Bihar Board Class 10th Science 2023 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2023 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं 40 प्रश्नों उत्तर देना है। प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें।
1. फल पकाने वाला हॉर्मोन है ?
(A) एथिलीन
(B) ऑक्सीन
(C) जिबरेलिन
(D) साइटोकाइनिन
2. गोबरछत्ता है ?
(A) एक मृतजीवी
(B) एक परजीवी
(C) एक स्वपोषी
(D) एक शैवाल
3. ओजोन का आण्विक सूत्र है ?
(A) 02
(B) 03
(C) O4
(D) 05
4. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?
(A) स्वपोषी
(B) समभोजी
(C) मृतजीवी
(D) इनमें से कोई नहीं
5. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है ?
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) चक्रीय
6. मानव हृदय में कितने कोष्ठक पाये जाते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
7. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है?
(A) चिम्पैंजी
(B) मकड़ी
(C) ओरंगउटान
(D) जीवाणु
8. दूध से दही बनने में निम्नांकित में से कौन-सी अभिक्रिया होती है?
(A) अपघटन
(B) किण्वन
(C) उत्सर्जन
(D) प्रकाश संश्लेषण
9. CaOCl2 का प्रचलित (साधारण) नाम क्या है?
(A) कैल्सियम क्लोरो ऑक्साइड
(B) कैल्सियम ऑक्सी ऑक्साइड
(C) विरंजक चूर्ण
(D) कैल्सियम क्लोराइड
10. आयोडीनयुक्त नमक है ?
(A) NaCl + KIO3
(B) NaCl + KI
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
11. मिश्रधातु जिसमें 90% Cu और 10% Sn है, उसका नाम है ?
(A) सोल्डर
(B) पीतल
(C) जर्मन सिल्वर
(D) काँसा
12. ऑक्सीजन गैस के एक अणु के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए जाते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) कोई आबंध नहीं
13. यशद् पुष्प क्या है?
(A) ZnO
(B) ZnS
(C) ZnCl2
(D) ZnSO4
14. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं ?
(A) रबर
(B) प्लास्टिक
(C) साबुन
(D) अपमार्जक
15. निम्नलिखित में से कार्बोनिल समूह का संकेत कौन है?
(A) – CHO
(B) – COOH
(C) > CO
(D) – O –
16. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों में कौन-सा यौगिक ऐल्काइन है?
(A) एथीन
(B) मेथेन
(C) एसीटिलीन
(D) क्लोरोफॉर्म
17. किस दर्पण की फोकस दूरी, चिह्नों की परिपाटी के अनुसार, ऋणात्मक मानी जाती है?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
18. अवतल दर्पण में आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है?
(A) फोकस और ध्रुव के बीच
(B) वक्रता केन्द्र से परे
(C) फोकस पर
(D) वक्रता केन्द्र और फोकस के बीच
19. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
20. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान क्या होता है?
(A) sini/sinr
(B) sin r / sin i
(C) sin i + sin r
(D) sin i × sin r
21. लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक क्या है?
(A) cm-¹
(B) m
(C) cm
(D) डायोप्टर
22. अवतल लेंस में आवर्धन (m) बराबर होता है ?
(Α) uν
(B) u / v
(C) v / u
(D) u + v
23. हीरे का अपवर्तनांक कितना है?
(A) 1.42
(B) 1.32
(C) 2.24
(D) 2.42
24. एक प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
25. अभिक्रिया, जिसमें आयनों का आदान-प्रदान होता है, कहलाती है ?
(A) विस्थापन
(B) द्विविस्थापन
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
26. निम्नलिखित में से कौन समीकरण संतुलित नहीं है?
(A) 2H₂ + O2 → 2H₂O
(B) 2KCIO3 → 2KCl + 3O2
(C) H₂ + Cl₂ → 2HCI
(D) Pb(NO₃)₂ → PbO + NO2 + O₂
27. किसी भी उदासीन विलयन का pH मान होता है ?
