Bihar Board Class 10th Social Science 2019 (Second Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Social Science 2019 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2019 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 40 तक के पत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें।

1. गाँधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की ?
(A) 1895
(B) 1900
(C) 1915
(D) 1916

2. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था ?
(A) 1 नवम्बर, 2000
(B) 9 नवम्बर, 2000
(C) 15 नवम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2001

3. भारत में अत्यन्त विनाशकारी भूकम्प आया था ?
(A) 1934 में
(B) 1948 में
(C) 1967 में
(D) 1990 में

4. नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?
(A) 100 दिनों के लिए
(B) 125 दिनों के लिए
(C) 150 दिनों के लिए
(D) 200 दिनों के लिए

5. विश्व-व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995

6. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था ?
(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस

7. मन्दार हिल किस जिले में स्थित है ?
(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) बक्सर

8. भारत सरकार ने ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ कब पारित किया ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007

9. 1977 की लोकसभा के चुनाव में किस दल को स्पष्ट बहुमत मिला ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

10. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1885
(B) 1890
(C) 1895
(D) 1900

12. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है ?
(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट

13. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री है ?
(A) प्रो. इकबाल युनुस
(B) मो. इकबाल युनुस
(C) प्रो. मो. युनुस
(D) मो. शफीक युनुस

14. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है ?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) कांडला

15. ‘हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरम्भ किया ?
(A) रामकृष्ण वर्मा
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) मजहरूल हक
(D) सच्चिदानंद सिन्हा

16. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था ?
(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए

17. नेपानगर प्रसिद्ध है ?
(A) चीनी के लिए
(B) सीमेंट के लिए
(C) अखबारी कागज के लिए
(D) सूती कपड़ों के लिए

18. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ?
(A) हाथ का पंजा
(B) कमल का फूल
(C) गेंदा का फूल
(D) चक्र

19. इनमें से कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
(A) आतंकवाद
(B) सुनामी
(C) बाढ़
(D) भूकम्प

20. जवाहर रोजगार योजना लागू हुई-
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991

21. मानव पूंजी के प्रमुख घटक है ?
(A) ज्ञान
(B) कौशल
(C) अनुभव
(D) इनमें से सभी

22. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27

23. लिच्छवि गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा

24. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1917
(B) 1919
(D) 1923
(C) 1921

25. 16 वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 61
(B) 63
(C) 65
(D) 67

26. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है ?
(A) हुंडई
(B) टोयोटा
(C) फोर्ड
(D) टाटा

27. सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(A) पूर्णिया में
(B) चेरापूंजी में
(C) कोच्चि में
(D) मानसीराम में

28. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है ?
(A) पंच
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) न्यायमित्र

29. “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है।” यह कथन किसका है?
(A) अरस्तु
(B) जार्ज वॉशिंगटन
(C) अब्राहम लिंकन
(D) लार्ड ब्राइस

30. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ ?
(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रोम

31. सोलहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015

32. सेफ्टी लैम्प का अविष्कार किसने किया था ?
(A) क्रॉम्पटन
(B) जेम्स हारग्रीव्स
(C) हंफ्री डेवी
(D) जॉन के

33. ‘यंग यूरोप’ का संस्थापक कौन था ?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर इमानुएल
(D) मुसोलिनी

34. इनमें से कौन-सा सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A) राजमार्ग संख्या-2
(B) राजमार्ग संख्या-3
(C) राजमार्ग संख्या-5

35. काली मिट्टी उपयुक्त है ?
(A) कपास के लिए
(B) लीची के लिए
(C) गेहूँ के लिए
(D) बाजरा के लिए

36. दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन D
(D) वसा

37. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
(A) 15 मार्च, 1950
(B) 15 सितम्बर, 1950
(C) 15 अक्टूबर, 1951
(D) इनमें से कोई नहीं

38. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड

39. पीतल बनाया जाता है ?
(A) ताँबे से
(B) जस्ते से
(C) ताँबा और जस्ता दोनों से
(D) ताँबा, जस्ता और टिन से

40. इनमें से कौन सी प्राथमिक ऊर्जा नहीं है ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) कोयला

खण्ड – ब (गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

इतिहास

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 5 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. अक्टूबर क्राति से आप क्या समझते हैं ?
2. सविनय अवज्ञा आन्दोलन का क्या परिणाम हुआ ?
3. प्रथम विश्व युद्ध के किन्हीं दो कारणों का वर्णन करें।
4. विश्व बाजार किसे कहते हैं ?
5. पाण्डुलिपि क्या है ? इसकी क्या उपयोगिता है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 6 से 7 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

6. लेनिन के जीवन एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालें।
7. भारतीय प्रेस की विशेषताओं को लिखें।

राजनीति विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 8 से 13 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

8. साम्प्रदायिक सद्भाव को प्रोत्साहित करने के लिए आप क्या करेंगे ?
9. चिपको आन्दोलन के मुख्य उद्देश्य क्या है ?
10. भारतीय लोकतंत्र की किन्हीं चार समस्याओं का वर्णन करें।
11. धर्म निरपेक्ष राज्य किसे कहते हैं ?
12. समवर्ती सूची क्या है ?
13. राजनीतिक दलों को प्रभावशाली बनाने के दो सुझाव दें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 14 से 15 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

14. साम्प्रदायिकता के किन्हीं चार कारणों को लिखें।
15. राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य बताएँ।

अर्थशास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 16 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

16. आर्थिक आधारभूत संरचना का क्या महत्व है ?
17. सहकारिता से आप क्या समझते हैं ?
18. उपभोक्ताओं के शोषण के कौन-कौन से तरीके हैं ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

19. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन के क्या कारण हैं ?
20. वैश्वीकरण से बिहार पर पड़े प्रभावों को समझायें।

भूगोल

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 25 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

21. प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण क्यों आवश्यक है ?
22. कपास के उत्पादन में महाराष्ट्र क्यों प्रसिद्ध है ?
23. पेट्रोलियम का महत्व कोयले से अधिक क्यों है ?
24. उद्योगों से प्रदूषण कैसे फैलता है ?
25. भारत के लिए जलमार्ग को क्या महत्व है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 26 से 27 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

26. अर्थव्यवस्था पर खनन कार्य के प्रभावों का वर्णन करें।
27. भारतीय रेल परिवहन की विशेषताओं का वर्णन करें।

आपदा प्रबंधन

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 31 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

28. आपदा से आप क्या समझते हैं ?
29. बाढ़ से होने वाली हानियों की विवेचना कीजिए।
30. भूकम्प से बचाव के किन्हीं दो उपायों का उल्लेख करें।
31. सुनामी से बचाव के उपायों का उल्लेख करें।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top