Bihar Board Class 10th Science 2024 (First Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Science 2024 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2024 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 80 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं 40 प्रश्नों उत्तर देना है। प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें।

1. लैटेक्स पाया जाता है।
(A) चीड़ में
(B) गुलाब में
(C) कनेर में
(D) आम में

2. एंड्रोजेन्स स्रावित होता है ?
(A) अंडाशय द्वारा
(B) वृषण द्वारा
(C) ग्रहणी द्वारा
(D) आमाशय द्वारा

3. वर्तिका भाग है-
(A) तंतु का
(B) जायांग का
(C) अंडाशय का
(D) पुंकेशर का

4. ग्रहणी भाग है ?
(A) मुख गुहा का
(B) आमाशय का
(C) बड़ी आँत का
(D) छोटी आँत का

5. मनुष्य में नसिका छिद्र, लैंरिक्स, ट्रैकिया तथा फेफड़ा मिलकर बनता है ?
(A) उत्सर्जन तंत्र
(B) जनन तंत्र
(C) पाचन तंत्र
(D) श्वसन तंत्र

6. पादप में जाइलम उत्तरदायी है ?
(A) ऑक्सीजन का संचालन
(B) एमीनो अम्ल संवहन
(C) जल संवहन
(D) भोजन संवहन

7. जिबेरेलिन है ?
(A) पादप हॉर्मोन
(B) एंजाइम
(C) कोर्बोहाइड्रेट
(D) वसा

8. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हॉमोन के कारण होता है ?
(A) इथिलीन
(B) एबसिसिक अम्ल
(C) साइटोकाइनिन
(D) ऑक्सिन

9. Zn + CuSO4 → ZnSO₄ + Cu
ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(A) संयोजक अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया

10. आधुनिक आवर्त सारणी में दायीं से बायीं ओर जाने पर परमाणु का आकार
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं

11. जब मैग्निशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है ?
(A) पीला
(B) नीला
(C) चमकीला उजला
(D) लाल

12. एथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है। इसमें है ?
(A) 9 सहसंयोजक बंधन
(B) 8 सहसंयोजक बंधन
(C) 7 सहसंयोजक बंधन
(D) 6 सहसंयोजक बंधन

11. शल्य चिकित्सा में टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है ?
(A) धोबिया सोडा
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(C) कली चूना
(D) जिप्सम

14. निम्नांकित में कौन सहसंयोजक यौगिक है ?
(A) KCI
(B) MgCl2
(C) CH4
(D) NaCl

15. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है ?
(A) उदासीन
(B) अम्लीय
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं

16. निम्नांकित में कौन विद्युत का सुचालक है ?
(A) प्लास्टिक
(B) आयोडीन
(C) गंधक
(D) ग्रेफाइट

17. फोकस दूरी 20 cm के अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होगी ?
(A) 15 cm
(B) 30 cm
(C) 40 cm
(D) 60 cm

18. काँच की एक समांतर पट्टिका पर श्वेत किरण तिरछी आपतित होती है। निम्नांकित में कौन प्रथम अपवर्तन के साथ घटित होगा ?
(A) विचलन
(B) पूर्ण परावर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) इनमें से सभी

19. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है ?
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला

20. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तक का कार्य करता है ?
(A) विद्युत मीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) विद्युत जनित्र

21. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत में बदलने वाली युक्ति को कहते हैं ?
(A) डेनियल सेल
(B) सुखा सेल
(C) सौर सेल
(D) एवरेडी सेल

22. एक विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध 1200 ओम है। यह बल्ब 220 वोल्ट के विद्युत स्रोत से कितनी विद्युत धारा लेगा ?
(A) 12 एम्पियर 
(B) 2.8 एम्पियर
(C) 2 एम्पियर
(D) 0.18 एम्पियर

23. एक सेल का विद्युत-वाहक बल 1.5V है। 1 C आवेश गुजारने पर कार्य होगा ?
(A) 1.5 V
(B) 3 J
(C) 1.5 J
(D) 0