(A) 0
(B) 4
(C) 7
(D) 14
28. निम्नांकित में से प्राकृतिक सूचक कौन है?
(A) फेनॉल्फ्थैलीन
(B) हल्दी
(C) मेथिल ऑरेंज
(D) इनमें से कोई नहीं
29. घोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) Na₂CO₃ • 7H₂O
(B) Na₂CO3 • 5H₂O
(C) Na2CO3 • 10H2O
(D) Na₂CO3 • H₂O
30. निम्नांकित में से कौन विजातीय यौगिक है?
(A) खड़िया
(B) चूना पत्थर
(C) संगमरमर
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस
31. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है ?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) चाँदी
(D) हीरा
32. निम्नांकित में से कौन-सा आयन लाल लिटमस पत्र को नीला कर सकता है?
(A) H+
(B) OH-
(C) O2-
(D) इनमें से कोई नहीं
33. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है?
(A) सूर्य
(B) पवन
(C) पेट्रोलियम
(D) बहता पानी
34. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है ?
(A) नाभिकीय संलयन
(B) सूर्य
(C) चन्द्रमा
(D) इनमें से कोई नहीं
35. जो ‘दहन कर ऊष्मा उत्पन्न करते हैं’ उन्हें कहा जाता है ?
(A) इंजन
(B) ईंधन
(C) तापक
(D) इनमें से कोई नहीं
36. यूरो-II का संबंध है ?
(A) वायु प्रदूषण से
(B) मृदा प्रदूषण से
(C) जल प्रदूषण से
(D) इनमें से कोई नहीं
37. श्वेत प्रकाश में वर्ण-विक्षेपण उत्पन्न करता है ?
(A) काँच की सिल्ली
(B) समतल दर्पण
(C) गोलीय दर्पण
(D) प्रिज्म
38. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत में बदलनेवाली युक्ति को कहते हैं ?
(A) डेनियल सेल
(B) लेक्लांशे सेल
(C) सौर सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
39. निम्नांकित में से कौन प्रबल क्षारक है?
(A) NaOH
(B) Cu(OH)2
(C) NH4OH
(D) Mg(OH)2
40. शुष्क बर्फ का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) Cu
(B) CO₂
(C) H₂O
(D) H₂O₂
41. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ?
(A) अम्लराज
(B) हैलोजन
(C) हाइड्रोकार्बन
(D) आयनिक यौगिक
42. बोरॉन एवं ऐलुमिनियम आवर्त सारणी के किस वर्ग के तत्व हैं?
(A) 10
(B) 17
(C) 13
(D) 3
43. मूत्र का पीला रंग किस वर्णक के कारण होता है?
(A) क्रोमोप्लास्ट
(B) यूरोक्रोम
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) ल्यूकोप्लास्ट
44. बाघ उपभोक्ता है ?
(A) प्रथम पोषी स्तर का
(B) द्वितीय पोषी स्तर का
(C) तृतीय पोषी स्तर का
(D) इनमें से कोई नहीं
45. पित्त रस का स्राव होता है ?
(A) छोटी आँत द्वारा
(B) यकृत द्वारा
(C) अग्न्याशय द्वारा
(D) ग्रहणी द्वारा
46. मनुष्य, बिल्ली तथा चमगादड़ के अग्रपाद हैं ?
(A) समजात अंग
(B) असमजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
47. निम्नांकित में से कौन पुनरुद्भवन का उदाहरण है?
(A) हाइड्रा
(B) मेढ़क
(C) गाय
(D) इनमें से कोई नहीं
48. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती है ?
(A) जीनोटाइप
(B) फीनोटाइप
(C) विभिन्नता
(D) आनुवंशिकता
49. रक्त का लाल रंग निम्नांकित में से किस प्रोटीन की उपस्थिति के कारण होता है?
(A) हेपारीन
(B) हीमोग्लोबीन
(C) थ्रोम्बिन
(D) फाइब्रीनोजेन
50. क्लोरोफिल वर्णक का रंग होता है ?
