Bihar Board Class 10th Hindi (पद्य) : अध्याय 1 “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा — गुरु नानक”

Bihar Board Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 1 “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा — गुरु नानक” का सारांश, Objectives And Subjective Answer Questions

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)

1. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” पाठ की कौन-सी विधा है ?
(A) निबंध         
(B) कहानी          
(C) कविता         
(D) भाषण

2. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” पाठ के कवि कौन हैं ?
(A) गुरु नानक       
(B) रसखान           
(C) घनानंद     
(D) रामधारी सिंह दिनकर

3. गुरु नानक का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1526          
(B) 1539            
(C) 1469           
(D) 1707

4. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) अमृतसर, पंजाब  
(B) तलबंडी ग्राम, लाहौर          
(C) पटना, बिहार     
(D) चंडीगढ़, भारत

5. किनका जन्म स्थान ‘नानकाना साहब’ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) गुरु नानक का       
(B) गुरु अर्जुनदेव का          
(C) रसखान का    
(D) गुरु गोविंद सिंह का

6. गुरु नानक के पिता का नाम क्या था ?
(A) गुरु अर्जुनदेव        
(B) घनानंद           
(C) सुनील छेत्री
(D) कालूचंद खत्री

7. गुरु नानक के माता का नाम क्या था ?
(A) सुलक्षणी      
(B) तृप्ता देवी         
(C) सुबिता         
(D) सुलोचना

8. गुरु नानक के पत्नी का नाम क्या था ?
(A) सुलक्षणी        
(B) तृप्ता देवी         
(C) सुबिता         
(D) सुलोचना

9. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया था ?
(A) सिख धर्म     
(B) हिंदु धर्म       
(C) बौद्ध धर्म      
(D) इस्लाम धर्म

10. गुरु नानक कौन थे ?
(A) सिखों के पाँच गुरु                
(B) सिखों के प्रथम गुरु          
(C) सिखों के नौवें गुरु                    
(D) सिखों के दसवें गुरु

11. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किसके किया था ?
(A) सिखों के द्वितीय गुरु अर्जुनदेव ने         
(B) सिखों के पाँचवे गुरु अर्जुनदेव ने         
(C) सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने         
(D) सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर ने

12. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किस नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(A) कुरान       
(B) गीता        
(C) बाइबिल         
(D) गुरु ग्रंथ साहिब

13. ‘जपुजी’, ‘आसादीवार’, ‘रहिरास’ और ‘सोहिला’ किनकी रचनाएँ है ?
(A) गुरु नानक      
(B) रसखान           
(C) घनानंद       
(D) रामधारी सिंह दिनकर

14. गुरु नानक जी ने अपने प्राण क्या कहते हुए त्यागे थे ?
(A) हे राम        
(B) राम राम         
(C) इंसाल्लाह         
(D) वाह गुरु

15. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 1526          
(B) 1539            
(C) 1469           
(D) 1707

16. गुरु नानक देव जी किसके बिना इस जगत में जीवन व्यर्थ मानते हैं?
(A) राम नाम के बिना                 
(B) लक्ष्मन नाम के बिना            
(C) सीता नाम के बिना                
(D) कृष्ण नाम के बिना

17. राम नाम के बिना इस जगत में जीवन क्या है ?
(A) अर्थ             
(B) व्यर्थ             
(C) अच्छा              
(D) समर्थ

18. गुरु नानक के उपदेश में मिलता है ?
(A) गुरु की महत्ता                       
(B) ब्रह्म की सर्वशक्तिमत्ता            
(C) नाम जप की महिमा               
(D) उपरोक्त सभी

19. नानक की दृष्टि में ब्रह्म का निवास कहाँ है ?
(A) सच्चे हृदय में                        
(B) कपट हृदय में            
(C) आत्मा में         
(D) परमात्मा में

20. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” किस पर बल देता है ?
(A) सच्चे हृदय से कृष्ण नाम के कीर्तन पर
(B) कपट हृदय से कृष्ण नाम के कीर्तन पर
(C) कपट हृदय से राम नाम के कीर्तन पर
(D) सच्चे हृदय से राम नाम के कीर्तन पर

21. बिरथे का अर्थ है ?
(A) बिगड़ा हुआ         
(B) व्यर्थ          
(C) बढ़िया           
(D) समर्थ

22. “जो नर दुख में दुख नहीं मानै” किनकी रचना है?
(A) गुरु नानक      
(B) रसखान           
(C) घनानंद        
(D) रामधारी सिंह दिनकर

