Bihar Board Class 12th Political Science 2024 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Political Science 2024 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को राज्यों का संघ घोषित किया गया ?
(A) अनुच्छद-1
(B) अनुच्छेद-2
(C) अनुच्छेद-3
(D) अनुच्छद-4
2. भारतीय न्यायपालिका किस प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्य करती है ?
(A) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(B) कानून की उचित प्रक्रिया
(C) न्यायपालिका द्वारा निर्मित प्रक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
3. भारतीय संविधान की किस सूची पर केन्द्र और राज्य दोनों कानून बना सकते हैं ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट शक्तियाँ
4. किस संविधान संशोधन द्वारा नगर निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया गया है ?
(A) 73वाँ संशोधन
(B) 74वाँ सशोधन
(C) 75वाँ संशोधन
(D) 76वाँ संशोधन
5. नगर निगम की स्थापना के लिये कम से कम कितनी जनसंख्या आवश्यक है ?
(A) 3 लाख से अधिक
(B) 10 लाख से अधिक
(C) 5 लाख से अधिक
(D) 7 लाख से अधिक
6. भारत की विदेश नीति के मूल सिद्धांतों का समावेश संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद-49
(B) अनुच्छेद-50
(C) अनुच्छेद-51
(D) अनुच्छेद-52
7. भारतीय विदेश नीति आधारित है ?
(A) सैनिक संगठन पर
(B) तटस्थता पर
(C) गुट निरपेक्षता पर
(D) असहयोग पर
8. 1971 के भारत-पाक युद्ध में किस नये देश का जन्म हुआ ?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) मालदीव
9. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1962
(D) 1965
10. संयुक्त राष्ट्र महासभा का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) न्यूयार्क
(B) टोक्यो
(C) पेरिस
(D) स्विट्जरलैंड
11. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्रसंघ के कितने सदस्य देश हैं ?
(A) 192
(B) 193
(C) 199
(D) 201
12. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव का कार्यकाल क्या है ?
(A) 1 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
13. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे नया सदस्य कौन है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) दक्षिणी सूडान
(C) युगांडा
(D) मलेशिया
14. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) विश्व की आर्थिक स्थिति मजबूत करना
(B) जलवायु परिवर्तन हेतु काम करना
(C) विश्वशांति एवं सुरक्षा
(D) बच्चों की शिक्षा के लिये काम करना
15. सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल क्या है ?
(A) एक वर्षा
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष
16. गुट-निरपेक्ष देशों का समूह एक संगठन है ?
(A) पूँजीवादी देशों का
(B) साम्यवादी देशों का
(C) तृतीय विश्व के देशों का
(D) इनमें से कोई नहीं
17. गुट-निरपेक्ष आंदोलन की प्रासंगिकता निहित है ?
(A) राजनीतिक सहयोग में
(B) सैनिक सहयोग में
(C) सदस्य राज्यों के सामाजिक व आर्थिक विकास में
(D) इनमें से कोई नहीं
18. निम्न भाले से कौन-सा सदस्य देश को सार्क का अंतिम सदस्य बनाया गया है ?
(A) मालदीव
(B) पाकिस्तान
(C) भूटान
(D) अफगानिस्तान
19. प्रथम गुट-निरपेक्ष सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था ?
(A) नई दिल्ली
(B) बाली
(C) बेलग्रेड
(D) काहिरा
20. दक्षेस के महासचिव का कार्यकाल क्या होता है ?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 1 वर्ष
21. दक्षेस की स्थापना का विचार किसने प्रस्तावित किया था ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) जनरल जियाउल हक
(C) जनरल जिया उर्रहमान
(D) जनरल इर्शाद
22. संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग को दुनिया का पुलिस कहते हैं ?
(A) सचिवालय
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) महासभा
(D) अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय
23. सार्क का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) काठमांडू
(B) नई दिल्ली
(C) ढाका
(D) थिम्फु
24. निम्न में से कौन सा देश दक्षेस का सदस्य नहीं हैं ?
(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) म्यांमार
25. निम्न में से कौन गुट निरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्य में शामिल नहीं है ?