(A) काला
(B) पीला
(C) नीला
(D) हरा
51. दाँत का कठोरतम भाग है ?
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल
(C) मज्जा गुहा
(D) केनाइन
52. थायरॉक्सीन हॉर्मोन के संश्लेषण में किसका होना आवश्यक है?
(A) क्लोरीन
(B) आयोडीन
(C) मैंगनीज
(D) आयरन
53. अपघटक का उदाहरण है ?
(A) गाय
(B) कवक
(C) बाघ
(D) घास
54. पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है ?
(A) कोयला
(B) लकड़ी
(C) पानी
(D) सूर्य
55. निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण का हिस्सा है?
(A) वायुमंडल
(B) जलमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) इनमें से सभी
56. एक वन पारिस्थितिक तंत्र में कितने पोषी स्तर होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
57. निम्नलिखित में से किससे रंध्र के छिद्र घिरे रहते हैं?
(A) क्यूटिकल से
(B) गार्ड कोशिका से
(C) वात रंध्रों से
(D) इनमें से कोई नहीं
58. कौन-सी गैस श्वसन क्रिया में मुक्त होती है?
(A) O2
(B) SO₂
(C) NO₂
(D) CO₂
59. निम्न में से किस रंग की प्रकाश किरण प्रकाश संश्लेषण के लिए सबसे ज्यादा प्रभावी है?
(A) हरा
(B) नीला
(C) पीला
(D) लाल
60. ग्लूकोस के पूर्ण ऑक्सीकरण से क्या मुक्त होता है?
(A) सिर्फ CO₂
(B) सिर्फ ऊर्जा
(C) सिर्फ H₂O
(D) इनमें से सभी
61. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?
(A) पारगम्य
(B) अपारगम्य
(C) अर्ध-पारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
62. ए.टी.पी. (ATP) का विस्तारित रूप है
(A) एडिनिन थाइमिन फॉस्फेट
(B) एडिनिन डाईफॉस्फेट
(C) एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट
(D) एडिनिन थाइमीन डाईफॉस्फेट
63. स्टार्च की उपस्थिति की जाँच के लिए किस विलयन का उपयोग होता है?
(A) आयोडीन
(B) सैफ्रेनीन
(C) इओसीन
(D) मेथिलीन ब्लू
64. प्रकाश संश्लेषण की दर निम्न में से किन कारकों पर निर्भर करती है?
(A) प्रकाश के गुण पर
(B) प्रकाश की मात्रा पर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
65. निम्नलिखित में से किस लेंस को अपसारी लेंस कहते हैं?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) उत्तल लेंस एवं अवतल लेंस
(D) बाइफोकल लेंस
66. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ?
(A) पीला
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) हरा
67. प्रतिरोध का मान बढ़ाने के लिए प्रतिरोधकों को जोड़ा जाना चाहिए
(A) पार्श्वक्रम में
(B) समानांतर क्रम में
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
68. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है?
(A) वोल्टमीटर में
(B) एमीटर में
(C) विद्युत सेल में
(D) कुंडली में
69. एक अभिसारी किरण पुंज समतल दर्पण पर आपतित होती है। परावर्तित किरण पुंज होगा
(A) अपसारी
(B) अभिसारी
(C) समांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
70. चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है ?
(A) वाट
(B) जूल
(C) वेबर
(D) न्यूटन
71. एक ऐमीटर के शून्य (0) तथा 2A अंकों के बीच 20 विभग हैं। ऐमीटर का अल्पतमांक (least count) क्या है?
(A) 0.01 A
(B) 0.1 A
(C) 0.001 A
(D) 2 A
72. यदि कई प्रतिरोध समानांतर हों, तो उनका समतुल्य प्रतिरोध होगा
(A) प्रत्येक प्रतिरोध से अधिक
(B) प्रत्येक प्रतिरोध से कम
(C) प्रत्येक प्रतिरोध के बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
73. पोटैशियम की परमाणु संख्या 19 है। इसकी संयोजकता क्या है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
74. एल्केन का सामान्य सूत्र क्या है?
