Bihar Board Class 12th Political Science 2021 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Political Science 2021 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. क्षेत्रीय दलों के शक्तिशाली होने से भारत में संघवाद का कौन-सा प्रतिमान उभर रहा है ?
(A) एकात्मक संघवाद
(B) सौदेबाजी वाला संघवाद
(C) सहकारी संघवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
2. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है ?
(A) अनुच्छेद 115
(B) अनुच्छेद 183
(C) अनुच्छेद 221
(D) अनुच्छेद 249
3. लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव निम्नलिखित में से किसने दिया ?
(A) राजमन्नार समिति
(B) बलवन्तराय मेहता समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) चन्दा समिति
4. बलवन्तराय मेहता समिति ने निम्नलिखित में से किस अंग को अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) जिला परिषद
5. 73वें संविधान संशोधन द्वारा 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने कार्य सौंपे गये हैं ?
(A) 97
(B) 66
(C) 47
(D) 29
6. 73वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई है ?
(A) 9वीं अनुसूची
(B) 10 वीं अनुसूची
(C) 11वीं अनुसूची
(D) 12वीं अनुसूची
7. यदि राज्य सभा किसी संविधान संशोधन विधेयक पर लोक सभा से असहमत हो, तो क्या विकल्प है ?
(A) संशोधन विधेयक पारित नहीं माना जायेगा
(B) संयुक्त बैठक द्वारा निर्णय होगा
(C) दो-तिहाई बहुमत से लोक सभा द्वारा पारित
(D) लोकसभा को राज्यसभा के प्रस्तावों को अस्वीकार करने का अधिकार है
8. संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं ?
(A) 49
(B) 50
(C) 51
(D) 52
9. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ ?
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 364
11. शीत युद्ध के दौरान जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष में हुआ ?
(A) दिसम्बर 1989
(B) सितम्बर 1990
(C) अक्तूबर 1990
(D) जनवरी 1991
12. संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम महासचिव कौन थे ?
(A) ट्रिगिव लाई
(B) यू थांट
(C) बी०बी० घाली
(D) कोफी अन्नान
13. ताशकंद समझौता कब हुआ था ?
(A) 1964
(B) 1965
(C) 1966
(D) 1967
14. सर्वोच्च न्यायालय ने किस महत्वपूर्ण निर्णय में कहा कि कोई भी संवैधानिक संशोधन द्वारा हमारे मौलिक अधिकारों में कोई कटौती नहीं की जा सकती है ?
(A) बेला बनर्जी केस 1955
(B) गोलकनाथ केस 1967
(C) केशवानन्द भारती केस 1973
(D) मण्डल केस 1992
15. संविधान के किस संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया ?
(A) 1951 का पहला संविधान संशोधन
(B) 1971 का 24वाँ संविधान संशोधन
(C) 1976 का 42वाँ संविधान संशोधन
(D) 1978 का 44वाँ संविधान संशोधन
16. देश की रक्षा करना का कर्तव्य किस कोटि में आता है ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
17. चुनाव अंक (कोटा) निकाल कर मतों की गणना किस प्रणाली के अन्तर्गत की जाती है ?
(A) साधारण बहुमत प्रतिनिधित्व प्रणाली
(B) स्पष्ट बहुमत प्रतिनिधित्व प्रणाली
(C) संचयी मत प्रणाली
(D) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली
18. ‘कैबिनेट के मेहराब की आधारशिला’ किसे कहा गया है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
19. राज्यों के शासन में किसे केन्द्र का अभिकर्ता कहा जाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
20. राज्य सभा की सदस्यता के लिए कितनी न्यूनतम आयु निर्धारित है ?
(A) आयु 25 वर्ष से कम न हो
(B) आयु 30 वर्ष से कम न हो
(C) आयु 21 वर्ष से कम न हो
(D) आयु 35 वर्ष से कम न हो
21. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया ?
(A) 1977
(B) 1980
(C) 2007
(D) 2014
22. मैकमोहन रेखा कहाँ है ?
(A) जम्मू-कश्मीर में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) असम में
23. देश में आन्तरिक गड़बड़ी के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई ?
(A) 1971 में
(B) 1976 में
(C) 1975 में
(D) 1977 में
24. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) छः
25. संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में निःशस्त्रीकरण आयोग कब बना ?
