Class 10th Sanskrit : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th संस्कृत अध्याय 7 “नीतिश्लोकाः” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ के रचनाकार कौन है ?
(A) वेदव्यास
(B) महात्मा विदुर
(C) कालिदास
(D) महर्षि वाल्मीकि
2. विदुर कौन थे ?
(A) राजा
(B) मंत्री
(C) सेनापति
(D) पुरोहित
3. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है?
(A) विदुरनीति
(B) शुक्रनीति
(C) चाणक्यनीति दर्पण
(D) नीति शतक
4. ‘विदुरनीति’ किस ग्रंथ का अंश है ?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) उपनिषद
(D) वेद
5. ‘विदुर नीति’ महाभारत के किस पर्व से संकलित है ?
(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) भीष्म पर्व
(D) युद्ध पर्व
6. महात्मा विदुर किसके प्रश्नों के उत्तर देते हैं ?
(A) श्रीकृष्ण
(B) अर्जुन
(C) धृतराष्ट्र
(D) कर्ण
7. धृतराष्ट्र विदुर जी से क्यों प्रश्न पूछते है ?
(A) पांडवों के बारे में जानने के लिए
(B) पांडवों के विनाश के लिए
(C) अपने चित्त की शांति के लिए
(D) क्योंकि वे राजा थे
8. धृतराष्ट्र किस प्रकार का प्रश्न पूछते है ?
(A) नीति-विषय संबंधी
(B) भोग-विषय संबंधी
(C) राजकाज संबंधी
(D) सामाजिक कार्य संबंधी
9. महात्मा विदुर और धृतराष्ट्र के प्रश्नोत्तर रूपी ग्रंथ का नाम क्या है ?
(A) महाभारत
(B) भगवत् गीता
(C) जयसहिंता
(D) विदुर नीति
10. विदुर नीति किसकी रचना है ?
(A) महात्मा विदुर
(B) वेदव्यास
(C) नारायण पंडित
(D) धृतराष्ट्र
11. विदुर जी से प्रश्न कौन पूछता है ?
(A) श्रीकृष्ण
(B) अर्जुन
(C) धृतराष्ट्र
(D) कर्ण
12. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित है ?
(A) भीष्म पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) वन पर्व
(D) आदि पर्व
13. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ में कितने श्लोक हैं ?
(A) पाँच
(B) सात
(C) दस
(D) आठ
14. पण्डित किसे कहा गया है ?
(A) जो सभी जीवों के गूढ़ रहस्यों को जानता हो
(B) जो सभी कर्मों के योग को जानता है
(C) जो मनुष्यों के सभी उपायों को जानता है
(D) उपरोक्त सभी
15. ‘उच्यते’ पद का अर्थ है ?
(A) कहा जाता है।
(B) पढ़ा जाता है।
(C) गाया जाता है।
(D) लिखा जाता है।
16. कौन बिना पूछे बहुत बोलता है ?
(A) नराधम
(B) ज्ञानी
(C) पण्डित
(D) उत्तम
17. कौन बिना बुलाए आ जाता है ?
(A) संबंधी
(B) नराधम
(C) धनिक
(D) दरिद्र
18. कैसा मनुष्य अविश्वासी पर विश्वास कर लेता है ?
(A) ज्ञानी मनुष्य
(B) अधम मनुष्य
(C) दरिद्र मनुष्य
(D) उत्तम मनुष्य
19. ‘अपृष्टः’ पद का अर्थ है ?
(A) पूछे हुए
(B) बिना पूछे हुए
(C) पढ़े हुए
(D) बिना पढ़े हुए
20. ‘अनाहूतः’ पद का अर्थ है ?
(A) बिना बुलाए हुए
(B) बिना पूछे हुए
(C) बिना पढ़े हुए
(D) इनमें से कोई नहीं
21. ‘अपृष्ठो बहुभाषते’ किस पाठ की उक्ति है ?
(A) नीतिश्लोकाः
(B) भारत महिमा
(C) अलसकथा
(D) विश्वशांति
22. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ के आधार पर सुख देने वाली क्या है ?
(A) विद्या
(B) धर्म
(C) क्षमा
(D) अहिंसा
23. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ के आधार पर परमतृप्ति क्या है ?
(A) विद्या
(B) क्षमा
(C) धर्मः
(D) अहिंसा
24. परम श्रेष्ठ क्या है ?
(A) विद्या
(B) ज्ञान
(C) धर्म
(D) धन
25. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ के आधार पर उत्तम शांति क्या है ?
(A) विद्या
(B) धर्म
(C) क्षमा
(D) अहिंसा
26. ‘सुखावहा’ क्या है ?
(A) धर्मः
(B) अहिंसा
(C) विद्या
(D) क्षमा
27. ‘……. परमा तृप्तिः’ रिक्त स्थान की पूर्ति उचित पद से करें।
(A) धर्मः
(B) अहिंसा
(C) विद्या
(D) क्षमा
28. नरक के कितने द्वार है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
29. निम्न में से नरक का द्वार नहीं हैं ?
(A) काम
(B) लोभ
(C) पुण्य
(D) क्रोध
30. काम, क्रोध और मोह किसके द्वार हैं ?