(A) शीतयुद्ध की राजनीति का त्याग करना
(B) स्वतंत्र अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध का अनुसरण करना
(C) सैन्य गठबन्धनों से पर्याप्त दूरी
(D) साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद का समर्थन
26. सच्ची गुट-निरपेक्षता की विदेश नीति का समर्थन किसने किया ?
(A) पंडित नेहरू ने
(B) इंदिरा गाँधी ने
(C) मोरारजी देसाई ने
(D) मनमोहन सिंह ने
27. ‘हम, भारत के लोग’ शब्दों का प्रयोग भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है ?
(A) भाग-II में
(B) भाग-III में
(C) भाग-IV में
(D) प्रस्तावना में
28. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में कितने विषय हैं ?
(A) 22
(B) 24
(C) 29
(D) 32
29. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द प्रस्तावना में 42वें संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है ?
(A) समाजवाद
(B) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न
(C) लोकतांत्रिक
(D) बंधुता
30. संविधान को पवित्र दस्तावेज किसने कहा है ?
(A) वी० आर० अम्बेदकर
(B) पंडित नेहरू
(C) के० एम० मुंशी
(D) महात्मा गाँधी
31. भारत में राजनीतिक सत्ता का प्रमुख स्रोत कौन हैं ?
(A) जनता
(B) संविधान
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
32. निम्न में से कौन भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की विशेषता नहीं है ?
(A) संसदात्मक सरकार
(B) स्वतंत्र न्यायपालिका
(C) अध्यक्षात्मक सरकार
(D) संघात्मक व्यवस्था
33. भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द का सही भाव व्यक्त करता है ?
(A) भारत में धार्मिक विविधता है।
(B) भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है।
(C) भारत में सभी धर्मों के प्रति सम्मान भाव है।
(D) इनमें से सभी
34. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किससे प्रभावित है ?
(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) आयरलैंड
(D) ब्रिटेन
35. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश से ली गई है ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) ब्रिटेन
(C) अमेरिका
(D) आस्ट्रेलिया
36. पंचायती राज निम्न में से किस सूची में शामिल है ?
(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) अवशिष्ट सूची
37. किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून संबंधी प्रावधान है ?
(A) दूसरी अनुसूची
(B) पाँचवीं अनुसूची
(C) आठवीं अनुसूची
(D) दसवीं अनुसूची
38. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में शामिल है ?
(A) कृषि
(B) शिक्षा
(C) पुलिस
(D) रक्षा
40. मौलिक अधिकार हैं ?
(A) वादयोग्य
(B) अवादयोग्य
(C) कठोर
(D) लचीला
39. किस अनुच्छेद के तहत अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 310
(B) अनुच्छेद 311
(C) अनुच्छेद 312
(D) अनुच्छेद 313
41. संपत्ति के अधिकार को कानूनी अधिकार कब बनाया गया ?
(A) 1976 में
(B) 1978 में
(C) 1980 में
(D) 1991 में
42. निम्न में से किस देश ने दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार नहीं किया है ?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
43. मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित अनुच्छेद हैं ?
(A) अनुच्छेद 12 से 35
(B) अनुच्छेद 36 से 51
(C) अनुच्छेद 112 से 115
(D) इनमें से कोई नहीं
44. निम्न में से कौन मौलिक अधिकारों का संरक्षक है ?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उच्चतम न्यायालय
45. नीति निदेशक सिद्धांतों का उद्देश्य है ?
(A) राजनीतिक लोकतंत्र स्थापित करना
(B) सामाजिक लोकतंत्र स्थापित करना
(C) सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र स्थापित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
46. राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उल्लेख है ?
(A) अनुच्छेद 33-46 में
(B) अनुच्छेद 36-51 में
(C) अनुच्छेद 34-48 में
(D) अनुच्छेद 34-52 में
47. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
48. कौन-सा अनुच्छेद मंत्रिमंडल की नियुक्ति व पदच्युति से सम्बन्धित है?