(A) 1945 में
(B) 1952 में
(C) 1959 में
(D) 1966 में
26. अखिल भारतीय किसान काँग्रेस की स्थापना किसने की ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) चौधरी चरण सिंह
27. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 दिसम्बर
(B) 10 दिसम्बर
(C) 24 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
28. सर्वप्रथम किस राज्य में महिलाओं को पंचायतों में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
29. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे ?
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैण्ड
(C) सोवियत संघ
(D) चीन
30. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुकर्णो
(C) अब्दुल नासिर
(D) मार्शल टीटो
31. किसने कहा कि “राजनीति मूल्यों का प्राधिकृत विनिधान है जो किसी समाज में बाध्यकारी होते हैं” ?
(A) लास्की
(B) डेविड ईस्टन
(C) जी० ए० आमण्ड
(D) आर० जी० गेटेल
32. प्राचीन युग में राज्य का क्या रूप था ?
(A) नगर-राज्य
(B) साम्राज्य
(C) राष्ट्र-राज्य
(D) पर-राष्ट्र राज्य
33. किसे सत्ता का सिद्धान्तशास्त्री माना जाता है ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) हाब्स
(D) हीगल
34. ‘पॉलिटिक्स’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) लासवेल
(D) लास्की
35. किसने कहा कि “मुझे स्वतंत्रता दो या मुझे मार दो” ?
(A) सुकरात
(B) रूसो
(C) थामस जैफरसन
(D) एच० जे० लास्की
36. किसने कहा कि “मनुष्य जन्म से स्वतंत्र है किन्तु हर जगह बेड़ियों में जकड़ा हुआ है” ?
(A) हॉब्स
(B) लॉक
(C) रूसो
(D) बर्लिन
37. निम्नलिखित में से कौन मार्क्सवादी विचारधारा से संबंधित नहीं है ?
(A) पूंजीवादी समाज
(B) समाजवादी समाज
(C) वर्गविहीन समाज
(D) वर्गविहीन एवं राज्यविहीन समाज
38. ‘ए ग्रामर ऑफ पालिटिक्स’ (A Grammar of Politics) नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) जे०एस० मिल
(B) आर०एच० टौनी
(C) एल० डी० हाबहाउस
(D) एच॰ जे॰ लास्की
39. भौतिक समानता का अर्थ है ?
(A) धार्मिक समानता
(B) सामाजिक समानता
(C) वितरणात्मक समानता
(D) वैधानिक समानता
40. किस सिद्धान्त के अनुसार वर्गविहीन समाज में ही न्याय उपलब्ध हो सकता है ?
(A) विधिशास्त्रवादी
(B) मार्क्सवादी
(C) उदारवादी
(D) लोकतान्त्रिक समाजवादी
41. विकेन्द्रीकरण किस शासन की विशेषता है ?
(A) एकात्मक शासन
(B) संघात्मक शासन
(C) सैनिक शासन
(D) राजतंत्र
42. भारतीय संविधान की किस सूची पर केन्द्र और राज्य दोनों विधायिकाएँ कानून बना सकती हैं ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट शक्तियाँ
43. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
44. नगर निगम स्थापित होने के लिए कम से कम कितनी जनसंख्या आवश्यक है ?
(A) 3 लाख से अधिक
(B) 4 लाख से अधिक
(C) 5 लाख से अधिक
(D) 7 लाख से अधिक
45. भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1986 के अनुसार जो व्यक्ति पंजीकरण के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अब भारत में कम से कम कितने वर्ष तक निवास करना होगा ?
(A) 6 माह
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 10 वर्ष
46. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आश्रित है ?
(A) उदारवाद
(B) साम्यवाद
(C) लोकतांत्रिक समाजवाद
(D) गाँधीवाद
47. किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ कार्यक्रम’ को विशेष स्थान दिया गया ?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना (1951-1956)
(B) तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1966)
(C) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-1979)
(D) छठी पंचवर्षीय योजना (1980-1985)
48. किस संविधान संशोधन के द्वारा नगर निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
(A) 72वाँ
(B) 73वाँ
(C) 74वाँ
(D) 75वाँ
49. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की ?
(A) मायावती
(B) बी०आर० अम्बेदकर
(C) पंडित नेहरू
(D) कांशीराम
50. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम क्या है ?
