Bihar Board Class 10th Social Science 2023 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2023 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। केवल 40 प्रश्नों के ही उत्तर दें।
1. भारत में रेलवे और टेलीग्राफ लाइन की शुरुआत किसके शासनकाल में हुई ?
(A) लार्ड लिटन
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड डफरिन
2. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) सत्येंद्रनाथ टैगोर
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) मोतीलाल नेहरू
3. चौरी-चौरा हत्याकांड के बाद किस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
4. ‘लाल कुर्ती’ नामक संगठन का गठन किसने किया ?
(A) मेजिनी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) गैरीबाल्डी
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
5. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?
(A) 1916
(B) 1918
(C) 1920
(D) 1922
6. ‘इंडियन स्टेट्यूटरी कमीशन’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जनरल डायर
(B) विलियम हंटर
(C) रॉबर्ट ओवन
(D) जॉन साइमन
7. स्वेज नहर को कब खोला गया ?
(A) 1828
(B) 1869
(C) 1914
(D) 1924
8. भारत में प्रथम सूती वस्त्र उद्योग कहाँ स्थापित किया गया?
(A) मुम्बई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) अहमदाबाद
9. निम्न में कौन-सा खाता विशेष रूप से व्यापारियों के लिए है ?
(A) स्थायी जमा
(B) चालू जमा
(C) संचयी जमा
(D) आवर्ती जमा
10. मनरेगा कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश
11. औद्योगिक उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किस मानक चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) एगमार्क
(B) हॉलमार्क
(C) ISI मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
12. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 15 मार्च
(B) 24 दिसंबर
(C) 5 जून
(D) 8 मार्च
13. निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र (EPZ) को निम्न में से किसमें बदल दिया गया है ?
(A) विशेष औद्योगिक क्षेत्र
(B) विशेष संवर्द्धन क्षेत्र
(C) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(D) विशेष विकास क्षेत्र
14. निम्न में से कौन-सी बेरोजगारी कृषि क्षेत्र में पाई जाती है ?
(A) छिपी बेरोजगारी
(B) मौसमी बेरोजगारी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) संरचनात्मक बेरोजगारी
15. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विमुद्रीकरण की घोषणा कब की ?
(A) 8 नवंबर, 2016
(B) 16 नवंबर, 2016
(C) 25 नवंबर, 2015
(D) 8 नवंबर, 2018
16. भारत में मौद्रिक नीति का निर्धारण कौन करता है ?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) राज्य सरकार
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्त आयोग
17. इन्नौर बंदरगाह कहाँ स्थित है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) महाराष्ट्र
18. कहलगाँव तापीय विद्युत केन्द्र किस जिला में अवस्थित है?
(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) जमुई
(D) कांटी
19. निम्न में से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) आतंकवाद
(D) भूकम्प
20. कृष्णाराज सागर बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) कृष्णा
(B) नर्मदा
(C) कावेरी
(D) रिहन्द
21. भूकंप की लहरें कहाँ से उत्पन्न होती हैं?
(A) केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) ठोस आन्तरिक कोर
(D) इनमें से कोई नहीं
22. निम्न में से भूकम्प तरंग मापन यंत्र कौन है?
(A) बैरोमीटर
(B) सिस्मोग्राफ
(C) एनीमोमीटर
(D) थर्मामीटर
23. कृषि सुखाड़ होता है
(A) जल के अभाव में
(B) मिट्टी के क्षय के कारण
(C) मिट्टी की लवणता के कारण
(D) चट्टानों के खिसकने के कारण
24. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र भूकंप या सुनामी से अधिक प्रभावित होता है?
(A) वलित पर्वत के क्षेत्र
(B) भूपटलीय दरार के क्षेत्र
(C) महासागरीय गर्त
(D) इनमें से सभी
25. फ्रांसीसी क्रांति कब हुई ?
