Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 12 “शिक्षा और संस्कृति”
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. “शिक्षा और संस्कृति” पाठ की कौन-सी विधा है ?
(A) शिक्षाशास्त्र
(B) कहानी
(C) कविता
(D) भाषण
2. “शिक्षा और संस्कृति” शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं ?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) महात्मा गाँधी
3. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 30 जनवरी 1948
(B) 14 अप्रैल 1891
(C) 2 अक्तूबर 1869
(D) 5 सितम्बर 1863
4. महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) पोरबंदर, गुजरात
(B) गाँधीनगर, गुजरात
(C) सूरत, गुजरात
(D) महु, मध्य प्रदेश
5. महात्मा गाँधी के पिता का नाम क्या था?
(A) संजय गांधी
(B) राजीव गांधी
(C) राहुल गांधी
(D) करमचंद गाँधी
6. महात्मा गाँधी के माता का नाम क्या था ?
(A) अम्बाबाई
(B) कस्तूरबा
(C) पुतलीबाई
(D) लक्ष्मीबाई
7. महात्मा गाँधी का विवाह किसके साथ हुआ था ?
(A) अम्बाबाई
(B) कस्तूरबा
(C) पुतलीबाई
(D) लक्ष्मीबाई
8. गाँधी जी की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी ?
(A) पोरबंदर और उसके आस-पास से
(B) गाँधीनगर और उसके आस-पास से
(C) बॉम्बे और उसके आस-पास से
(D) विदेश से
9. महात्मा गाँधी वकालत (कानून) की पढ़ाई करने के लिए कहाँ गए थे?
(A) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
(B) लंदन यूनिवर्सिटी
(C) बर्लिन यूनिवर्सिटी
(D) दिल्ली यूनिवर्सिटी
10. महात्मा गाँधी वकालत की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड कब गए थे ?
(A) 1883
(B) 1888
(C) 1893
(D) 1899
11. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कब से कब तक रहे थे ?
(A) 1888 से 1914 तक
(B) 1893 से 1915 तक
(C) 1893 से 1914 तक
(D) 1899 से 1914 तक
12. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका से वापस कब आए थे ?
(A) 1914 में
(B) 1915 में
(C) 1916 में
(D) 1917 में
13. गाँधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अहिंसा का पहला प्रयोग कहाँ किया था?
(A) दक्षिण अमेरिका में
(B) इंग्लैंड में
(C) दक्षिण अफ्रीका में
(D) भारत में
14. गाँधीजी का सबसे बड़ा हथियार था ?
(A) अहिंसा
(B) सत्याग्रह
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
15. गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी थी ?
(A) राजा राम मोहन राय ने
(B) जवाहर लाल नेहरू ने
(C) सुभाष चन्द्र बोस ने
(D) रविंद्रनाथ ठाकुर ने
16. ‘बापू’, ‘राष्ट्रपिता’ आदि कहकर कृतज्ञ राष्ट्र किसे याद करता हैं ?
(A) राजा राम मोहन राय को
(B) गांधीजी को
(C) सुभाष चन्द्र बोस को
(D) रविंद्रनाथ ठाकुर को
17. ‘हिंद स्वराज’, ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ आदि किसकी पुस्तकें हैं ?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) गाँधीजी
18. ‘हरिजन’, ‘यंग इंडिया’ आदि पत्रिकाएँ किसकी है ?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) गाँधीजी
19. गाँधीजी की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 30 जनवरी 1948
(B) 14 अप्रैल 1891
(C) 2 अक्तूबर 1869
(D) 5 सितम्बर 1863
20. गाँधीजी की स्मृति में हम कौन-सा दिवस मनाते हैं ?
(A) शांति दिवस
(B) बाल दिवस
(C) शहीद दिवस
(D) गाँधी जयंती
21. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर “अहिंसा दिवस” कब मनाया जाता है ?
(A) 2 अक्तूबर
(B) 8 मार्च
(C) 5 जून
(D) 1 मई
22. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या तात्पर्य है ?
(A) उपनिषदों की शिक्षा
(B) शस्त्र की शिक्षा
(C) वेदों की शिक्षा
(D) हृदय की शिक्षा
23. महात्मा गाँधी के अनुसार सबसे उदात्त (उन्नत) और बढ़िया शिक्षा क्या है ?