(A) रामनाथ कोविंद
(B) मनमोहन सिंह
(C) सोनिया गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
51. भारत-चीन युद्ध किस वर्ष हुआ ?
(A) 1971
(B) 1982
(C) 1972
(D) 1962
52. भारतीय विदेश नीति का आधार क्या है ?
(A) विश्व शान्ति
(B) शान्ति सह अस्तित्व
(C) पंचशील
(D) इनमें से सभी
53. परम्परागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन से तत्व हैं ?
(A) शक्ति संतुलन
(B) गठबंधन की राजनीति
(C) सामूहिक सुरक्षा
(D) इनमें से सभी
54. किसने कहा, “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है” ?
(A) सरदार पटेल
(B) भगत सिंह
(C) तिलक
(D) चन्द्रशेखर आजाद
55. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा बंदी व्यक्तियों को संवैधानिक अधिकार दिये गये हैं ?
(A) अनुच्छेद 22 द्वारा
(B) अनुच्छेद 23 द्वारा
(C) अनुच्छेद 33 द्वारा
(D) अनुच्छेद 38 द्वारा
56. भारत में किस तरह की कार्यपालिका है ?
(A) नाममात्र की कार्यपालिका
(B) वास्तविक कार्यपालिका
(C) बहुल कार्यपालिका
(D) इनमें से सभी
57. भारतीय संसद के उच्च अथवा द्वितीय सदन का क्या नाम है ?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) विधान परिषद
(D) सर्वोच्च न्यायालय
58. लोक सभा में बिहार के सांसदों की कितनी संख्या है ?
(A) 40
(B) 85
(C) 13
(D) 25
59. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति दो आंग्ल-भारतीयों को लोक सभा में मनोनीत कर सकता है ?
(A) अनुच्छेद 361
(B) अनुच्छेद 313
(C) अनुच्छेद 331
(D) अनुच्छेद 133
60. साधारण विधेयक को राज्य सभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?
(A) 3 माह तक
(B) 8 माह तक
(C) 7 माह तक
(D) 6 माह तक
61. किस विचारक ने युद्ध को क्रूर अनिवार्यता कहा ?
(A) मैकियावली
(B) हीगल
(C) मुसोलिनी
(D) ग्रीन
62. किसने कहा कि शान्ति कायरों का सपना है ?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) लेनिन
(D) माओ
63. अंतरराष्ट्रीय शान्ति तथा सुरक्षा बनाये रखने हेतु 1920 में किस संगठन की स्थापना हुई ?
(A) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(B) राष्ट्रसंघ
(C) अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन
(D) अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय
64. अन्तरराष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई ?
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1958
(D) 1959
65. भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) 1949
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952
66. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1989
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
67. संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1953
(D) 1956
68. अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) जेनेवा
(B) बर्लिन
(C) न्यूयार्क
(D) हेग
69. गुट-निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
(A) नई दिल्ली
(B) काहिरा
(C) हवाना
(D) बेलग्रेड
70. किस वर्ष में पश्चिमी राष्ट्रों ने NATO की स्थापना की ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950
71. विधान परिषद् के अध्यक्ष को क्या कहा जाता है ?
(A) सभापति
(B) अध्यक्ष
(C) प्रधान
(D) मुखिया
72. राज्य विधान मंडल में विधान परिषद् को जाना जाता है ?
(A) उच्च सदन
(B) निम्न सदन
(C) बड़ा सदन
(D) इनमें से कोई नहीं
73. बिहार विधान परिषद् में सदस्यों की कितनी संख्या होती है ?
(A) 287
(B) 95
(C) 243
(D) 75
74. विधान सभा की बैठक में गणपूर्ति के लिए कम से कम कितने सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है ?
(A) 1/10 सदस्यों की या 10 सदस्यों की
(B) 50 सदस्यों की
(C) 22 सदस्यों की
(D) इनमें से कोई नहीं
75. एक साल में विधान सभा के कितने अधिवेशन आवश्यक हैं ?
(A) 2 अधिवेशन
(B) 4 अधिवेशन
(C) 5 अधिवेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
76. मौलिक अधिकार का अभिरक्षक कौन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) महाधिवक्ता
(D) प्रधानमंत्री
77. भारतीय न्यायपालिका किस प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्य करती है ?