(A) स्वर्ग के
(B) नरक के
(C) पाताललोक के
(D) देवलोक के
31. ऐश्वर्य चाहने वालों को कितने दोषों का त्याग कर देना चाहिए ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
32. किन्हें छः दोषों का त्याग कर देना चाहिए ?
(A) अपनी उन्नति चाहने वालों
(B) अपनी अवनति चाहने वालों
(C) धनवानों को
(D) बलवानों को
33. योग किसकी रक्षा करता है ?
(A) धर्म की
(B) विद्या की
(C) रूप की
(D) कुल की
34. सत्य किसकी रक्षा करता है ?
(A) धर्म की
(B) विद्या की
(C) रूप की
(D) कुल की
35. मृजया (स्वच्छता) किसकी रक्षा करता है ?
(A) धर्म की
(B) विद्या की
(C) रूप की
(D) कुल की
36. कुल की रक्षा किससे होती है ?
(A) योग से
(B) सत्य से
(C) आचरण से
(D) मृजया से
37. धर्म की रक्षा किससे होती है ?
(A) स्वाध्ययन से
(B) सत्य से
(C) आचरण से
(D) मृजया से
38. रूप की रक्षा किससे होती है ?
(A) वृत्ति से
(B) मृजया से
(C) सत्य से
(D) योग से
39. विद्या की रक्षा किससे होती है ?
(A) सत्य से
(B) मृजया से
(C) योग से
(D) वृत्ति से
40. रूपं …… रक्ष्यते । रिक्त स्थान की पूर्ति सही विकल्प से करें।
(A) सत्येन
(B) योगेन
(C) मृजया
(D) वृत्तेन
41. सत्य किसकी रक्षा करता है ?
(A) धर्म की
(B) विद्या की
(C) रूप की
(D) कुल की
42. कैसे पुरुष सभी जगह सुलभ होते हैं ?
(A) कटुवादी
(B) सत्यवादी
(C) प्रियवादी
(D) अप्रियवादी
43. कैसे वक्ता और श्रोता दुर्लभ होते हैं ?
(A) अप्रिय पथ्यवादी
(B) सतत प्रियवादी
(C) अप्रिय पथ्यश्रोता
(D) सतत पथ्यवादी
44. सतत प्रियवादी लोग होते हैं ?
(A) दुर्लभ
(B) अलभ्य
(C) सुलभ
(D) अत्यलभ्य
45. घर की लक्ष्मी कौन होती है ?
(A) स्त्रियाँ
(B) पुरुष
(C) पुत्र
(D) पुत्रियाँ
46. घर की शोभा कौन है ?
(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) पुत्र
(D) पुत्री
47. नीतिश्लोकाः पाठ के अनुसार किसे पूजनीय माना गया है ?
(A) स्त्री को
(B) पुरुष को
(C) पुत्र को
(D) पुत्री को
48. किसकी रक्षा विशेष रूप से करनी चाहिए ?
(A) धन की
(B) धर्म की
(C) संतान की
(D) स्त्री की
49. पराक्रम किसका का नाश करता है ?
(A) काम
(B) क्रोध
(C) अनर्थ
(D) अकीर्ति
50. आचार का हनन किससे होता है ?
(A) अलक्षण
(B) सुलक्षण
(C) काम
(D) क्रोध
51. क्षमा किसका नाश करती है ?
(A) काम
(B) क्रोध
(C) लोभ
(D) अकीर्ति
52. विनय किसका नाश करता है ?
(A) कीर्ति
(B) आचरण
(C) धर्म
(D) अकीर्ति
53. अनर्थ का नाश किससे होता है ?
(A) विनय से
(B) क्षमा से
(C) आचार से
(D) पराक्रम से
54. आचारः …… हन्ति। रिक्त स्थान को उचित पद से भरें।
(A) अकीर्ति
(B) क्रोधम्
(C) अनर्थं
(D) अलक्षणं
55. ‘पराक्रमः …… हन्ति’। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित पद से करें।
(A) अकीर्तिम्
(B) क्रोधम्
(C) अनर्थम्
(D) अलक्षणम्
56. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है ?
(A) महाभारत
(B) भगवत् गीता
(C) गीतगोविंदम्
(D) नीति संग्रह
57. महाराज धृतराष्ट्र के प्रश्नों के समुचित उत्तर कौन देते है ?
(A) श्रीकृष्ण
(B) दुर्योधन
(C) महात्मा विदुर
(D) कर्ण
58. अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोषों का त्याग कर देना चाहिए ?
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ
59. बिना बुलाये कौन आता है ?
(A) मूर्ख
(B) विद्वान
(C) चतुर
(D) स्वाभिमानी
60. कौन अविश्वासी पर विश्वास करता है ?
(A) विद्वान
(B) अधर्मी
(C) मूर्ख
(D) धर्मात्मा
61. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ में परम श्रेय किसे कहा गया है ?
(A) धर्म
(B) विद्या
(C) अहिंसा
(D) क्षमा
62. सुलभ कौन हैं ?
(A) अप्रिय पथ्यवादी
(B) सतत् प्रियवादी
(C) अप्रिय पथ्यश्रोता
(D) सतत पथ्यवादी
63. ‘भूतिम्’ पद का अर्थ है ?
(A) भूमि
(B) पाताल
(C) गिरा हुआ
(D) ऐश्वर्य
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
– : समाप्त : –