(A) अनुच्छेद 70
(B) अनुच्छेद 72
(C) अनुच्छेद 74
(D) अनुच्छेद 75
49. भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे ?
(A) बी० आर० अम्बेदकर
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) के एम० मुंशी
(D) कृष्ण मेनन
50. भारत का प्रधानमंत्री वास्तविक प्रधान है ?
(A) राज्य सरकार
(B) केन्द्र सरकार
(C) राज्य और केन्द्र दोनों सरकारों का
(D) इनमें से कोई नहीं
51. उच्चतम न्यायालय की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1952
52. जनहित याचिका की शुरूआत की गई थी ?
(A) संसदीय कानून के द्वारा
(B) संविधानिक संशोधन द्वारा
(C) न्यायिक पहल द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
53. भारत में राज्य विधान मंडल का उच्च सदन कौन-सा है ?
(A) विधान सभा
(B) विधान परिषद
(C) राज्यपाल का कार्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
54. 86वाँ संविधान संशोधन सम्बन्धित है ?
(A) शिक्षा का अधिकार से
(B) काम का अधिकार से
(C) सूचना का अधिकार से
(D) इनमें से कोई नहीं
55. अनुच्छेद 355 का सर्वप्रथम प्रयोग कब किया गया ?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1991
(D) 2023
56. भारतीय संसद का निम्न सदन कौन-सा है ?
(A) विधान सभा
(B) विधान परिषद
(C) लोक सभा
(D) राज्य सभा
57. पंचशील सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) आई के गुजराल
58. सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों की संख्या है ?
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 20
59. निम्न में से कौन क्षेत्रवाद का रूप है ?
(A) भाषायी आन्दोलन
(B) नस्लीय आन्दोलन
(C) क्षेत्रीय पहचान आधारित आन्दोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
60. वर्तमान में भारत में कितने राज्य हैं .?
(A) 27
(B) 29
(C) 28
(D) 30
61. अनुच्छेद 75 के अनुसार मंत्रियों को नियुक्त करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) लोकसभा के अध्यक्ष
62. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 16 मार्च
(B) 24 अप्रैल
(C) 2 जून
(D) 15 सितम्बर
63. निम्न में से किस राज्य में विधान परिषद है ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) इनमें से सभी
64. बिहार विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 243
(B) 245
(C) 250
(D) 263
65. भारत में सूचना का अधिकार कानून कब लागू हुआ ?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2009
66. बिहार में पंचायती निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण किस वर्ष प्रदान किया गया था ?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2009
67. अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है ?
(A) 30 जनवरी को
(B) 15 अगस्त को
(C) 2 अक्तूबर को
(D) 29 नवंबर को
68. किस देश का संविधान अलिखित है ?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) चीन
69. G-20 के 18वें शिखर सम्मेलन का मूल विषय क्या था ?
(A) एक धरती एक परिवार एक भविष्य
(B) जैव विविधता
(C) वैश्विक ऊष्मायन
(D) धारणीय विकास
70. निम्नलिखित में से कौन-सा देश G-20 का सदस्य नहीं है ?
(A) बांग्लादेश
(B) इंडोनेशिया
(C) कनाडा
(D) चीन
71. निम्न में से किस राज्य का सृजन 2000 में नहीं हुआ है ?
(A) उत्तराखंड
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) तेलंगाना
72. भारत में संविधान संशोधन की प्रक्रिया किस देश से ली गई है ?
(A) कनाडा
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन
73. वर्तमान में भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ?
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 29
74. साफ्टा की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 2003
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2009
75. भारत किस तरह का गणतंत्र है ?
(A) धर्मनिरपेक्ष
(B) समाजवादी
(C) संप्रभु
(D) इनमें से सभी
76. अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन एक विशिष्ट अभिकरण है ?
(A) सार्क का
(B) झारखंड
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ का
(D) तेलंगाना
77. अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई ?
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1958
(D) 1959
78. जनहित याचिका कहाँ दायर की जाती है ?
(A) उच्च न्यायालय
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) जिला न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
79. सूचना का अधिकार कानून किस प्रकार का कानून है ?