23. हरि-रस से कवि का क्या अभिप्राय है ?
(A) भगवान नाम के जप से    
(B) लक्ष्मण नाम के जप से            
(C) राम नाम के जप से      
(D) कृष्ण नाम के जप से

24. गुरु नानक के पद हैं ?
(A) प्रेम के मधुर गीत        
(B) भक्ति के मधुर गीत            
(C) दोनों            
(D) इनमें से कोई नहीं

25. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती ?
(A) सांसारिक ज्ञान के बिना       
(B) किताबी ज्ञान के बिना            
(C) आत्म ज्ञान के बिना 
(D) गुरु ज्ञान के बिना

26. गुरु नानक किस मार्ग के कवि हैं ?
(A) सगुण भक्ति मार्ग के    
(B) निर्गुण भक्ति मार्ग के            
(C) प्रेम मार्गी मार्ग के    
(D) कृष्ण भक्ति मार्ग के

27. नानकाना साहब अब कहाँ है ?
(A) अफगानिस्तान में                   
(B) पाकिस्तान में            
(C) भारत में                              
(D) बांग्लादेश में

28. किस कवि ने वर्णाश्रम व्यवस्था और कर्मकांड का विरोध करके निर्गुण ब्रह्म भक्ति का प्रचार किया ?
(A) गुरु नानक      
(B) रसखान           
(C) घनानंद     
(D) रामधारी सिंह दिनकर

29. गुरु नानक की भेट किस शासक से हुई थी ?
(A) अकबर से       
(B) बाबर से           
(C) अशोक से      
(D) औरंगज़ेब से

30. गुरु नानक देव जी पंजाबी भाषा के साथ-साथ और किस भाषा में कविता लिखते थे ?
(A) संस्कृत भाषा में                     
(B) हिंदी भाषा में            
(C) पंजाबी भाषा में                     
(D) मगही भाषा में

31. गुरु नानक जी की हिंदी में मेल था ?
(A) ब्रजभाषा और पंजाबी बोली दोनों का          
(B) पंजाबी और खड़ी बोली दोनों का            
(C) ब्रजभाषा और मगही बोली दोनों का           
(D) ब्रजभाषा और खड़ी बोली दोनों का

One Liner Objectives

1. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” पाठ की कौन-सी विधा है? उत्तर — कविता
2. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” पाठ के कवि कौन हैं? उत्तर — गुरु नानक
3. गुरु नानक का जन्म कब और कहाँ हुआ था? उत्तर — 1469 में तलबंडी ग्राम, जिला लाहौर में
4. किनका जन्म स्थान ‘नानकाना साहब’ के नाम से प्रसिद्ध है? उत्तर — गुरु नानक का
5. गुरु नानक के पिता का नाम क्या था? उत्तर — कालूचंद खत्री
6. गुरु नानक के माता का नाम क्या था? उत्तर — तृप्ता देवी
7. गुरु नानक के पत्नी का नाम क्या था? उत्तर — सुलक्षणी
8. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया था? उत्तर — सिख धर्म
9. गुरु नानक कौन थे? उत्तर — सिखों के प्रथम गुरु
10. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किसके किया था? उत्तर — सिखों के पाँचवे गुरु अर्जुनदेव ने 1604 में
11. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किस नाम से प्रसिद्ध हुआ? उत्तर — गुरु ग्रंथ साहिब
12. ‘जपुजी’, ‘आसादीवार’, ‘रहिरास’ और ‘सोहिला’ किनकी रचनाएँ है? उत्तर — गुरु नानक
13. गुरु नानक जी ने अपने प्राण क्या कहते हुए त्यागे थे? उत्तर — वाह गुरु
14. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई थी? उत्तर — 1539
15. गुरु नानक देव जी किसके बिना इस जगत में जीवन व्यर्थ मानते हैं? उत्तर — राम नाम के बिना
16. राम नाम के बिना इस जगत में जीवन क्या है? उत्तर — व्यर्थ
17. गुरु नानक के उपदेश में मिलता है? उत्तर — गुरु की महत्ता, ब्रह्म की सर्वशक्तिमत्ता, नाम जप की महिमा इत्यादि।
18. नानक की दृष्टि में ब्रह्म का निवास कहाँ है? उत्तर — सच्चे हृदय में
19. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” किस पर बल देता है? उत्तर — सच्चे हृदय से राम नाम के कीर्तन पर
20. बिरथे का अर्थ है? उत्तर — व्यर्थ
21. “जो नर दुख में दुख नहीं मानै” किनकी रचना है? उत्तर — गुरु नानक की
22. हरि-रस से कवि का क्या अभिप्राय है? उत्तर — राम नाम के जप से
23. गुरु नानक के पद हैं? उत्तर — प्रेम एवं भक्ति के मधुर गीत
24. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती? उत्तर — गुरु ज्ञान के बिना
25. गुरु नानक किस मार्ग के कवि हैं? उत्तर — निर्गुण भक्ति मार्ग के
26. नानकाना साहब अब कहाँ है? उत्तर — पाकिस्तान में
27. किस कवि ने वर्णाश्रम व्यवस्था और कर्मकांड का विरोध करके निर्गुण ब्रह्म भक्ति का प्रचार किया? उत्तर — गुरु नानक ने
28. गुरु नानक की भेट किस शासक से हुई थी? उत्तर — बाबर से
29. गुरु नानक देव जी पंजाबी भाषा के साथ-साथ और किस भाषा में कविता लिखते थे? उत्तर — हिंदी भाषा में
30. गुरु नानक जी की हिंदी में मेल था? उत्तर — ब्रजभाषा और खड़ी बोली दोनों का

विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)

Q) कवि किसके बिना जगत् में यह जन्म व्यर्थ मानता है ?
उत्तर — कवि गुरु नानक जी कहते हैं कि राम नाम के बिना संसार में जन्म लेना व्यर्थ है । राम नाम के बिना हम जहर खाते हैं और जहर बोलते हैं । राम नाम के बिना हमारी बुद्धि निष्फल यहाँ-वहाँ भ्रमण करती रहती है ।

Q) वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
उत्तर — राम नाम के बिना मनुष्य विष के समान वाणी बोलता है । राम का नाम बोलने से वाणी अमृतमय हो जाती है ।

Q) नाम-कीर्तन के आगे कवि किन कर्मों की व्यर्थता सिद्ध करता है ?
उत्तर — नाम कीर्तन के आगे कवि विभिन्न कर्मों जैसे पुस्तक का व्याख्यान करना, डंड-कमण्डल को धारण करना, भस्म का लेप लगाना, धोती पहनना, तीर्थ यात्रा करना इत्यादि कर्मों की व्यर्थता सिद्ध करता है । ये सभी कर्म ईश्वर प्राप्ति के साधन है ।

Q) हरिरस से कवि का अभिप्राय क्या है ?
उत्तर — हरिरस का अभिप्राय हरि को प्राप्त कर उसके आनंद में डूबे रहना है तथा सांसारिक सर्वस्व सुख को प्राप्त कर लेना है ।

Q) कवि की दृष्टि में ब्रह्म का निवास कहाँ है ?
उत्तर — ब्रह्म उन लोगों में निवास करता है जो सुख, स्नेह और भयग्रस्त नहीं है । जो कंचन (सोना, पैसा) को मिट्टी के समान समझते हैं, उनमें ही ब्रह्म का निवास होता है । जो मान-अपमान से अलग है, जो आशा को मन से निकाल देते हैं, जो तटस्थ रहते हैं, जो काम-क्रोध से दूर रहते हैं उन्हीं लोगों में ब्रह्म का निवास होता है ।

Q) गुरु की कृपा से किस युक्ति की पहचान हो पाती है ?
उत्तर — गुरु की कृपा से ही मनुष्य काम, क्रोध, मद, लोभ और मत्सर के भाव से मुक्त होकर ईश्वर की प्राप्ति कर पाता है । ब्रह्म प्राप्ति की ये युक्तियाँ गुरु कृपा से होती है ।

Q) भावार्थ लिखें ।
जो नर दुःख में दुःख नहिं मानै ।
सुख सनेह अरु भय नहीं जाके, कंचन माटी जानै ॥
नहिं निंदा नहीं अस्तुति जाके, लोभ मोह अभिमाना ।
हरष सोक तें रहै नियारो, नहिं मान-अपमान ॥

उत्तर — प्रस्तुत पंक्तियाँ गुरु नानक देव की कविता “जो नर दुःख में दुःख नहिं मानै” से ली गई है । कवि कहते हैं कि जो नर दुःख नहीं मानता, दुःख-सुख में उदासीन रहता है, प्रीति और भय जिसके लिए एक समान है, जो कंचन और मिट्टी का भेद नहीं समझता, ऐसे नर पर गुरु की कृपा होती है । ऐसे नर हर्ष-शोक से विचलित नहीं होते हैं । उनके लिए मान-सम्मान सब बराबर है ।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top