(A) 1789
(B) 1804
(C) 1871
(D) 1817
26. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) डायट
(D) जालवेरिन
27. राष्ट्रीय आन्दोलन का केन्द्र येना विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) हंगरी
28. कोसूथ का संबंध किस देश से है?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) यूनान
(C) पोलैंड
(D) हंगरी
29. रूस में प्रतिनिध्यात्मक संस्था ड्यूमा का गठन कब हुआ?
(A) 1861
(B) 1867
(C) 1905
(D) 1917
30. किस संधि के तहत रूस प्रथम विश्व युद्ध से बाहर हो गया?
(A) फ्रैंकफर्ट का संधि
(B) ब्रेस्ट-लिटोवस्क की संधि
(C) वर्साय की संधि
(D) पेरिस की संधि
31. वैज्ञानिक समाजवाद का जनक किसे माना जाता है?
(A) सेंट साइमन
(B) रॉबर्ट ओवन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) फ्रेडरिक एंगेल्स
32. निम्न में से क्या पोट्सडम की घोषणा का उद्देश्य था?
(A) जापान का आत्मसमर्पण
(B) अमेरिका का आत्मसमर्पण
(C) वियतनाम की स्वतंत्रता
(D) जर्मनी का एकीकरण
33. निम्न में से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है?
(A) नोकिया
(B) सैमसंग
(C) इन्फोसिस
(D) फोर्ड मोटर्स
34. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सर्वाधिक लाभ किस क्षेत्र को मिला है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) विनिर्माण क्षेत्र
35. वैश्वीकरण का नकारात्मक प्रभाव निम्न में से किस क्षेत्र में देखा गया?
(A) कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र
(B) रोजगार
(C) बैंक
(D) उद्योग
36. गरीबी रेखा निर्धारण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन न्यूनतम कितनी कैलोरी निर्धारित की गई है?
(A) 2100 कैलोरी
(B) 2200 कैलोरी
(C) 2400 कैलोरी
(D) 2600 कैलोरी
37. निम्न में से कौन कृषि-आधारित उद्योग नहीं है?
(A) चीनी उद्योग
(B) चमड़ा उद्योग
(C) सीमेंट उद्योग
(D) वस्त्र उद्योग
38. ‘पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A) पी.सी. महालानोबिस
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) प्रो० मार्शल
(D) प्रो० कीन्स
39. निम्न में से किस विधि के अन्तर्गत उत्पादित अंतिम वस्तुओं के मूल्य को जोड़ कर राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है?
(A) आय विधि
(B) व्यय विधि
(C) मूल्य योग विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
40. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब कब की गई?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1982
41. निम्न में से कौन राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी
(C) समाजवादी पार्टी
(D) बहुजन समाज पार्टी
42. आजादी के समय से ही किस देश में सरकार का लोकतांत्रिक स्वरूप है?
(A) पाकिस्तान
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) भारत
43. निम्न में से किसने कहा कि धर्म को कभी भी राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता है?
(A) आचार्य विनोबा भावे
(B) महात्मा गाँधी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
44. ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
45. साइकिल किस राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है ?
(A) राष्ट्रीय जनता दल
(B) समाजवादी पार्टी
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) बहुजन समाज पार्टी
46. संविधान का अनुच्छेद 40 किससे संबंधित है?
(A) समानता का अधिकार
(B) जीवन का अधिकार
(C) स्थानीय स्वशासन
(D) शिक्षा का अधिकार
47. वेस्ट इंडिज में संघ की स्थापना कब की गई?
(A) 1958
(B) 1962
(C) 1973
(D) 1975
48. निम्नलिखित में से कौन संघों के एक साथ आने का उदाहरण नहीं है ?
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) स्विट्जरलैंड
(D) आस्ट्रेलिया
49. निम्नलिखित में से किस समुदाय ने ब्रुसेल्स में बहुमत का गठन किया?
(A) फ्रेंच भाषी समुदाय
(B) डच भाषी समुदाय
(C) जर्मन भाषी समुदाय
(D) डेनिश भाषी समुदाय
50. सरकार के उच्च और निम्न स्तरों के बीच शक्तियों के विभाजन को कहा जाता है ?
