Bihar Board Class 10th Social Science 2020 (Second Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Social Science 2020 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2020 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 48 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। केवल 40 प्रश्नों के ही उत्तर दें।

1. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है?
(A) ज्वार
(B) धान
(C) गेहूँ
(D) जूट

2. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना हुई थी ?
(A) 1905 ई० में
(B) 1906 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1908 ई० में

3. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ?
(A) पटना
(B) भांगलपुर
(C) हाजीपुर
(D) दरभंगा

4. कुश्वेश्वरस्थान किस जिला में स्थित है?
(A) वैशाली
(B) बेगूसराय
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा

5. हीराकुंड बांध है ?
(A) कर्नाटक में
(B) तमिलनाडु में
(C) बिहार में
(D) ओडिशा में

6. सुंदरवन है ?
(A) कर्नाटक में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) केरल में
(D) महाराष्ट्र में

7. अल्युमिनियम बनाने में किस खनिज का उपयोग होता है?
(A) टिन
(B) बॉक्साइट
(C) मैंगनीज
(D) लौह अयस्क

8. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) न्यूयार्क
(B) पेरिस
(C) मास्को
(D) इनमें से कोई नहीं

9. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) अम्बेडकर
(B) कांशीराम
(C) मायावती
(D) राम विलास पासवान

10. लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक क्या है?
(A) निर्धनता
(B) अशिक्षा
(C) विषमता
(D) विकास

11. दल-बदल कानून लागू होता है ?
(A) सांसदों एवं विधायकों पर
(B) उपराष्ट्रपति पर
(C) राष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी

12. निम्नांकित में कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है?
(A) कर्नाटक
(B) छत्तीसगढ़
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार

13. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(A) जेनेवा
(B) पेरिस
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन

14. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1991 ई०
(B) 1993 ई०
(C) 1995 ई०
(D) 1997 ई०

15. भारत में मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1991 ई०
(B) 1993 ई०
(C) 1995 ई०
(D) 1997 ई०

16. बिहार सम्पन्न है ?
(A) खनिजों में
(B) उद्योग में
(C) कृषि में
(D) पशुपालन में

17. वियना काँग्रेस कब हुआ था ?
(A) 1815 ई०
(B) 1818 ई०
(C) 1820 ई०
(D) 1848 ई०

18. फ्रैंकफर्ट की संधि पर हस्ताक्षर कब हुई थी ?
(A) 1863 में
(B) 1864 में
(C) 1871 में
(D) 1872 में

19. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड

20. “दास कैपिटल” का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1848 में
(B) 1864 में
(C) 1867 में
(D) 1883 में

21. ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति किसने अपनायी?
(A) अंग्रेजों ने
(B) पारसियों ने
(C) मुसलमानों ने
(D) पंजाबियों ने

22. मनुष्य के आर्थिक जीवन में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(A) जमीन
(B) मुद्रा
(C) खेतों के कागजात
(D) मालगुजारी के रसीद

23. भारत के केन्द्रीय बैंक कौन है?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

24. व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) 1965 में
(B) 1969 में
(C) 1975 में
(D) 1980 में

25. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरम्भ हुआ था?
(A) 1914
(B) 1922
(C) 1929
(D) 1927

26. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब हुई?
(A) 1923 ई०
(B) 1925 ई०
(C) 1934 ई०
(D) 1939 ई०

27. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) लाला हरदयाल

28. सिपाही विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1855 ई०
(B) 1857 ई०
(C) 1885 ई०
(D) 1887 ई०

29. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति

30. निम्नलिखित में कौन मानव-जनित आपदा नहीं है?
(A) आतंकवाद
(B) रेल दुर्घटना
(C) सुनामी
(D) सांप्रदायिक दंगा

31. बाढ़ के समय लोगों को जाना चाहिए ?
(A) गाँव के बाहर
(B) खेतों में
(C) उच्च भूमि पर
(D) कहीं नहीं

32. निम्नलिखित नदियों में किसे ‘बिहार का शोक’ कहते हैं?
(A) कोसी
(B) गंगा
(C) गंडक
(D) पुनपुन

33. बिहार में पंचायती राज व्यवस्था का कार्यकाल है ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष

34. जनता दल युनाइटेड पार्टी का गठन कब हुआ?
(A) 1992 ई०
(B) 1995 ई०
(C) 1999 ई०
(D) 2003 ई०

35. किसके नेतृत्व में 1977 में जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ था?
(A) मोरारजी देसाई
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) जगजीवन राम
(D) चंद्रशेखर