(A) कानूनी अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) राजनीतिक अधिकार
(D) संवैधानिक अधिकार
80. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) पेरिस
(D) वियना
81. केन्द्र-राज्य सम्बन्ध किस अनुसूची में शामिल है ?
(A) 7वीं
(B) 8वीं
(C) 6ठी
(D) 9वीं
82. कौन-सा अनुच्छेद ‘भारतीय संविधान की आत्मा’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 25
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 45
83. अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है?
(A) विधायी
(B) न्यायिक
(C) प्रशासनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
84. अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ है ?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) फ्रांस
85. एक्ट ईस्ट नीति किस प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई थी ?
(A) नरसिंह राव
(B) मनमोहन सिंह
(C) अटल बिहारी बाजपेयी
(D) नरेन्द्र मोदी
86. 17वीं लोकसभा का चुनाव कब हुआ था ?
(A) 2004
(B) 2009
(C) 2014
(D) 2019
87. आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा कब मिला ?
(A) 2012
(B) 2015
(C) 2019
(D) 2023
88. वर्तमान में भारत में कितने राष्ट्रीय दल हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
89. नीति आयोग की स्थापना कब की गई ?
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2017
90. ताशकन्द समझौता किन देशों के मध्य हस्ताक्षरित हुआ था ?
(A) भारत-पाकिस्तान
(B) भारत-चीन
(C) श्रीलंका-चीन
(D) रूस-भारत
91. निम्न में से किस प्रधानमंत्री का कार्यकाल सबसे छोटा रहा है ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) चन्द्रशेखर
(D) गुलजारीलाल नंदा
92. निम्न में से कौन प्रधानमंत्री रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रह चुके हैं ?
(A) पी०वी० नरसिंह राव
(B) वी० पी० सिंह
(C) मनमोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
93. नोटा को विकल्प के रूप में सबसे पहले कब अपनाया गया ?
(A) 2012
(B) 1967
(C) 1968
(D) 1969
94. भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का मुख्य मुद्दा है ?
(A) आतंकवाद
(B) सीमा विवाद
(C) जल विवाद
(D) इनमें से सभी
95. कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 26 जुलाई
(B) 26 अगस्त
(C) 26 नवम्बर
(D) 26 दिसम्बर
96. भारत के किस राष्ट्रपति ने पॉकेट वीटो का प्रयोग किया ?
(A) नीलम संजीव रेड्डी
(B) ज्ञानी जैल सिंह
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) के० आर० नारायणन
97. नक्सलवाद की शुरूआत कहाँ से हुई थी ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार
98. राष्ट्र निर्माण के मार्ग में बाधाएँ क्या हैं ?
(A) क्षेत्रवाद
(B) भाषाओं की विविधता
(C) जातिवाद
(D) इनमें से सभी
99. ‘संपूर्ण क्रांति’ का नारा किसने दिया ?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
(D) आचार्य नरेन्द्र देव
100. बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) जयराम दास दौलत राम
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) एम० ए० आयंगर
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 30 लघु उत्तरीय हैं। किन्हीं 15 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है। अधिकतम 40-60 शब्दों में उत्तर दें।
1. क्षेत्रीय संगठन किसे कहते हैं ?
उत्तर — क्षेत्रीय संगठन वे संगठन होते हैं जो भौगोलिक रूप से सीमित एक क्षेत्र के देशों के आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक या सुरक्षा हितों की रक्षा एवं सहयोग के उद्देश्य से गठित किए जाते हैं। उदाहरण: सार्क, आसियान आदि।
2. परमाणु अप्रसार संधि क्या है ?
उत्तर — परमाणु अप्रसार संधि (NPT) एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है, जिसका उद्देश्य परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकना, निरस्त्रीकरण को बढ़ावा देना और परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को प्रोत्साहित करना है।
3. सहयोगी संघवाद क्या है ?