(A) क्षैतिज वितरण
(B) समानांतर वितरण
(C) ऊर्ध्वाधर वितरण
(D) इनमें से कोई नहीं
51. निम्न में से कौन नगर निगम का प्रमुख है?
(A) गृह मंत्री
(B) राज्यपाल
(C) सरपंच
(D) महापौर
52. निम्न में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में शामिल है?
(A) बैंकिंग
(B) व्यापार
(C) पुलिस
(D) शिक्षा
53. राष्ट्रवादियों और यू॰के॰ सरकार के बीच कब समझौता हुआ ?
(A) 1992
(B) 1995
(C) 1998
(D) 1999
54. नेपाल के किस राजा ने प्रजातांत्रिक शासन को स्वीकार करने से इंकार कर दिया ?
(A) राजा बीरेन्द्र
(B) गिरिजा प्रसाद कोइराला
(C) राजा ज्ञानेन्द्र
(D) राजा महेन्द्र
55. समकालीन विश्व में सरकार का सबसे लोकप्रिय रूप क्या है?
(A) राजतंत्र
(B) सैनिक शासन
(C) अधिनायकवाद्
(D) लोकतंत्र
56. निम्न में से किस देश में एक दलीय प्रणाली है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) इंग्लैंड
57. 1921 में सरकार द्वारा गठित राजस्व आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) इब्राहिम रहिमतूल्ला
(B) जे.एम.कीन्स
(C) जमशेदजी टाटा
(D) घनश्यामदास बिड़ला
58. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब हुई ?
(A) 1948
(B) 1956
(C) 1990
(D) इनमें से कोई नहीं
59. 1929 की आर्थिक मंदी का सबसे बुरा असर किस देश पर पड़ा?
(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) फ्रांस
60. युद्धोत्तर पुनर्निर्माण के लिए पैसे का इंतजाम करने हेतु किस संस्था का गठन हुआ?
(A) अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) विश्व बैंक
(C) एशियाई विकास बैंक
(D) फेडरल बैंक
61. यूरोपीय आर्थिक संघ की मुद्रा क्या है?
(A) डॉलर
(B) पॉण्ड
(C) रुबल
(D) यूरो
62. ‘न्यू इंडिया’ समाचारपत्र को किसने शुरू किया?
(A) महात्मा गाँधी
(B) एनी बेसेंट
(C) राजा राममोहन राय
(D) मनमोहन घोष
63. वियना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) गणराज्यों को पुनस्र्थापित करना
(B) लोकतंत्रों को पुनर्स्थापित करना
(C) राजतंत्रों को पुनर्स्थापित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
64. सिकन्दर कहाँ का निवासी था?
(A) रोम
(B) चीन
(C) यूनान
(D) मिस्त्र
65. कैगा परमाणु विद्युत गृह किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
66. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं ?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
67. निम्न में से कौन रोपण फसल का उदाहरण है?
(A) रबड़
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) इनमें से सभी
68. निम्न में से कौन दलहनी फसल वायुमंडलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण नहीं करती है?
(A) चना
(B) मटर
(C) मूँग
(D) राजमा
69. भारत में बफर स्टॉक कौन बनाता है ?
(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) खाद्य एवं कृषि संगठन
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
70. भारतीय लोहा और इस्पात कम्पनी (IISCO) कहाँ स्थापित किया गया?
(A) भद्रावती
(B) दुर्गापुर
(C) सेलम
(D) बर्नपुर
71. मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) सिकंदराबाद
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) गोरखपुर
72. कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग इलाहाबाद को हल्दिया से जोड़ता है ?
(A) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1
(B) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2
(C) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-3
(D) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-4
73. किस आयोग/कमिटी ने सतत् पोषणीय विकास की अवधारणा प्रस्तुत की?
(A) ब्रुन्टलैंड आयोग
(B) ब्रेटन वुड्स कमिटी
(C) साइमन आयोग
(D) जेनेवा आयोग
74. निम्न में पुरानी जलोढ़ मिट्टी कौन है?