(A) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(B) कानून की उचित प्रक्रिया
(C) न्यायपालिका द्वारा निर्मित प्रक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
78. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है ?
(A) 65 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 67 वर्ष
79. भारतीय न्यायपालिका का शीर्ष न्यायालय कौन है?
(A) उच्च न्यायालय
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) जिला न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
80. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को ‘राज्यों का संघ’ घोषित किया गया है ?
(A) प्रथम अनुच्छेद
(B) दसवाँ अनुच्छेद
(C) ग्यारहवाँ अनुच्छेद
(D) पचासवाँ अनुच्छेद
81. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल क्या है ?
(A) 6 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 2 वर्ष
82. दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करते हैं ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री
83. नई अखिल भारतीय सेवाएँ स्थापित करने की दृष्टि से विशेष महत्व किसका है ?
(A) राज्य सभा के प्रस्ताव का
(B) संसद के प्रस्ताव का
(C) लोक सभा के प्रस्ताव का
(D) विधान सभाओं के प्रस्ताव का
84. प्राक्कलन समिति के सदस्य कौन होते हैं ?
(A) संसद के दोनों सदनों में से चुने जाते हैं
(B) लोकसभा के सदस्यों में से चुने जाते हैं
(C) राज्य सभा के सदस्यों में से चुने जाते हैं
(D) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं
85. विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए होता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 7 वर्ष
86. विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होने के लिए कितनी उम्र आवश्यक है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 30 वर्ष
87. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई ?
(A) अमेरिका
(B) स्विट्जरलैंड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) पूर्व सोवियत संघ
88. निम्न में से कौन संघ सूची का एक विषय है ?
(A) पुलिस
(B) रक्षा
(C) न्याय
(D) फौजदारी विधि और प्रक्रिया
89. 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में कौन से विषय जोड़े गए ?
(A) जनसंख्या नियंत्रण
(B) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(C) जेल
(D) फौजदारी विधि
90. भारतीय संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसके पास हैं ?
(A) राज्यों के पास
(B) केन्द्र एवं राज्य दोनों के पास
(C) केन्द्र के पास
(D) किसी के पास नहीं
91. प्राकृतिक न्याय का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस तत्व पर बल देता है ?
(A) विवेक
(B) आस्था या अन्धविश्वास
(C) पुरानी परम्परा
(D) कानूनी दृष्टान्त
92. न्याय व्यवस्था को सुरक्षित रखने में किस तत्व की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है ?
(A) दल प्रणाली
(B) स्वतंत्र प्रेस व मीडिया
(C) प्रभावी विधिक व न्यायिक व्यवस्था
(D) लिखित संविधान
93. निम्नलिखित में कौन-सा अधिकार अन्तःकरण की स्वतंत्रता पर बल देता है ?
(A) सामाजिक अधिकार
(B) राजनीतिक अधिकार
(C) आर्थिक अधिकार
(D) नैतिक अधिकार
94. किसने कहा कि कानून के बल के बिना अधिकार एक शब्द की तरह है जिससे मनुष्य की कोई सुरक्षा नहीं हो सकती है ?
(A) टी०एच० ग्रीन
(B) थामस हॉब्स
(C) जॉन लॉक
(D) एडमण्ड बर्क
95. 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने कौन-सी घोषणा अपनायी ?
(A) मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा
(B) मानव व नागरिक के अधिकारों की घोषणा
(C) सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों का अंतरराष्ट्रीय अनुबंध
(D) पर्यावरण की सुरक्षा की घोषणा
96. अधिकारों की सामाजिक उपयोगिता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?
(A) थामस हॉब्स
(B) जॉन लॉक
(C) थामस हिल ग्रीन
(D) एच०जे लास्की
97. अधिग्रहणयुक्त व्यक्तिवाद की अवधारणा किसके चिन्तन में निहित है ?
(A) हाब्स व ग्रीन
(B) लॉक व बर्क
(C) हाब्स व लॉक
(D) लास्की व बारकर
98. नागरिक गणतंत्रवाद का सूत्र किसने प्रतिपादित किया ?
(A) अरस्तू
(B) रूसो
(C) मार्शल
(D) गिडिन्स
99. ‘नागरिक निष्क्रियवाद’ पदबंध प्रतिपादित किया ?