उत्तर — सहयोगी संघवाद भारत के संघीय ढांचे की वह स्थिति है जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें आपस में समन्वय व सहयोग से कार्य करती हैं, तथा नीति निर्धारण व क्रियान्वयन में आपसी मदद करती हैं।
4. राज्यसभा की दो विशेष शक्तियों को लिखें।
उत्तर — राज्यसभा की दो विशेष शक्ति निम्न है –
i) राज्यसभा राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर संसद को उस पर कानून बनाने का अधिकार दे सकती है।
ii) नए अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन की संस्तुति केवल राज्यसभा कर सकती है, जिसके लिए दो-तिहाई बहुमत आवश्यक है।
5. राष्ट्रपति शासन से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर — जब किसी राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल हो जाता है, तब केंद्र सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है और राज्य का प्रशासन राष्ट्रपति के अधीन हो जाता है।
6. राजनीति के अपराधीकरण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — राजनीति के अपराधीकरण का अर्थ है जब राजनीतिक दल या नेतागण चुनाव में अपराधियों को टिकट देते हैं अथवा स्वयं अपराधी प्रवृत्ति के लोग राजनीति में सक्रिय हो जाते हैं।
7. एकल संक्रमणीय मत प्रणाली क्या है ?
उत्तर — यह एक ऐसी मतदान प्रणाली है, जिसमें मतदाता अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार उम्मीदवारों को क्रम देता है, ताकि मत अधिकतम प्रतिनिधित्व वाले उम्मीदवार को मिले। यह प्रणाली अनुपातिक प्रतिनिधित्व के लिए प्रयुक्त होती है।
8. इकहरी नागरिकता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — इकहरी नागरिकता वह व्यवस्था है जिसमें नागरिक को केवल एक स्तर—राष्ट्र की—की नागरिकता प्राप्त होती है, जैसे भारत में; राज्य स्तर पर अलग नागरिकता नहीं होती।
9. साधारण व विशेष बहुमत में क्या अन्तर है ?
उत्तर — साधारण बहुमत में, उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों में से आधे से अधिक का समर्थन आवश्यक है, जबकि विशेष बहुमत में कुल सदस्य संख्या का निश्चित प्रतिशत (जैसे दो-तिहाई) समर्थन आवश्यक होता है।
10. 73वाँ संविधान संशोधन क्या है?
उत्तर — यह संशोधन 1992 में पारित हुआ, जिससे पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ तथा स्थानीय स्वशासन को मजबूत किया गया। कई अधिकार व आरक्षण भी सुनिश्चित किए गए।
11. चुनाव आयोग के चार कार्य का उल्लेख करें।
उत्तर — चुनाव आयोग के चार कार्य निम्न है –
i) चुनाव कार्यक्रम तय करना
ii) मतदाता सूचियों का संधारण
iii) नामांकन पत्रों की जांच
iv) स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना
12. लोकतंत्र को प्रतिनिधि शासन क्यों कहा जाता है ?
उत्तर — लोकतंत्र में जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि शासन करते हैं व नीतियाँ बनाते हैं, अतः इसे प्रतिनिधि शासन कहते हैं।
13. आर्थिक न्याय से आप क्या समझते हैं?
उत्तर — आर्थिक न्याय का अर्थ है समाज के सभी वर्गों को बराबरी से आर्थिक संसाधनों व अवसरों की उपलब्धता तथा गरीबों, पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करना।
14. गठबंधन सरकार के चार विशेषताओं का उल्लेख करें।
उत्तर — गठबंधन सरकार के चार विशेषताएँ निम्न है –
i) विभिन्न दलों का साझा शासन
ii) नीति निर्धारण में समझौता
iii) नेतृत्व में अक्सर परिवर्तन संभव
iv) अल्पमत सरकार की संभावना
15. भारत की दलीय व्यवस्था के चार लक्षण का उल्लेख करें।
उत्तर — भारत की दलीय व्यवस्था के चार लक्षण निम्न है –
i) बहुदलीय प्रणाली
ii) राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल
iii) गठबंधन सरकार की प्रवृत्ति
iv) व्यक्तिवादी नेतृत्व का बढ़ना
16. राष्ट्र निर्माण के मार्ग की बाधाओं को दूर करने के चार उपाय लिखें।
उत्तर — राष्ट्र निर्माण के मार्ग की बाधाओं को दूर करने के चार उपाय निम्न है –
i) शिक्षा और जागरूकता बढ़ाना
ii) सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करना
iii) भ्रष्टाचार की रोकथाम
iv) आर्थिक असमानता कम करना
17. धर्म निरपेक्षता का क्या अर्थ है?
