Bihar Board Class 12th Political Science 2019 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Political Science 2019 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) राज नारायण
(C) जॉर्ज फर्नांडिस
(D) इनमें से कोई नहीं
2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 368
3. जनता पार्टी के शासन काल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चन्द्रशेखर
(B) चरण सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) वी. पी. सिंह
4. “सम्पूर्ण क्रांति” का नारा किसने दिया ?
(A) आचार्य कृपलानी
(B) राज नारायण
(C) चन्द्रशेखर
(D) जयप्रकाश नारायण
5. “बीस सूत्री कार्यक्रम” किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ?
(A) राजीव गाँधी
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) वी. पी. सिंह
(D) आई. के. गुजराल
6. अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया है ?
(A) 9 सितम्बर, 2001
(B) 11 सितम्बर, 2001
(C) 9 सितम्बर, 2002
(D) इनमें से कोई नहीं
7. ‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1955
8. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) जेनेवा
(B) बर्लिन
(C) न्यूयॉर्क
(D) हेग
9. दक्षेस (SAARC) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987
10. इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?
(A) जॉन मेजर
(B) टोनी ब्लेयर
(C) डेविड कैमरून
(D) इनमें से कोई नहीं
11. किस प्रधानमंत्री ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किया ?
(A) वी. पी. सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) इंदिरा गांधी
(D) मोरारजी देसाई
12. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री थी ?
(A) सुचेता कृपलानी
(B) राबड़ी देवी
(C) सरोजनी नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं
13. चिपको आंदोलन से कौन संबंधित है ?
(A) आर. के. चौधरी
(B) वंदना शिवा
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा
(D) मेधा पाटकर
14. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद नहीं है ?
(A) सुनीता नारायण
(B) मेधा पाटकर
(C) आर. के. पचौरी
(D) अरविंद केजरीवाल
15. ए. आई. ए. डी. एम. के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(A) बिहार
(B) तमिलनाडू
(C) ओड़िसा
(D) केरल
16. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ ?
(A) 1960
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1963
17. गुट-निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) नई दिल्ली
(B) काहिरा
(C) हवाना
(D) बेलग्रेड
18. बराक ओबामा किस देश के राष्ट्रपति थे ?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
19. ‘विश्व महिला दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 8 फरवरी
(B) 8 मार्च
(C) 8 अप्रैल
(D) 8 मई
20. एमनेस्टी इन्टरनेशनल किससे संबंधित है ?
(A) बाल श्रम
(B) मानवाधिकार
(C) पर्यावरण
(D) शिक्षा
21. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1985
(B) 1885
(C) 1886
(D) 1906
22. भारत के पहले गृहमंत्री कौन थे ?
(A) के. एम. मुंशी
(B) डॉ० अम्बेडकर
(C) सरदार पटेल
(D) पंडित नेहरु
23. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1953
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
24. भारत में कुल कितने राज्य हैं ?
(A) 26
(B) 27
(C) 28
(D) 29
25. “पंचशील समझौता” किन दो देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ था ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और अमेरिका
(D) भारत और रूस
26. भारतीय संविधान कब लागू किया गया था ?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1951
(C) 26 जनवरी, 1952
(D) इनमें से कोई नहीं
27. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908
28. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
29. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1989
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
30. जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1977
(B) 1978
(C) 1992
(D) 1980
31. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
32. भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) वी० वी० गिरि
(D) इनमें से कोई नहीं
33. किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया ?
(A) 1960
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1963
34. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
35. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?
(A) 1951-1956
(B) 1956-1961
(C) 1961-1966
(D) इनमें से कोई नहीं
36. भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपात कब लगाया गया था ?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1980
37. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ‘ताशकंद समझौते’ पर हस्ताक्षर किए थे ?
(A) परवेज मुशर्रफ
(B) जनरल जिया-उल-हक
(C) अयूब खान
(D) इनमें से कोई नहीं
38. “जय जवान जय किसान” किसका नारा था ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) इंदिरा गाँधी
(C) मोरारजी देसाई
(D) राजीव गाँधी
39. काँग्रेस में प्रथम विभाजन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1968
(B) 1969
(C) 1970
(D) 1971
40. “शिमला समझौता” किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ ?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
41. भारत में वित्तीय वर्ष होता है ?