(A) जुर्गेन हेबरमास ने
(B) एन्थोनी गिडिन्स ने
(C) ब्रियां एस० टर्नर ने
(D) टी०एच० मार्शल ने
100. किसने कहा कि धर्म लोगों के लिए अफीम है ?
(A) मैकियावेली
(B) हॉब्स
(C) मार्क्स
(D) प्रोधां
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 30 लघु उत्तरीय हैं। किन्हीं 15 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है। अधिकतम 40-60 शब्दों में उत्तर दें।
1. नागरिक स्वतंत्रता क्या है ?
उत्तर — नागरिक स्वतंत्रताएँ वे मूल अधिकार हैं जो व्यक्ति को राज्य के हस्तक्षेप से सुरक्षा प्रदान करती हैं, जैसे – विचार, अभिव्यक्ति, धर्म, सभा, आंदोलन और जीवन जीने का अधिकार। ये लोकतंत्र की आधारशिला हैं।
2. अधिकारों का प्राकृतिक सिद्धान्त बताएँ।
उत्तर — यह सिद्धान्त मानता है कि कुछ अधिकार व्यक्ति को जन्म से प्राप्त होते हैं, जैसे – जीवन, स्वतंत्रता और संपत्ति का अधिकार। यह राज्य से पूर्व और उससे स्वतंत्र माने जाते हैं।
3. क्षेत्रवाद क्या है ?
उत्तर — क्षेत्रवाद एक राजनीतिक विचारधारा है, जिसमें किसी विशेष क्षेत्र की पहचान, भाषा, संस्कृति या आर्थिक हितों को अन्य क्षेत्रों से ऊपर रखा जाता है। यह कभी-कभी राष्ट्र की एकता के लिए चुनौती बनता है।
4. राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों में क्या अन्तर है ?
उत्तर — राज्य अपनी विधायिका और निर्वाचित सरकार द्वारा शासित होते हैं, जबकि संघ शासित क्षेत्र पर सीधे केंद्र सरकार का प्रशासनिक नियंत्रण होता है। कुछ संघ क्षेत्र विधानमंडल रहित होते हैं।
5. राजतंत्र एवं गणतंत्र में क्या अन्तर है ?
उत्तर — राजतंत्र में शासक वंशानुगत होता है, जबकि गणतंत्र में सर्वोच्च पद (राष्ट्रपति) का चयन जनता द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से होता है। गणतंत्र में शासन लोक कल्याण के लिए उत्तरदायी होता है।
6. साम्यवादी अर्थव्यवस्था एवं पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में क्या अन्तर है ?
उत्तर — साम्यवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधन राज्य के स्वामित्व में होते हैं और समानता पर बल दिया जाता है। पूँजीवादी व्यवस्था में निजी स्वामित्व व लाभ कमाना प्रमुख होता है।
7. कानून के दो स्रोतों का उल्लेख करें।
उत्तर — कानून के दो स्रोत निम्न है –
i) विधान द्वारा बनाया गया कानून (Statutory Law)
ii) न्यायिक निर्णयों से विकसित कानून (Common Law)
8. न्याय क्या है ?
उत्तर — न्याय का अर्थ है – समाज में सभी व्यक्तियों को समानता, स्वतंत्रता, निष्पक्षता और सम्मानपूर्ण व्यवहार प्रदान करना। यह सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक आयामों में संतुलन लाता है।
9. अधिकार को परिभाषित करें।
उत्तर — अधिकार वह दावा या स्वतंत्रता है, जिसे समाज या राज्य द्वारा व्यक्ति को मान्यता और सुरक्षा दी जाती है। ये व्यक्ति की गरिमा व विकास के लिए आवश्यक हैं।
10. न्यायिक सक्रियता क्या है?
उत्तर — यह वह प्रक्रिया है जिसमें न्यायपालिका समाज के सार्वजनिक हित से जुड़े मामलों में स्वतः संज्ञान लेकर या याचिका पर हस्तक्षेप करती है। यह कार्यपालिका की निष्क्रियता के विरुद्ध उपाय होता है।
11. बलवन्तराय मेहता समिति की दो सिफारिशों का उल्लेख करें।
उत्तर — बलवन्तराय मेहता समिति की दो सिफारिश निम्न है –
i) त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना।
ii) ग्राम पंचायतों को योजनाओं की तैयारी और कार्यान्वयन का अधिकार देना।
12. “विविधता में एकता” से आप क्या समझते हैं?