उत्तर — धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है—राज्य का किसी एक धर्म को न अपनाना, सभी धर्मों के प्रति बराबर सम्मान रखना, और धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप न करना।
18. ‘निवारक निरोध’ शब्द का क्या अर्थ है ?
उत्तर — किसी अपराध की आशंका पर, बिना मुकदमा या आरोप साबित हुए, आरोपी को रोकथाम हेतु सीमित समय के लिए हिरासत में लेना निवारक निरोध कहलाता है।
19. राज्यसभा को स्थायी सदन क्यों कहा जाता है ?
उत्तर — राज्यसभा कभी भंग नहीं होती; इसके एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष में सेवानिवृत्त होते हैं तथा नए सदस्य चुने जाते हैं, जिससे यह निरंतर कार्यरत रहती है।
20. न्यायपालिका की स्वतंत्रता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — इसका अर्थ है कि अदालतें अपने निर्णय बिना सरकार, संसद या अन्य किसी दबाव के स्वतन्त्र रूप से देती हैं, जिससे कानून का शासन और नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रहते हैं।
21. नागरिकता से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर — नागरिकता किसी व्यक्ति का उस देश से कानूनी संबंध है, जिसके तहत उसे अधिकार (जैसे—मतदान) व कर्तव्य प्राप्त होते हैं।
22. किन्हीं दो मौलिक अधिकारों की व्याख्या करें।
उत्तर — भारतीय संविधान में निहित दो मौलिक अधिकार निम्न है –
i) स्वतंत्रता का अधिकार :- विचार, अभिव्यक्ति, आंदोलन, एवं आवास आदि की स्वतंत्रता।
ii) समानता का अधिकार :- कानून के समक्ष समानता, भेदभाव निषेध एवं सार्वजनिक स्थलों पर समान अवसर।
23. अवसरों की समानता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार व अन्य क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के, समान अवसर उपलब्ध कराना।
24. संविधान के दर्शन का क्या अर्थ है ?
उत्तर — संविधान के मूल सिद्धांत तथा आदर्श, जैसे—न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व—जो उसके प्रस्तावना में वर्णित हैं, इन्हें ही संविधान का दर्शन कहते हैं।
25. संघ सूची और राज्य सूची से आप समझते हैं ?
उत्तर — संघ सूची में वे विषय हैं जिन पर संसद कानून बना सकती है; राज्य सूची में वे विषय हैं जिन पर राज्य विधानसभाएँ कानून बना सकती हैं।
26. भाषा नीति क्या है ?
उत्तर — यह नीति यह निर्धारित करती है कि प्रशासन, शिक्षा, न्याय एवं शासन में कौन-कौन सी भाषाएँ मान्य होंगी; भारत में हिंदी राजभाषा है, लेकिन 22 अनुसूचित भाषाओं को मान्यता है।
27. गुट निरपेक्ष आंदोलन के दो उद्देश्य बतायें।
उत्तर — गुट निरपेक्ष आंदोलन के दो उद्देश्य निम्न है –
i) शक्तिशाली गुटों से स्वतंत्र रहना
ii) शांति, सह-अस्तित्व, और विकासशील देशों के हितों की रक्षा करना
28. राष्ट्र निर्माण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — देश के नागरिकों में एकता, समानता, विकास व सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत कर, राष्ट्र के मजबूत ढांचे का निर्माण करना—राष्ट्र निर्माण है।
29. सुशासन से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर — सुशासन वह शासन है जिसमें पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, सहभागी निर्णय प्रक्रिया, कानून का शासन व जनहित सर्वोपरि हो।
30. साम्प्रदायिकता क्या है ?