24. इंद्रधनुष रंगीन क्यों होता है ?
(A) जल कण द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण-विक्षेपण के कारण
(B) जल कण द्वारा अवशोषण के कारण
(C) वायु द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण विक्षेपण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

25. ‘जीन’ शब्द किसने प्रस्तुत किया ?
(A) मेंडल
(B) जोन्सन
(C) लामार्क
(D) डार्बिन

26. निम्नलिखित में किसमें द्विखण्डन नहीं होता है ?
(A) यीस्ट में
(B) पैरामीशियम में
(C) युग्लीना में
(D) अमीबा में

27. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं ?
(A) अंडाशय
(B) वर्तिका
(C) पत्तियाँ
(D) परागकोष

28. रूधिर चाप नियंत्रित होता है ?
(A) वृषण द्वारा
(B) थाइमस द्वारा
(C) थाइरॉइड द्वारा
(D) एड्रिनल द्वारा

29. कौन-सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित है ?
(A) मधुमेह
(B) मलेरिया
(C) निमोनिया
(D) डायरिया

30. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है ?
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टेरोन
(C) इंसुलीन
(D) रिलैक्सिन

31. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी है ?
(A) माँसपेशियाँ
(B) तंत्रिका कोशिका
(C) रक्त कोशिका
(D) हृदय कोशिका

32. मुख गुहा में आहार का कौन-सा भाग का पाचन होता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) न्यूक्लिक अम्ल

33. खड़िया का रासायनिक सूत्र हैं ?
(A) MgCO3
(B) Na2CO3
(C) CaCO3
(D) Mg(HCO3)2

34. निम्नांकित में कौन-सी धातु सर्वाधिक तन्य है ?
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) जस्ता

35. पेंटेन जिसका अणुसूत्र C2H12 है, के कितने संरचनात्मक समावयवी संभव हैं ?
(A)2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

36. अभिक्रियाशील समूह >CO को कहते हैं ?
(A) इल्डिहाइड समूह
(B) ईथर समूह
(C) ऐल्काहॉल समूह
(D) कार्बोनिल समूह

37. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक बनाता है। यह यौगिक जल में विलेय है। वह तत्व निम्नांकित तत्वों में कौन हो सकता है?
(A) सिलिकॉन
(B) कार्बन
(C) कैल्सियम
(D) लोहा

38. मालाचाइट किस धातु का अयस्क है?
(A) Mg
(B) Cu
(C) Fe
(D) Fu

39. लोहे पर जिंक परत लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?
(A) विद्युत लेपन
(B) संक्षारण
(C) विद्युत अपघटन
(D) गैल्वौनकरण

40. सिरका में निम्न में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) गंधकाम्ल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

41. वायु का निरपेक्ष अपवर्तनांक वास्तव में होता है ?
(A) 1 से कम
(B) 1 से अधिक
(C) 1 के बराबर
(D) 0

42. आँख-नाक-गला के चिकित्सक द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला दर्पण है?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

43. वेल्डिंग में किस गैस का उपयोग होता है?
(A) मेथेन
(B) एथाइन
(C) एथेन
(D) एथीन

44. एल्कीन (Alkene) का सामान्य सूत्र है ?
(A) CnH2n+2
(B) CnH2n-2
(C) CnH2n
(D) CnH2n-2

45. निम्न में से में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है ?
(A) कोयला
(B) लकड़ी
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी

46. हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य करता है ?
(A) 4.0 से 4.8
(B) 5.0 से 5.8
(C) 6.0 से 6.8
(D) 7.0 से 7.8

47. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र निम्नलिखित में कौन है ?
(A) C2H5OH
(B) C6H6O6
(C) C6H12O6
(D) C6H6

48. सोडियम की परमाणु संख्या है ?
(A) 17
(B) 20
(C) 11
(D) 14

49. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है ?
(A) अंडाणु
(B) शुक्राणु
(C) गर्भाशय
(D) फैलोपियन नलिका

50. परजीव पौधा का एक उदाहरण है ?
(A) गोबरछत्ता
(B) ब्रायोफिलम
(C) अमरबेल
(D) चीड़