उत्तर — इसका अर्थ है – भारत जैसे देश में भाषाई, धार्मिक, जातीय और सांस्कृतिक विविधताओं के बावजूद राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखना। यह भारत की विशेष पहचान है।
13. संयुक्त राष्ट्रसंघ के किन्हीं दो उद्देश्यों को लिखें।
उत्तर — संयुक्त राष्ट्रसंघ के दो उद्देश्य निम्न है –
i) अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना।
ii) राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देना।
14. बन्दी प्रत्यक्षीकरण क्या है?
उत्तर — यह एक संवैधानिक रिट है जो किसी व्यक्ति की अवैध हिरासत को चुनौती देने हेतु दायर की जाती है। अदालत उसे पेश करने का आदेश देती है।
15. राष्ट्रपति की विधायी शक्तियाँ क्या हैं?
उत्तर — राष्ट्रपति की विधायी शक्तियाँ निम्न है –
i) संसद के अधिवेशन बुलाना व स्थगित करना।
ii) विधेयकों को स्वीकृति, अस्वीकृति या पुनर्विचार हेतु भेजना।
iii) अध्यादेश जारी करना।
16. आसियान विजन 2020 की मुख्य बातें क्या हैं?
उत्तर — आसियान विजन 2020 की मुख्य बातें निम्न है –
i) दक्षिण-पूर्व एशिया में शांति, समृद्धि और एकता को बढ़ावा देना।
ii) एकीकृत आर्थिक समुदाय बनाना।
iii) सामाजिक-आर्थिक असमानता को दूर करना।
17. शिमला समझौते की किन्हीं दो मुख्य विशेषतायें लिखें।
उत्तर — शिमला समझौते की दो मुख्य विशेषताएँ निम्न है –
i) भारत-पाक विवाद द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाने की सहमति।
ii) युद्ध के बाद दोनों पक्षों को अपनी सेनाएँ पीछे हटानी थीं।
18. दबाव समूह से आप क्या समझते हैं?
उत्तर — ये संगठित समूह होते हैं जो सरकार की नीतियों व निर्णयों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं, जैसे – श्रमिक संघ, व्यापारी संघ आदि। ये राजनीति में सीधे भाग नहीं लेते।
19. भूमण्डलीकरण क्या है?
उत्तर — यह एक प्रक्रिया है जिससे दुनिया के देश आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से एक-दूसरे से जुड़ते हैं। यह व्यापार, निवेश और तकनीक का अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान बढ़ाता है।
20. विश्व व्यापार संगठन क्या है?
उत्तर — WTO एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो सदस्य देशों के बीच व्यापार नियमों को नियंत्रित करता है। इसका उद्देश्य मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देना है।
21. नक्सलवाद क्या है?
उत्तर — यह वामपंथी उग्रवाद है जो सामाजिक-आर्थिक असमानता के विरुद्ध सशस्त्र संघर्ष के रूप में उभरा। इसकी शुरुआत 1967 में पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से हुई थी।
22. संविधान एवं संविधानवाद में क्या अन्तर है?
उत्तर — संविधान वह लिखित या अलिखित दस्तावेज होता है जो शासन का ढाँचा तय करता है। संविधानवाद एक सिद्धांत है जो शक्ति पर नियंत्रण, कानून का शासन और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करता है।
23. निर्वाचन व्यवस्था में चार सुधार बताएँ।
उत्तर — निर्वाचन व्यवस्था में चार सुधार निम्न है –
i) चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों पर रोक।
ii) चुनावी खर्च की सीमा निर्धारण।
iii) ईवीएम का प्रयोग।
iv) वोटर आईडी का अनिवार्य होना।
24. आर्थिक न्याय क्या है?
उत्तर — यह सिद्धांत है कि संसाधनों और अवसरों का समान वितरण हो, जिससे समाज में आर्थिक विषमता कम हो और प्रत्येक व्यक्ति को विकास का अवसर मिल सके।
25. बहुदलीय व्यवस्था क्या है?