उत्तर — साम्प्रदायिकता वह संकीर्ण विचारधारा है जिसमें व्यक्ति या समूह अपने मज़हब या धर्म को दूसरों से श्रेष्ठ मानकर सामाजिक सौहार्द्र को क्षति पहुँचाते हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 31 से 38 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है। 120-140 शब्दों में उत्तर दें।
31. गुट-निरपेक्ष आंदोलन की प्रासंगिकता बतायें।
उत्तर — गुट-निरपेक्ष आंदोलन (NAM) विश्व राजनीति में आज भी प्रासंगिक है। इसका मूल उद्देश्य था शक्तिशाली देशों के गुटों में शामिल हुए बिना स्वतंत्र और संतुलित विदेश नीति अपनाना। वर्तमान में जब विश्व बहुध्रुवीय है, तब NAM सदस्य देशों को व्यापार, विकास, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और शांति स्थापना जैसे मुद्दों पर सामूहिक स्वरूप में अपने हितों की रक्षा करने का मौका देता है। कोविड-19 महामारी, वैश्विक असमानता, तकनीकी चुनौतियाँ और साइबर सुरक्षा जैसी समकालीन समस्याओं से निपटने के लिए NAM महत्त्वपूर्ण मंच बना हुआ है। वैश्विक सहयोग, शांति व समावेशन में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज भी विकासशील देशों के अधिकारों और हितों के संरक्षण में NAM की आवश्यकता बनी हुई है।
32. राष्ट्रपति शासन किन परिस्थितियों में लगाया जाता है ? चर्चा करें।
उत्तर — भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अनुसार, जब किसी राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल हो जाता है—अर्थात् सरकार राज्य को संविधान के अनुसार नहीं चला पा रही हो—तब राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है। यह तब भी लागू किया जा सकता है जब राज्य में सरकार का बहुमत समाप्त हो जाए, विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाए, या जब कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ जाए। कभी-कभी प्राकृतिक आपदाओं, अशांति या चुनाव न हो पाने की स्थिति में भी इसका प्रयोग किया जाता है। राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की कार्यपालिका और विधानमंडल राष्ट्रपति के अधीन आ जाते हैं तथा केंद्र सरकार राज्य का प्रशासन चलाती है। यह व्यवस्था संघवाद की भावना को चुनौती देने वाली मानी जाती है, इसलिए केवल आपातकालीन स्थितियों में ही इसका प्रयोग किया जाना चाहिए।
33. भारत की विदेश नीति के निर्माण में पं० नेहरू की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
उत्तर — पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की नींव रखी। उन्होंने गुट-निरपेक्षता को मूल तत्व बनाया, ताकि भारत किसी भी गुट की राजनीति से दूर रहकर अपने राष्ट्रीय हित साध सके। नेहरू ने शांति, सह-अस्तित्व, औपनिवेशिक विरोध, और पंचशील के सिद्धांतों को बढ़ावा दिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, एशियाई-African सम्मेलन और गुट-निरपेक्ष आंदोलन में भारत की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। उनकी नीति ने भारत को विकासशील देशों का नेतृत्व प्रदान किया और आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और वैश्विक शांति को प्राथमिकता दी। यही दृष्टिकोण आगे चलकर भारत की कूटनीति का आधार बना, जिससे देश ने चुनौतियों का संतुलित एवं विवेकपूर्ण ढंग से सामना किया।
34. राष्ट्रपति की संकटकालीन शक्तियों का वर्णन करें।