(A) हिंसक प्रतिरोध
(B) अहिंसक प्रतिरोध
(C) आत्मज्ञान
(D) शास्त्रों का ज्ञान
24. “शिक्षा और संस्कृति” किससे संकलित हैं ?
(A) हरिजन और यंग इंडिया जैसे ऐतिहासिक पत्रों के अग्रलेखों से
(B) सत्य के साथ मेरे प्रयोग से
(C) हिंद स्वराज से
(D) गाँधीजी के भाषणों से
25. गाँधीजी शिक्षा का ध्येय मानते थे?
(A) चरित्र-निर्माण को
(B) आत्म ज्ञान को
(C) बुद्धिमान को
(D) भाषा अध्ययन को
26. शेक्सपीयर और मिल्टन किस भाषा के कवि हैं ?
(A) रूसी
(B) हिंदी
(C) अंग्रेजी
(D) फ्रेंच
27. टॉल्सटाय कौन थे ?
(A) अंग्रेज लेखक
(B) भारतीय लेखक
(C) फ्रांसीसी लेखक
(D) रूसी लेखक
28. “कोई संस्कृति जिंदा नहीं रह सकती, अगर वह दूसरों का बहिष्कार करने की कोशिश करती है।” यह पंक्ति किस पाठ से लिया गया है ?
(A) शिक्षा और संस्कृति
(B) भारत से हम क्या सीखें
(C) स्वदेशी
(D) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
29. “मैं चाहता हूँ कि सारी शिक्षा किसी दस्तकारी या उद्योगों के द्वारा दी जाए।” यह पंक्ति किस पाठ से लिया गया है ?
(A) शिक्षा और संस्कृति
(B) भारत से हम क्या सीखें
(C) विष के दाँत
(D) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
30. “इस समय भारत में शुद्ध आर्य संस्कृति जैसी कोई चीज मौजूद नहीं है।” यह पंक्ति किस पाठ से लिया गया है ?
(A) शिक्षा और संस्कृति
(B) भारत से हम क्या सीखें
(C) भारतमाता
(D) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
31. “सब देशों की संस्कृतियों की हवा मेरे घर के चारों ओर अधिक-से-अधिक स्वतंत्रता के साथ बहती रहे।” यह कौन चाहते थे?
(A) भीमराव अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) बिस्मिल्लाह खान
(D) मैक्समूलर
32. “मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है।” यह कथन किसका है ?
(A) भीमराव अम्बेडकर का
(B) महात्मा गांधी का
(C) बिस्मिल्लाह खान का
(D) स्वामी विवेकानंद का
33. भारतीय संस्कृति किसका प्रतीक है ?
(A) विभिन्न भाषाओं के सामंजस्य की
(B) विभिन्न कलाओं के सामंजस्य की
(C) विभिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की
(D) इनमें से कोई नहीं
34. गाँधीजी ने अपने प्राण क्या कहते हुए त्यागे थे ?
(A) हे ! राम
(B) राम राम
(C) इंसाल्लाह
(D) वाह गुरु
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)
Q) गाँधीजी बढ़िया शिक्षा किसे कहते हैं ?
उत्तर — गाँधीजी बढ़िया शिक्षा अहिंसक प्रतिरोध को मानते हैं क्योंकि इससे आत्मा, सत्य और प्रेम की शक्तियों को पहचाना जा सकता है ।
Q) इन्द्रियों का बुद्धिपूर्वक उपयोग सीखना क्यों जरूरी है ?
उत्तर — इंद्रियों का बुद्धिपूर्वक उपयोग सीखना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे बच्चों के बुद्धि का विकास जल्द से जल्द हो पाता है तथा आत्मा भी जागृत होती है ।
Q) शिक्षा का अभिप्राय गाँधी क्या मानते हैं ?
उत्तर — शिक्षा का अभिप्राय गाँधी बच्चे और मनुष्य के शरीर, बुद्धि और आत्मा के सभी गुणों को प्रकट करना मानते है ।
Q) शिक्षा का ध्येय गाँधी क्या मानते हैं ?
उत्तर — शिक्षा का ध्येय गाँधीजी चरित्र निर्माण को मानते हैं, क्योंकि अच्छे चरित्रवान व्यक्ति ही वर्गहीन तथा शोषणमुक्त एक सभ्य समाज की स्थापना कर सकते हैं तथा इसका बागडोर अपने हाथों में संभाल सकते हैं ।
– : समाप्त : –