51. द्विखंडन पाया जाता है ?
(A) स्पंज में
(B) हाइड्रा में
(C) जीवाणु में
(D) इनमें से कोई नहीं

52. अग्न्याशय से कौन-सा होमोन स्रावित होता है ?
(A) एपिनेफ्रीन
(B) टेस्टोस्टेरोन
(C) नॉरएपिनेफ्रीन
(D) इन्सुलिन

53. निम्नलिखित में से कौन रक्त का थक्का जमने के लिए उत्तरदायी है ?
(A) रक्त बिंबाणु
(B) श्वेत रक्त कोशिका
(C) लाल रक्त कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं

54. सजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ का उत्सर्जन होता है ?
(A) युरिया
(B) अमोनिया
(C) यूरिक अम्ल
(D) इनमें से सभी

55. किशोरावस्था में होनेवाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है ?
(A) टेस्टोस्टेरॉन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजेन
(D) (A) और (C) दोनों

56. शरीर का संतुलन बनाए रखता है ?
(A) क्रेनियन
(B) सेरीब्रम
(C) सेरिबेलम
(D) मस्तिष्क स्टेम

57. मैग्निशियम की परमाणु संख्या 12 है। इसकी संयोजकता क्या है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

58. निम्नांकित में किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन से लोहा द्वारा होता है।
(A) ताँबा
(B) सोडियम
(C) कैल्सियम
(D) मैग्निशियम

59. एथिल ऐल्कोहॉल का व्यापारिक उत्पादन किस रासायनिक क्रिया द्वारा किया जाता है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) किण्वन
(D) भर्जन

60. कली चूना का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) Ca(OH)2
(B) CaO
(C) Ca(HCO3)2
(D) CaCO3

61. आयोडीनयुक्त नमक है ?
(A) NaCl + KlO3
(B) NaCl + KI
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

62. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) कैल्सियम सल्फेट
(B) कैल्सियम सल्फेट मोनोहाइड्रेट
(C) कैल्सियम सल्फेट हैमीहाइड्रेट
(D) कैल्सियम क्लोराइड

63. कैथोड किरणों में क्या उपस्थित रहते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं

64. कवक का पोषण की कौन-सी विधि है ?
(A) समभोजी
(B) मृतोपजीवी
(C) स्वपोषी
(D) इनमें से कोई नहीं

65. प्रतिरोधकों के एक संयोजन में से एक प्रतिरोधक हटा लेने पर कुल प्रतिरोध बढ़ जाता है। यह संयोजित था।
(A) समानान्तर में
(B) श्रेणीबद्ध में
(C) कहा नहीं जा सकता
(D) इनमें से कोई नहीं

66. एक कमरे में (60W, 200V) एवं (40W, 200V) के दो उपकरण 100 V आपूर्ति से जुड़े हैं। कुल उपभुक्त शक्ति है ?
(A) 25 W
(B) 10 W
(C) 15 W
(D) इनमें से कोई नहीं

67. निम्नांकित में कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित करता है?
(A) I²R
(B) V2/R
(C) VI
(D) इनमें से कोई नहीं

68. उत्तल दर्पण में आवर्धन का महत्तम मान है ?
(A) 2
(B) 1
(C) 1/2
(D) अनंत

69. विभवान्तर मापा जाता है ?
(A) ऐमीटर द्वारा
(B) वोल्टमीटर द्वारा
(C) वोल्टामीटर द्वारा
(D) इनमें से सभी

70. निम्नांकित में से कौन-सा सत्य है ?
(A) वोल्ट = एम्पियर + ओम
(B) वोल्ट = ओम + एम्पियर
(C) एम्पियर वोल्ट + ओम
(D) एम्पियर = ओम + वोल्ट

71. निम्नलिखित पदाथों में चालक है ?
(A) अभ्रक
(B) काँच
(C) एलुमिनियम
(D) चीनी मिट्टी

72. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है?
(A) हीलियम
(B) यूरेनियम
(C) एलुमिनियम
(D) क्रोमियन

73. निकट दृष्टि दोष को निम्नलिखित में किस लेंस के द्वारा हटाया जाता है?
(A) बेलनाकार
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) बाइफोकल

74. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है ?
(A) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(B) नेत्रोद अंतरपृष्ठ पर
(C) दृष्टिपटल के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं

75. निम्नलिखित में कौन लेंस की क्षमता का मात्रक है ?
(A) डाइआप्टर
(B) वाट
(C) अर्ग
(D) जूल

76. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है?
(A) उत्तल
(B) बाइफोकल
(C) अवतल
(D) बेलनाकार

77. हजामत के लिए किस दर्पण का उपयोग होता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

78. किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा वस्तु में बड़ा पाया गया, तो वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?
(A) वक्रता केन्द्र से बाहर
(B) मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच
(C) वक्रता-केन्द्र पर
(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

79. प्रकाश की किरण को मोड़ने की क्षमता को कहते हैं ?
(A) लेंस की क्षमता
(B) लेंस की क्षमता का व्युत्क्रम
(C) लेंस की समंजन क्षमता
(D) इनमें से कोई नहीं

80. अवतल लेंस द्वारा प्राप्त प्रतिबिंब होता है ?
(A) छोटा
(B) सीधा
(C) आभासी
(D) इनमें से सभी

खण्ड–ब (भौतिक शास्त्र)

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. 2m फोकस दूरी वाले किसी अवतल लेंस की क्षमता ज्ञात करें।
2. एम्पियर की परिभाषा दें।
3. अवतल दर्पण के कोई तीन उपयोग लिखें।
4. अनवीकरणीय ऊर्जा-स्रोत क्या है ? इनके दो उदाहरण दें।
5. प्रकाश का प्रकीर्णन समझाएँ।
6. ओम के नियम में कौन-सी राशि अचर राशि रहती है जब तापक्रम नियत रहे ? व्याख्या करें।
7. चुम्बकीय क्षेत्र-रेखाओं के किन्हीं दो गुणों को लिखें।
8. नेत्र अपने अंदर वाले प्रकाश की मात्रा को कैसे नियंत्रित करता है?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 10 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है।

9. एक अवतल दर्पण के लिए सिद्ध करें कि 1/v +1/u =1/f
10. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है ? वर्णन करें।

रसायन शास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

11. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन में क्षारक को आधिक्य में मिलाने पर OH- आयन की सांद्रता किस प्रकार प्रभावित होती है?
12. ब्लीचिंग पाउडर से क्लोरीन विस्थापित करने वाली दो अभिक्रियाओं का समीकरण देते हुए उल्लेख करें।
13. सहसंयोजी बंधक क्या है? इसके दो उदाहरण दें।
14 अयस्क क्या है?
15. रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?
16. अम्ल की जलीय विलयन विद्युत का संचालन क्यों करता है ?
17. वन संपदाओं पर निर्भर किन्हीं दो उद्योगों के नाम बताएँ।
18. संधारण क्या है ? सोदाहरण समझाएँ।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

19. अयस्कों से धातु के निष्कर्षण में प्रयुक्त चरणों को लिखिए।
20. वर्षा-जल के संचयन के लाभ का संक्षिप्त विवरण दें।

जीव विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

21. साइनुऑरिकुलर नोड क्या है ?
22. ओजोन क्या है? इसके महत्व को बताएँ।
23. DNA आनुवंशिकता का आधार है। कैसे ?
24. हॉर्मोन क्या है ?
25. पुष्पों में दलपत्रों का क्या कार्य है ?
26. पर्यावरण क्या है?
27. ग्लाइकोलिसिस क्या है ?
28. पोषण की परिभाषा दें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 29 से 30 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

29. परागण किसे कहते हैं ? परागण पर वर्षा का प्रभाव लिखें।
30. मनुष्य के प्रमुख पाँच लैंगिक-जनन संचारित रोग, उनके कारक रोगाणु एवं लक्षणों को लिखें।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top