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
42. भारत में कौन सी दलीय व्यवस्था मौजूद है ?
(A) एक-दलीय
(B) द्वि-दलीय
(C) बहु-दलीय
(D) इनमें से कोई नहीं
43. 1930 में गाँधी जी ने किस आंदोलन की शुरूआत की थी ?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) स्वराज आन्दोलन
(D) असहयोग आंदोलन
44. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) नेपाल
45. भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 45 वर्ष
46. क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है ?
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) अलगाववाद
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) राष्ट्रीय हित
47. भारत में लौह पुरुष के रूप में कौन जाने जाते हैं ?
(A) सरदार पटेल
(B) पंडित नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
48. भारत में मतदाता होने का न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 16 वर्ष
(B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 19 वर्ष
49. “वारसा संधि” किस देश का सैनिक गुट था ?
(A) सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) पश्चिम जर्मनी
(D) फ्रांस
50. सार्क का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) इस्लामाबाद
(B) नई दिल्ली
(C) काठमांडू
(D) ढाका
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 25 तक लघु उत्तरीय हैं। किन्हीं 15 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है। शब्द सीमा 40-60 शब्द।
1. भाषा नीति क्या है ?
उत्तर — भाषा नीति वह नीति है, जिससे देश में भाषा संबंधी विवाद या अड़चन न आए तथा सभी भाषाओं का सम्मान और संरक्षण हो। भारत में हिंदी को सरकारी कामकाज की भाषा व अन्य 21 भाषाओं को संविधान में स्थान दिया गया है। अंग्रेजी का भी प्रयोग जारी है।
2. शिक्षा विषय संविधान की किस सूची में आता है ?
उत्तर — शिक्षा विषय संविधान की सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची (Concurrent List) में आता है, यानी केंद्र और राज्य दोनों इस पर कानून बना सकते हैं।
3. राजनीतिक दल सरकार में कैसे भागीदारी करते हैं ?
उत्तर — राजनीतिक दल चुनाव जीतकर सरकार बनाते हैं, नीतियाँ तय करते हैं, कानून बनाने में भूमिका निभाते हैं और हारने वाले दल विपक्ष की भूमिका निभाते हैं। पार्टियाँ नेता चुनती हैं और उनकी नीतियों के अनुसार मंत्री बनाती हैं।
4. दलबदल कानून क्या है ?
उत्तर — दलबदल कानून 1985 में लागू हुआ, जिसका उद्देश्य सांसदों तथा विधायकों द्वारा पार्टी बदलने को रोकना है। दल बदल करने वाले सांसदों या विधायकों की सदस्यता समाप्त की जा सकती है। यह कानून संसद और राज्य विधानसभाओं दोनों पर लागू होता है।
5. गुट निरपेक्ष आंदोलन क्या है ?
उत्तर — गुट निरपेक्ष आंदोलन वह अंतरराष्ट्रीय समूह है जिसमें देश किसी भी शक्ति खेमे में शामिल नहीं होते हैं। इसका उद्देश्य स्वतन्त्रता, संप्रभुता तथा शांति को बनाए रखना है।
6. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है तथा उसका कार्यकाल क्या है ?
उत्तर — राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। राज्यपाल का कार्यकाल आमतौर पर पाँच वर्ष का होता है, मगर वे राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद पर रहते हैं।
7. सामाजिक न्याय क्या है ?
उत्तर — सामाजिक न्याय वह व्यवस्था है जिसमें समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार, अवसर और सम्मान मिलता है तथा किसी के साथ भेदभाव नहीं होता।
8. गैर-कांग्रेसवाद से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — गैर-कांग्रेसवाद वह विचारधारा है जो कांग्रेस विरोधी है। इसका उद्देश्य कांग्रेस को सत्ता से दूर करना तथा उसके विकल्प के तौर पर अन्य दलों को आगे लाना है।
9. लोकसभा में विपक्ष का नेता कौन होता है ?