उत्तर — यह ऐसी राजनीतिक व्यवस्था है जिसमें दो से अधिक राजनीतिक दल चुनाव लड़ते हैं और सत्ता में भागीदार बन सकते हैं। भारत में यह व्यवस्था लोकतंत्र को मजबूती देती है।
26. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र के दो गुणों का उल्लेख करें।
उत्तर — प्रत्यक्ष प्रजातंत्र के दो गुण निम्न है –
i) नागरिक नीतियों में सीधा भाग लेते हैं।
ii) जनमत संग्रह जैसे माध्यमों से जनता की इच्छा का सीधा प्रतिबिंब मिलता है।
27. धन विधेयक क्या है?
उत्तर — धन विधेयक वह विधेयक होता है जिसमें कर, ऋण, खर्च आदि से संबंधित प्रस्ताव होते हैं। यह केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है और राज्यसभा इसमें संशोधन नहीं कर सकती।
28. धर्म निरपेक्षवाद का क्या अर्थ है?
उत्तर — यह सिद्धांत है जिसमें राज्य किसी धर्म विशेष का पक्ष नहीं लेता और सभी धर्मों के प्रति समान भाव रखता है। भारत में धर्म की स्वतंत्रता संवैधानिक अधिकार है।
29. सम्प्रभुता क्या है?
उत्तर — सम्प्रभुता का अर्थ है – राज्य की सर्वोच्च और स्वतंत्र सत्ता, जिसके अधीन कोई अन्य सत्ता नहीं होती। यह आंतरिक और बाह्य दोनों रूपों में होती है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 31 से 38 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है। 120-140 शब्दों में उत्तर दें।
31. राज्य क्या है ? इसके तत्वों का विवेचन करें।
उत्तर — राज्य वह राजनीतिक संस्था है जो एक निश्चित भू-भाग पर निवास करने वाले लोगों पर संप्रभुता के साथ शासन करती है। राज्य के चार प्रमुख तत्व होते हैं —
(1) जनसंख्या :- वह समुदाय जो राज्य में निवास करता है।
(2) भू-भाग :- वह निश्चित सीमा वाला क्षेत्र जिस पर राज्य का अधिकार होता है।
(3) सरकार :- वह संस्था जो राज्य के कार्यों का संचालन करती है।
(4) संप्रभुता :- राज्य की सर्वोच्च सत्ता, जो आंतरिक व बाह्य मामलों में स्वतंत्र होती है।
इन तत्वों के बिना राज्य की परिकल्पना नहीं की जा सकती। राज्य की स्थापना और उसका अस्तित्व इन पर निर्भर करता है।
32. राज्य की उत्पत्ति के दैवी सिद्धान्त का वर्णन करें।
उत्तर — दैवी सिद्धान्त के अनुसार राज्य की उत्पत्ति ईश्वर की इच्छा से हुई है। इस सिद्धान्त में यह विश्वास किया जाता है कि राजा ईश्वर का प्रतिनिधि होता है और उसके आदेश से राज्य चलाता है। यह विचार प्राचीनकाल में विशेषकर मध्यकालीन यूरोप में प्रचलित था, जहाँ राजा को ‘ईश्वर का अवतार’ माना जाता था। भारत में भी मनुस्मृति व धर्मशास्त्रों में राज्य की उत्पत्ति को दैवीय बताया गया है। इस सिद्धान्त की आलोचना इस आधार पर होती है कि यह निरंकुशता को बढ़ावा देता है और जनता को शासक के प्रति उत्तरदायी नहीं मानता। आधुनिक लोकतांत्रिक राज्य इस सिद्धान्त को अस्वीकार करते हैं।
33. भारतीय संविधान की विशेषताओं का वर्णन करें।
उत्तर — भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है। इसकी प्रमुख विशेषताएँ हैं –
(1) लिखित और विस्तृत संविधान
(2) संघात्मक व्यवस्था
(3) संविधान की सर्वोच्चता
(4) संसदीय शासन प्रणाली
(5) मौलिक अधिकार और कर्तव्य
(6) न्यायपालिका की स्वतंत्रता
(7) न्यायिक समीक्षा की व्यवस्था
(8) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(9) धर्मनिरपेक्षता और गणतंत्रात्मकता
यह संविधान भारत की विविधता और एकता को बनाए रखने में सहायक है। यह राजनीतिक स्थिरता और नागरिक स्वतंत्रता की गारंटी भी देता है।
34. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के महत्व का विवेचन करें।
उत्तर — राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त भारतीय संविधान के भाग-IV में अनुच्छेद 36 से 51 तक वर्णित हैं। ये सिद्धांत राज्य को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इनका उद्देश्य कल्याणकारी राज्य की स्थापना है।