36. सत्रहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ?
(A) 2010 ई०
(B) 2014 ई०
(C) 2015 ई०
(D) 2019 ई०

37. तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र है ?
(A) गुजरात में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) महाराष्ट्र में

38. किस राज्य में वनों का सबसे अधिक विस्तार है?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) केरल में

39. रेल वर्कशॉप स्थित है ?
(A) जमालपुर में
(B) मुंगेर में
(C) भगवानपुर में
(D) दरभंगा में

40. मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ?
(A) धनबाद में
(B) दिल्ली में
(C) रायपुर में
(D) गुवाहाटी में

41. वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किया था ?
(A) अब्राहम डर्बी ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जार्ज स्टीफेंसन ने
(D) राबर्ट फुल्टन ने

42. मुम्बई में प्रथम सूती कपड़ा मिल किस वर्ष स्थापित की गई?
(A) 1850 ई०
(B) 1852 ई०
(C) 1854 ई०
(D) 1858 ई०

43. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) फरवरी, 1917
(B) नवम्बर, 1917
(C) अप्रैल, 1918
(D) दिसम्बर, 1918

44. मार्टिन लूथर कौन थे?
(A) दार्शनिक
(B) राजनीतिज्ञ
(C) धर्म सुधारक
(D) समाज सुधारक

45. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी भागीदारी थी?
(A) 10.86 प्रतिशत
(B) 12.20 प्रतिशत
(C) 13 प्रतिशत
(D) 24 प्रतिशत

46. निम्नलिखित में कौन केन्द्र शासित प्रदेश है?
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल

47. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ?
(A) 1969 ई०
(B) 1970 ई०
(C) 1971 ई०
(D) 1972 ई०

48. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है?
(A) महापौर
(B) नगर प्रधान
(C) नगर सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) (इतिहास)

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 5 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. 1848 ई० के फ्रांसीसी क्रांति के मुख्य कारण क्या थे?
2. लेनिन का संक्षिप्त परिचय दें।
3. स्वदेशी आन्दोलन का उद्योगों पर क्या प्रभाव पड़ा?
4. खूनी रविवार क्या है?
5. रेशम मार्ग से आप क्या समझते हैं?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 6 से 7 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

6. असहयोग आन्दोलन के कारणों का वर्णन करें।
7. मुद्रण क्रांति ने आधुनिक विश्व को कैसे प्रभावित किया? वर्णन करें।

राजनीति विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 8 से 13 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

8. राजनीतिक दल की परिभाषा दें।
9. महापौर पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
10. विपक्षी दल के कार्यों का संक्षिप्त वर्णन करें।
11. गुप्त मतदान क्या है?
12. अशिक्षा लोकतंत्र के लिए अभिशाप है। कैसे?
13. आतंकवाद लोकतंत्र की चुनौती है। कैसे?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 14 से 15 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

14. भारत में जातिवाद पनपने के किन्हीं चार कारणों का वर्णन करें।
15. भारतीय लोकतंत्र की किन्हीं चार विशेषताओं का वर्णन करें।

अर्थशास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 16 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

16. मौद्रिक प्रणाली क्या है?
17. सरकारी सेवा किसे कहते हैं?
18. बहुराष्ट्रीय कम्पनी किसे कहते हैं?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

19. भारत में सहकारिता के विकास का वर्णन करें।
20. उपभोक्ता के कौन-कौन से अधिकार हैं? प्रत्येक अधिकार का सोदाहरण वर्णन करें।

भूगोल

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 25 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

21. पेट्रोलियम से किन-किन वस्तुओं का निर्माण होता है?
22. भारत की किन्हीं दो रोपण फसलों के नाम लिखें।
23. सार्वजनिक और निजी उद्योगों में अंतर स्पष्ट करें।
24. वायु परिवहन की किन्हीं दो प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करें।
25. बिहार में वनों के अभाव के दो कारणों को लिखें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 26 से 27 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

26. भारत के सीमेंट उद्योग का संक्षिप्त विवरण दें।
27. बिहार की चार कृषि समस्याओं की व्याख्या करें।

आपदा प्रबंधन

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 31 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

28. भू-स्खलन से बचाव के किन्हीं दो उपायों का उल्लेख करें।
29. बाढ़ के चार कारणों की व्याख्या करें।
30. सुनामी के तीन प्रभावों का उल्लेख करें।
31. सुखाड़ की अवधि में मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए आप क्या करेंगे?

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top