(A) खादर
(B) बांगर
(C) लेटेराइट
(D) इनमें से कोई नहीं
75. प्रथम राष्ट्रीय जल नीति कब लागू हुई?
(A) अगस्त, 1980
(B) जुलाई, 1985
(C) सितम्बर, 1987
(D) अक्टूबर, 1990
76. जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
77. भारत का सबसे छोटा जैव मंडल रिजर्व कौन-सा है?
(A) सुन्दरवन
(B) नन्दा देवी
(C) ग्रेट निकोबार
(D) डिब्रू सैखोवा
78. क्यूनाईन का उपयोग होता है ?
(A) मलेरिया में
(B) कैंसर में
(C) दर्द निवारण में
(D) टी.बी. में
79. भारत में कितने सार्वजनिक क्षेत्र के तेल परिष्करण केन्द्र कार्य कर रहे हैं?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 23
80. भारत के प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना कहाँ की गई?
(A) शिवसमुद्रम
(B) देहरादून
(C) शिमला
(D) दार्जिलिंग
खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) (इतिहास)
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
1. राष्ट्रवाद के उदय में धर्म सुधार आन्दोलन की क्या भूमिका रही?
2. अठारहवीं शताब्दी में भारत के मुख्य उद्योग कौन-कौन से थे?
3. आर्थिक संकट से आप क्या समझते हैं?
4. बोल्शेविक क्रांति के दो तात्कालिक कारण बताइए।
5. हिन्द-चीन का अर्थ क्या है?
6. असहयोग आंदोलन क्यों स्थगित किया गया?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 7 से 8 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
7. सविनय अवज्ञा आंदोलन के कारणों की चर्चा करें।
8. व्यावसायिक पूँजीवाद ने किस प्रकार नगरों के उद्भव में अपना योगदान दिया?
राजनीति विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
9. लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की क्या आवश्यकता है?
10. सूचना के अधिकार आंदोलन के मुख्य उद्देश्य क्या थे?
11. आर्थिक अपराध को स्पष्ट करें।
12. सत्ता के उर्ध्वाधर वितरण को बताइए।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 13 से 14 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
13. भारतीय संविधान में धर्म निरपेक्ष समाज की स्थापना हेतु क्या प्रावधान किए गए हैं? विस्तार से बताइए।
14. राजनीतिक दल देश के विकास में किस प्रकार योगदान करते हैं?
अर्थशास्त्र
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
15. गरीबी के दुष्चक्र की धारणा बताइए।
16. व्यापारिक बैंकों के एजेंसी संबंधी कार्य बताइए।
17. विश्व व्यापार संगठन के विषय में संक्षेप में बताइए।
18. मुद्रा के उद्भव से उपभोक्ताओं को क्या लाभ हुआ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
19. मुद्रा के कार्यों को विस्तार से बताइए।
20. बिहार राज्य के प्रमुख संस्थागत वित्तीय संस्थाओं के विषय में संक्षेप में बताइए।
भूगोल
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
21. रबी और खरीफ फसल में अन्तर स्पष्ट करें।
22. देश के विकास में मानव संसाधन का क्या महत्त्व है?
23. क्योटो सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
24. खनिजों की विशेषताएँ बताइए।
25. मृदु जल क्या होता है?
26. लेटेराइट मृदा कहाँ पाई जाती है? इस मृदा में कौन फसलें उपजाई जाती हैं?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 27 से 28 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
27. ऊर्जा संकट क्या है? शक्ति संसाधनों के संरक्षण की दिशा में लिए गए प्रमुख प्रयास बताइए।
28. भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में परिवहन और संचार साधनों का क्या महत्त्व है?
आपदा प्रबंधन
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 32 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
29. आपदा प्रबंधन क्यों आवश्यक है?
30. ‘बिहार का शोक’ किसे और क्यों कहा जाता है?
31. भूकंप से बचाव के लिए भवन निर्माण में क्या सावधानी रखनी चाहिए?
32. उपग्रह संचार से क्या अभिप्राय है ?
– : समाप्त : –