इनमें गरीबी उन्मूलन, समान वेतन, बालश्रम निषेध, पर्यावरण संरक्षण, ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना आदि शामिल हैं। यद्यपि ये न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं, परंतु संसद व विधायिकाओं के लिए नीति-निर्माण में यह एक नैतिक बाध्यता उत्पन्न करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें मौलिक अधिकारों के साथ समन्वित रूप में देखा है। यह समाजवादी लोकतंत्र की भावना को सशक्त बनाते हैं।
35. भारत में चुनाव आयोग के कार्यों का वर्णन करें।
उत्तर — भारत में चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है जो निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करता है। यह अनुच्छेद 324 के अंतर्गत स्थापित है। इसके प्रमुख कार्य हैं –
(1) लोकसभा, राज्य विधानसभा, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव कराना।
(2) राजनीतिक दलों की मान्यता देना और चुनाव चिन्ह आवंटित करना।
(3) आदर्श आचार संहिता लागू करना।
(4) निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण करना।
(5) चुनाव प्रक्रिया में कानून और नियमों का पालन सुनिश्चित करना।
(6) चुनावों में भ्रष्टाचार, धनबल और बाहुबल पर नियंत्रण रखना।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है।
36. भारत में क्षेत्रीय दलों की बढ़ती भूमिका के कारण बताएँ।
उत्तर — भारत में क्षेत्रीय दलों की भूमिका पिछले कुछ दशकों में उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। इसके प्रमुख कारण हैं –
(1) क्षेत्रीय अस्मिता और पहचान की भावना का उदय।
(2) राष्ट्रीय दलों की कमजोर उपस्थिति और स्थानीय मुद्दों की उपेक्षा।
(3) गठबंधन राजनीति का उदय जिससे छोटे दलों को सत्ता में भागीदारी का अवसर मिला।
(4) विकेन्द्रिकरण और राज्य स्तर की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना।
(5) जाति, भाषा, धर्म जैसे कारकों का प्रभाव।
इन दलों ने लोकतंत्र को अधिक सहभागी बनाया है, परंतु कभी-कभी क्षेत्रीयता की अति राष्ट्र की एकता के लिए चुनौती बन सकती है।
37. कश्मीर समस्या पर एक निबंध लिखें।
उत्तर — कश्मीर समस्या भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चला आ रहा एक विवाद है। 1947 में विभाजन के समय जम्मू-कश्मीर एक रियासत था, जिसने भारत में विलय का निर्णय लिया। पाकिस्तान इस निर्णय को स्वीकार नहीं करता और इस क्षेत्र पर दावा करता है। इसके परिणामस्वरूप 1947, 1965 और 1999 में युद्ध हुए। कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद, अनुच्छेद 370 का मुद्दा और मानवाधिकारों का प्रश्न भी विवाद को जटिल बनाते हैं। 2019 में अनुच्छेद 370 हटाकर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किया गया। समाधान के लिए लोकतांत्रिक संवाद, विकास, विश्वास-निर्माण और अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप से बचना आवश्यक है। यह भारत की अखंडता से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है।
38. विश्व शांति की स्थापना में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका का वर्णन करें।
उत्तर — संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 1945 में विश्व शांति, सुरक्षा और सहयोग के उद्देश्य से हुई थी। इसका प्राथमिक कार्य विश्व में युद्धों को रोकना और शांति बनाए रखना है। इसके लिए यह –
(1) संघर्षरत देशों में शांति सेना भेजता है।
(2) कूटनीतिक वार्ता और मध्यस्थता के माध्यम से समाधान निकालता है।
(3) परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने हेतु कार्य करता है।
(4) शरणार्थियों, युद्ध पीड़ितों व विकासशील देशों की सहायता करता है।
(5) वैश्विक समस्याओं जैसे आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन आदि पर एक मंच उपलब्ध कराता है।
हालाँकि इसके निर्णयों की बाध्यता की कमी इसकी कार्यक्षमता को प्रभावित करती है, फिर भी यह विश्व में शांति के लिए एक आवश्यक मंच है।
– : समाप्त : –