(A) CnH2n
(B) CnH2n+2
(C) CnH2n-2
(D) इनमें से कोई नहीं
75. फ्लोरिन की परमाणु संख्या क्या है?
(A) 9
(B) 19
(C) 29
(D) 39
76. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। इस विलयन का pH मान होगा ?
(A) 7
(B) 7 से अधिक
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
77. ऑक्सीजन का परमाणु भार क्या है?
(A) 8
(B) 12
(C) 16
(D) 18
78. बॉक्साइट निम्नांकित में से किस धातु का अयस्क है?
(A) Hg
(B) Fe
(C) Al
(D) Zn
79. धातुओं की क्रियाशीलता का सही क्रम है ?
(A) Na > Zn > Mg > Cu
(B) Na > Mg > Cu > Zn
(C) Mg < Na < Zn < Cu
(D) Na > Mg > Zn > Cu
80. Fe₂O₃ + 2Al → Al₂O₃ + 2Fe निम्नलिखित में से किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) संयोजन
(B) विघटन
(C) विस्थापन
(D) द्विविस्थापन
खण्ड–ब (भौतिक शास्त्र)
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
1. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है?
2. नाभिकीय विखंडन क्या है?
3. एक लेंस में प्रकाश-किरण किस प्रकार गमन करती है? एक आरेख द्वारा व्यक्त करें।
4. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में एक चालक लूप को घूर्णित करने पर किस प्रकार की धारा चलेगी?
5. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव को दिखाने हेतु एक प्रयोग का वर्णन करें।
6. प्रतिरोध की उत्पत्ति का कारण क्या है?
7. विद्युत परिपथ में फ्यूजे तार क्यों लगाए जाते हैं?
8. ‘टिंडल प्रभाव’ क्या है?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 10 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है।
9. बायोगैस संयंत्र की मूल बनावट तथा क्रिया का वर्णन करें।
10. सौर कुकर का उपयोग करने के क्या लाभ तथा हानियाँ हैं?
रसायन शास्त्र
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
11. 10-3 M NaOH विलयन का pH मान ज्ञात करें।
12. वन संपदाओं पर निर्भर किन्हीं दो उद्योगों के नाम बताएँ।
13. क्या ब्रोमोपेटेन के संरचनात्मक समावयवी संभव है? यदि हाँ, तो इनके संरचना सूत्र एवं नाम लिखें।
14. विरंजक चूर्ण क्या है? इसका रासायनिक नाम, सूत्र एवं उपयोग लिखें।
15. धोबिया सोडा एवं बेकिंग सोडा में अंतर स्पष्ट करें।
16. हाइड्रोजन आयन (H+) जल में किस रूप में विद्यमान रहते हैं?
17. अपघटन (वियोजन) अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं?
18. भोजन को दुर्गंधित होने से रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किया जा सकते हैं?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
19. लोहे का एक प्रमुख अयस्क का नाम एवं सूत्र लिखें। इस अयस्क का सांद्रण कैसे होता है?
20. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं प्रबंधन से आप क्या समझते हैं?
जीव विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
21. लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर बताएँ।
22. रेडियोकार्बन काल-निर्धारण क्या है?
23. डायलिसिस क्या है?
24. परागण क्या है? पर-परागण की परिभाषा दें।
25. पित्त क्या है? मानव के पाचन में इसका क्या महत्व है?
26. मृतजीवी पोषण क्या है? उदाहरण सहित उत्तर दें।
27. मछली, मच्छर, केंचुआ और मनुष्य के मुख्य श्वसन अंगों के नाम लिखें।
28. जीवों के लिए पोषण अनिवार्य है। क्यों?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 29 से 30 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 1 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
29. मनुष्य के श्वसन अंगों का एक स्वच्छ नामांकित चित्र बनाएँ। (वर्णन की आवश्यकता नहीं है)
30. ऊतक संवर्धन क्या है? यह कैसे संपन्न होता है?
– : समाप्त : –