उत्तर — लोकसभा में विपक्ष का नेता वह होता है, जो सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल का नेता होता है और उसकी पार्टी के पास कम से कम कुल सदस्यों का 10% होना चाहिए।
10. गुट-निरपेक्ष आंदोलन के दो उद्देश्य लिखें।
उत्तर — गुट-निरपेक्ष आंदोलन के दो उद्देश्य निम्न है –
i) विश्व शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना।
ii) उपनिवेशवाद, जातिवाद, रंगभेद आदि के विरुद्ध स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करना
11. रंगभेद की नीति क्या है ?
उत्तर — रंगभेद दक्षिण अफ्रीका में श्वेत अल्पसंख्यक द्वारा लागू की गई नीति थी, जिसमें काले और गोरों को अलग-अलग रखने, अधिकारों में भेदभाव तथा अश्वेतों को कई अधिकारों से वंचित कर दिया जाता था।
12. आसिआन के उद्देश्य क्या हैं ?
उत्तर — आसिआन के उद्देश्य निम्न है –
i) दक्षिण-पूर्व एशिया में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देना।
ii) क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व सुनिश्चित करना।
13. शिमला समझौता क्या है ?
उत्तर — शिमला समझौता 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षरित एक समझौता था, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण संबंध स्थापित करना और विवादों का शांतिपूर्ण समाधान ढूंढना था।
14. अयोध्या विवाद से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — अयोध्या विवाद एक ऐतिहासिक, धार्मिक और राजनीतिक विवाद है, जो राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद की जगह को लेकर था। 1992 में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, धार्मिक और सामाजिक तनाव का कारण बना।
15. प्रदूषण के विभिन्न प्रकारों का वर्णन करें।
उत्तर — प्रदूषण के कुछ प्रमुख प्रकार इस प्रकार है –
i) वायु प्रदूषण
ii) जल प्रदूषण
iii) मृदा (भूमि) प्रदूषण
iv) ध्वनि प्रदूषण
v) तापीय प्रदूषण
vi) रेडियोधर्मी प्रदूषण
vii) प्रकाश प्रदूषण
16. हरित क्रांति से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — हरित क्रांति 1960–70 के दशक की वह कृषि आंदोलन था जिससे उन्नत बीज, रसायनिक खाद व सिंचाई तकनीक से विशेषकर भारत में अन्न उत्पादन में भारी वृद्धि हुई और खाद्य सुरक्षा बेहतर हुई।
17. चिपको आंदोलन के प्रभाव लिखें।
उत्तर — चिपको आंदोलन ने वनों की अवैध कटाई रोकने में मदद की, पर्यावरण सुरक्षा हेतु नीतियों में बदलाव कराया और महिलाओं की सामूहिक भागीदारी को बढ़ाया। यह विश्व में पर्यावरणीय संरक्षण का प्रतीक बन गया।
18. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख कार्य बतायें।
उत्तर — विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख कार्य निम्न है –
i) वैश्विक स्वास्थ्य मानकों की स्थापना
ii) संक्रामक रोगों पर नियंत्रण
iii) स्वास्थ्य से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सहायता
iv) स्वास्थ्य अनुसंधान में सहयोग
v) स्वच्छता व पोषण संबंधी जनजागरूकता
19. निःशस्त्रीकरण की परिभाषा दीजिए।
उत्तर — निःशस्त्रीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें देशों द्वारा अपने हथियारों, खासकर घातक व परमाणु हथियारों का त्याग या सीमित करना शामिल है, जिससे विश्व शांति और सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है।
20. संक्षेप में परमाणु युद्ध के प्रभावों का वर्णन करें।
उत्तर — परमाणु युद्ध से भारी विनाश, रेडियोधर्मी विकिरण, लाखों की मृत्यु, पर्यावरण और पारिस्थितिकी नुकसान तथा भविष्य की पीढ़ियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न होता है।
21. एकदलीय प्रभुत्व का अर्थ क्या है ?
उत्तर — यह वह राजनीतिक प्रणाली है जिसमें एक ही दल निरंतर शासन में रहता है और विपक्ष या अन्य दलों की उपस्थिति सक्षम नहीं होती या बहुत कमजोर होती है।
22. भारत में निर्वाचन का उत्तरदायित्व किस पर है ?
उत्तर — भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का उत्तरदायित्व भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) पर है।
23. अन्ना आंदोलन क्या है ?
