेट का

60. निम्नांकित में किस धातु को केरोसिन में डुबाकर रखते हैं?
(A) सोडियम
(B) मैग्नेशियम
(C) टंग्स्टन
(D) पारा

61. अम्ल के जलीय विलयन में निम्नलिखित में से कौन उत्पन्न होता है?
(A) OH- आयन
(B) H+ आयन
(C) H3O- आयन
(D) H₂O+ आयन

62. निम्नांकित में कौन सबसे सबल अम्ल है?
(A) HF
(B) HCl
(C) HBr
(D) HI

63. शुद्ध जल का pH मान होता है ?
(A) 0
(B) 5
(C) 7
(D) 14

64. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ का जलीय विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है?
(A) अम्ल
(B) भस्म
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं

65. किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी +20 cm है। यह गोलीय दर्पण किस प्रकार का है?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

66. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

67. निम्नलिखित में से दर्पण सूत्र कौन है?
(A) 1/f = 1/v – 1/u
(B) 1/f = 1/v + 1/u
(C) 1/f = 1/u – 1/v
(D) इनमें से कोई नहीं

68. किसी समतल दर्पण द्वारा आवर्धन होता है ?
(A) +1
(B) -1
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं

69. निम्नलिखित में से किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का आभासी प्रतिबिंब मिल सकता है?
(A) समतल दर्पण से
(B) उत्तल दर्पण से
(C) अवतल दर्पण से
(D) इनमें से सभी

70. आकाश का नीला रंग होना किस परिघटना का परिणाम है?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) इनमें से कोई नहीं

71. विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती हुई किरण मुड़ जाती है ?
(A) अभिलंब की ओर
(B) अभिलंब से दूर
(C) अभिलंब के साथ संपाती
(D) इनमें से कोई नहीं

72. निम्नलिखित में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(A) उत्तल लेंस
(B) समतल-अवतल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं

73. किस pH मान वाला विलयन सबसे अधिक क्षारकीय होगा ?
(A) pH = 5
(B) pH = 10
(C) pH = 11
(D) pH = 8

74. चूना जल का रासायनिक नाम है ?
(A) बुझा चूना
(B) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(C) कली चूना
(D) कैल्सियम ऑक्साइड

75. निम्नांकित में सोडा ऐश का सूत्र कौन है?
(A) CaCl2
(B) Na₂CO3
(C) NaCl
(D) NaHCO3

76. निम्नांकित में कौन ग्लोबर लवण का सूत्र है?
(A) Na₂SO₄ • 10H2O
(B) Na₂SO₄ • 7H₂O
(C) Na₂SO₄ • 5H₂O
(D) Na₂SO₄ • 2H₂O

77. निम्नांकित में संश्लेषित सूचक कौन है?
(A) हल्दी
(B) लाल पत्तागोभी
(C) मेथिल ऑरेंज
(D) लिटमस पत्र

78. निम्नांकित में कौन-सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?
(A) मोमबत्ती
(B) मेथेन गैस
(C) केरोसिन
(D) कोयला

79. उपचयन में निम्नलिखित में से क्या होता हैं?
(A) हाइड्रोजन का वियोग
(B) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(C) ऑक्सीजन का योग
(D) इनमें से सभी

80. जल के वैद्युत अपघटन में कैथोड पर कौन-सी गैस मुक्त होती है?
(A) ओजोन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड–ब (भौतिक शास्त्र)

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. नाभिकीय ऊर्जा से आप क्या समझते हैं?
2. किसी चालक का प्रतिरोध किन बातों पर निर्भर करता है?
3. दृष्टिदोष क्या है? यह कितने प्रकार का होता है?
4. विद्युत विभव को परिभाषित करें एवं इसका S.I. मात्रक लिखें।
5. अवतल लेंस को अपसारी लेंस क्यों कहा जाता है?
6. सोलर सेल से विद्युत उत्पन्न करने के क्या लाभ हैं?
7. धातु के आवरण वाले विद्युत साधित्रों को भूसंपर्कित करना क्यों आवश्यक है?
8. जीवाश्म ईंधन की कमियाँ क्या हैं?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 10 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है।

9. मानव नेत्र के समंजन की प्रक्रिया क्या है? इसकी व्याख्या करें।
10. विद्युत चुम्बक एवं स्थायी चुम्बक में किस प्रकार का लोहा प्रयुक्त होता है? दोनों तरह के चुम्बक में अंतर बतायें।

रसायन शास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

11. निम्नांकित अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित होने वाले पदार्थों को पहचान कीजिए :
(i) 4Na(s) + O2(g) → 2Na₂O(s)
(ii) CuO(s) + H₂(g) → Cu(s) + H₂O(l)

12. जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नहीं होता है?
13. ऐल्कोहल और ग्लूकोस जैसे यौगिक जलीय विलयन में अम्लीय गुण क्यों प्रदर्शित नहीं करते हैं?
14. अम्ल को तनुकृत करते समय अम्ल को जल में मिलाना चाहिए न कि जल को अम्ल में। क्यों?
15. सोने से मिश्रधातु कैसे तैयार की जाती है?
16. कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) की इलेक्ट्रॉन बिन्दु संरचना दर्शाएँ।
17. अपमार्जक क्या है? उदाहरण दें।
18. आवर्त सारणी के लघु आवर्त और दीर्घ आवर्त क्या हैं? उनकी संख्या लिखें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

19. साबुनीकरण से आप क्या समझते हैं? व्याख्या करें। यह एस्टरीकरण से किस प्रकार भिन्न है?
20. रासायनिक समीकरण क्या है? निम्नांकित समीकरण से कौन-सी सूचनाएँ प्राप्त होती हैं?

जीव विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

21. नाभि रज्जु का क्या कार्य है?
22. परपोषण क्या है?
23. स्वयंपोषी तथा विषमपोषी पोषण में क्या अंतर है?
24. दीर्घरोम क्या है? इसका कार्य लिखें।
25. हमारे आमाशय में अम्ल की भूमिका क्या है?
26. रक्त क्या है? इसका कौन-सा घटक गैसीय परिवहन में सहायक है?
27. हॉर्मोन की परिभाषा दें।
28. ग्रीनहाउस प्रभाव किसे कहते हैं?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 29 से 30 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 1 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

29. पुष्पी पौधों में निषेचन प्रक्रिया का सचित्र वर्णन करें।
30. मनुष्य में श्वसन प्रक्रिया का वर्णन करें।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top