उत्तर — भारतीय राष्ट्रपति के पास तीन प्रकार की संकटकालीन (आपातकालीन) शक्तियाँ हैं—राष्ट्रीय आपातकाल (अनु. 352), राष्ट्रपति शासन (अनु. 356), और वित्तीय आपातकाल (अनु. 360)। राष्ट्रीय आपातकाल युद्ध, आंतरिक विद्रोह या बाहरी आक्रमण के समय लगाया जाता है, जिससे केंद्र को राज्यों पर नियंत्रण मिल जाता है। राष्ट्रपति शासन राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल होने पर लागू होता है, जिससे राज्य का प्रशासन केंद्र संभालता है। वित्तीय आपातकाल, देश में वित्तीय अस्थिरता होने पर लगाया जा सकता है, जिससे केंद्र सरकार राज्यों के वित्तीय मामलों पर नियंत्रण रख सकती है। इन शक्तियों का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, किन्तु इनका संतुलित और संविधानसम्मत प्रयोग आवश्यक है।
35. जिला परिषद के गठन व उसके कार्यों का वर्णन करें।
उत्तर — जिला परिषद प्रत्येक जिले में निर्वाचित सदस्यों, सांसद, विधायक तथा स्थानीय अधिकारियों के प्रतिनिधियों से गठित होती है। इसका अध्यक्ष निवासियों द्वारा चुना जाता है। मुख्य कार्य निम्न है –
i) जिला स्तर पर ग्रामीण विकास योजनाओं का संचालन,
ii) पंचायत समितियों का पर्यवेक्षण,
iii) स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, सड़कों एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था में सहयोग,
iv) विभिन्न विभागों की योजनाओं का समन्वय।
यह संस्थान जमीनी स्तर पर शासन को प्रभावी, जवाबदेह और सहभागी बनाती है तथा ग्रामीण विकास और लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है।
36. मुख्यमंत्री की शक्तियों की विवेचना करें।
उत्तर — मुख्यमंत्री राज्य मंत्रिपरिषद का प्रमुख होता है। मुख्यमंत्री का प्रमुख शक्तियाँ निम्न है –
i) मंत्रियों की नियुक्ति-बर्खास्तगी हेतु राज्यपाल को सलाह देना,
ii) मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता तथा नीति-निर्धारण में नेतृत्व,
iii) राज्य विधानसभा व परिषद में सरकार का प्रतिनिधित्व करना,
iv) विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं विभाग उनके माध्यम से निर्देशित होते हैं।
अतिरिक्त रूप से, मुख्यमंत्री केंद्र-राज्य संबंधों में भी राज्य का मुख्य प्रतिनिधि होता है। मुख्यमंत्री की कार्यकुशलता पर राज्य शासन की सफलता निर्भर करती है।
37. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों की व्याख्या करें।
उत्तर — भारतीय संविधान के भाग-IV में नीति निर्देशक तत्व दिए गए हैं। ये तत्व सरकार के लिए शासन का आदर्श और मार्गदर्शक सिद्धांत हैं, जिनका उद्देश्य है—सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, समानता, मानव गरिमा की रक्षा तथा कल्याणकारी राज्य की स्थापना। इस भाग के तहत राज्य को निर्देश दिया गया है कि वह समान वेतन, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्थागत सुरक्षा, लोकहित पर कानून, पर्यावरण संरक्षण, महिला-बच्चों की सुरक्षा तथा आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना के लिए नीतियाँ बनाए। यद्यपि ये न्यायालय द्वारा प्रत्यक्ष रूप से लागू नहीं किए जा सकते, फिर भी ये नीतिगत आदर्शों के रूप में सरकार की दिशा तय करते हैं।
38. लोकसभा राज्यसभा की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। वर्णन करें।
उत्तर — लोकसभा को राज्यसभा के मुकाबले अधिक शक्तिशाली माना गया है, जिसके प्रमुख कारण हैं –
i) धन विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तुत हो सकता है और राज्यसभा केवल सिफारिश कर सकती है।
ii) मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है, अतः अविश्वास प्रस्ताव से सरकार केवल लोकसभा में गिर सकती है।
iii) संविधान संशोधन, निर्वाचन और आपातकालीन निर्णयों में दोनों सदनों की भूमिका समान है, लेकिन वित्तीय और कार्यपालिका नियंत्रण में लोकसभा का वर्चस्व है।
iv) लोकसभा की तुलना में राज्यसभा के पास अधिकतम विषयों पर केवल सलाह या स्वीकृति देने की शक्ति होती है।
इस कारण लोकतंत्र की क्रियाशीलता और सरकार की स्थिरता के लिए लोकसभा की भूमिका अधिक निर्णायक है।
– : समाप्त : –