उत्तर — अन्ना आंदोलन 2011 में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन था, जिसका मुख्य उद्देश्य जनलोकपाल विधेयक को पारित कराना था।
24. नक्सलवाद क्या है ?
उत्तर — नक्सलवाद एक सशस्त्र किसान आंदोलन है जो भूमि अधिकार और सामाजिक न्याय के लिए शुरू हुआ। यह कई भारतीय राज्यों में सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के रूप में विद्यमान है।
25. वैश्विक तापमान क्या है ?
उत्तर — वैश्विक तापमान से तात्पर्य धरती का औसत तापमान है, जो जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से लगातार बढ़ रहा है और जिससे पर्यावरणीय असंतुलन की स्थिति उत्पन्न होती है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 26 से 33 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इस कोटि के प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है। किन्हीं 4 प्रश्नों का उत्तर दें। शब्द सीमा 120-140 शब्द है।
26. राष्ट्रीय विकास परिषद के क्या कार्य हैं ?
उत्तर — राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) की स्थापना 1952 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय योजनाओं को अनुमोदन देना और केंद्र व राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करना था। यह एक सलाहकार निकाय थी जो योजना आयोग को सुझाव देती थी। परिषद में प्रधानमंत्री, सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कुछ केंद्रीय मंत्री सदस्य होते थे। इसके प्रमुख कार्यों में योजना मसौदे को अंतिम रूप देना, आर्थिक नीतियों में एकरूपता लाना और विकास लक्ष्यों की समीक्षा करना शामिल था। 2015 में नीति आयोग की स्थापना के बाद NDC की भूमिका समाप्त मानी जाती है, लेकिन ऐतिहासिक रूप से यह भारत के संघीय ढांचे को मजबूत करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच रहा है।
27. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए।
उत्तर — बिहार को विशेष राज्य का दर्जा इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि यह राज्य आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी संरचनात्मक रूप से पिछड़ा हुआ है। यहाँ प्रति व्यक्ति आय, औद्योगिक विकास और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। जनसंख्या घनत्व अधिक है, लेकिन संसाधनों की भारी कमी है। प्राकृतिक आपदाएं, जैसे बाढ़ और सूखा, यहाँ नियमित रूप से आते हैं जिससे विकास बाधित होता है। यदि विशेष दर्जा मिलता है तो बिहार को केंद्रीय सहायता अधिक मिलेगी, सब्सिडी वाले ऋण और निवेश को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बुनियादी ढाँचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सुधार हो सकेगा। यह राज्य की समग्र प्रगति और राष्ट्रीय संतुलित विकास के लिए आवश्यक है।
28. राष्ट्रपति शासन किन परिस्थितियों में लगाया जाता है ?
उत्तर — भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन तब लगाया जाता है जब किसी राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल हो जाता है। यह तब होता है जब राज्य सरकार संविधान के अनुसार कार्य नहीं कर पा रही हो या विधानसभा में बहुमत खो चुकी हो। इसके अलावा गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति, हिंसा, प्राकृतिक आपदा या राजनीतिक अस्थिरता के कारण भी राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है। राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर या राष्ट्रपति के विवेक पर इसे लागू किया जा सकता है। इसकी अवधि छह माह तक होती है, जिसे संसद की मंजूरी से अधिकतम तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक अपवादात्मक प्रावधान है जिसे अंतिम उपाय के रूप में प्रयोग किया जाना चाहिए।
29. प्रजातंत्र में नागरिक समाज की क्या भूमिका है ?
उत्तर — प्रजातंत्र में नागरिक समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। नागरिक समाज में वे गैर-सरकारी संगठन, स्वैच्छिक संस्थाएँ, सामाजिक कार्यकर्ता, ट्रेड यूनियन और मीडिया शामिल होते हैं जो जनता की आवाज बनते हैं। ये सरकार को जवाबदेह बनाते हैं, पारदर्शिता और नैतिकता को बढ़ावा देते हैं। नागरिक समाज सामाजिक समस्याओं पर जन-जागरूकता फैलाता है और नीतियों के निर्माण में भागीदारी करता है। यह कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा करता है और सत्ता के केंद्रीकरण को संतुलित करता है। जन आंदोलनों, जैसे RTI आंदोलन या महिला अधिकार आंदोलन, नागरिक समाज की सक्रियता के उदाहरण हैं। इस प्रकार, यह लोकतंत्र को जीवंत, जागरूक और उत्तरदायी बनाता है।
30. वित्त विधेयक क्या है ?
उत्तर — वित्त विधेयक वह विधेयक होता है जो केंद्र सरकार के वार्षिक बजट के साथ संसद में प्रस्तुत किया जाता है। इसमें कर प्रस्ताव, शुल्क, अधिभार तथा अन्य वित्तीय प्रावधान होते हैं। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 के अंतर्गत आता है और लोकसभा में ही प्रस्तुत किया जाता है। राज्यसभा इसमें सुझाव दे सकती है लेकिन उसे अस्वीकार करने की शक्ति नहीं होती। राष्ट्रपति की अनुमति से यह विधेयक कानून बनता है। वित्त विधेयक दो प्रकार के होते हैं – सामान्य वित्त विधेयक और धन विधेयक। यह विधेयक देश के आर्थिक ढांचे को प्रभावित करता है और सरकार की वित्तीय योजनाओं का आधार होता है। इसकी समयबद्ध स्वीकृति आर्थिक स्थिरता के लिए आवश्यक होती है।
31. ग्राम पंचायत के कार्यों का वर्णन करें।
उत्तर — ग्राम पंचायत ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की सबसे निचली इकाई होती है। इसके प्रमुख कार्यों में ग्राम विकास, स्वच्छता, पेयजल, सड़कों का निर्माण, प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना शामिल है। यह पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत कार्य करती है और इसकी अध्यक्षता सरपंच करता है। पंचायत को कर लगाने, योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने का अधिकार होता है। यह मनरेगा जैसी योजनाओं के कार्यान्वयन में भी अहम भूमिका निभाती है। ग्राम पंचायत सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने, विवाद निपटाने और सरकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने का कार्य करती है। यह लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में सहायक होती है।
32. सूचना के अधिकार आंदोलन के मुख्य उद्देश्य क्या थे ?
उत्तर — सूचना के अधिकार (RTI) आंदोलन का उद्देश्य सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करना था। यह आंदोलन 1990 के दशक में राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर किसान शक्ति संगठन (MKSS) द्वारा शुरू हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य था कि नागरिकों को सरकारी रिकॉर्ड, निर्णय, योजनाओं और खर्चों की जानकारी प्राप्त हो। यह भ्रष्टाचार को उजागर करने, सार्वजनिक सेवाओं में सुधार लाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करने का माध्यम बना। इसके चलते 2005 में सूचना का अधिकार अधिनियम पारित हुआ, जो प्रत्येक नागरिक को सरकार से जानकारी मांगने का कानूनी अधिकार देता है। यह आंदोलन जनता के अधिकारों की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम रहा।
33. ‘गुट-निरपेक्ष आन्दोलन अब अप्रासंगिक है’ वर्णन करें।
उत्तर — गुट-निरपेक्ष आन्दोलन (NAM) शीतयुद्ध काल में दो महाशक्तियों – अमेरिका और सोवियत संघ – के बीच संघर्ष से अलग रहकर स्वतंत्र विदेश नीति अपनाने का प्रयास था। इसका उद्देश्य था कि विकासशील देश सामरिक गुटों में शामिल हुए बिना अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करें। परंतु शीतयुद्ध की समाप्ति के बाद दो ध्रुवीय विश्व का अंत हो गया और अमेरिका एकमात्र महाशक्ति बनकर उभरा। वैश्वीकरण, आर्थिक अंतरनिर्भरता और आतंकवाद जैसी नई चुनौतियों ने NAM की प्रासंगिकता को कम कर दिया। आज सदस्य देश अपने-अपने आर्थिक और कूटनीतिक हितों के अनुसार स्वतंत्र निर्णय लेते हैं। अतः यह कहा जा सकता है कि पारंपरिक अर्थों में NAM की उपयोगिता घट गई है, यद्यपि इसके मूल सिद्धांत आज भी नैतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं।
– : समाप्त : –





