Bihar Board Class 10th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड कक्षा 10 राजनीतिकशास्त्र अध्याय 2 “सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली” का पुरा Solutions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ Question)
1. किस शासन व्यवस्था में समाज के विभिन्न समूहों एवं विचारों को उचित सम्मान दिया जाता है ?
(A) राजतंत्रात्मक व्यवस्था
(B) तानाशाही व्यवस्था
(C) लोकतांत्रिक व्यवस्था
(D) सैनिक शासन व्यवस्था
2. निम्न में से कौन एक सरकार के अंग नहीं है ?
(A) विधायिका
(B) द्वारपालिका
(C) विधायिका
(D) न्यायपालिका
3. भारत के विधायिका में कितने सदन है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
4. राज्यसभा होता है ?
(A) उच्च सदन
(B) निम्न सदन
(C) मध्य सदन
(D) इनमें से कोई नहीं
5. लोकसभा होता है ?
(A) उच्च सदन
(B) निम्न सदन
(C) मध्य सदन
(D) इनमें से कोई नहीं
6. निम्न में से कौन एक संसद का भाग नहीं है ?
(A) लोकसभा
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यसभा
(D) प्रधानमंत्री
7. भारत के लोकसभा में कितने सीटें हैं ?
(A) 243
(B) 543
(C) 250
(D) 75
8. भारत के राज्यसभा में कितने सीटें है ?
(A) 243
(B) 543
(C) 250
(D) 75
9. राज्यों के विधायिका को क्या कहा जाता है ?
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) विधानमंडल
(D) न्यायपालिका
10. विधानमंडल का निर्माण होता है ?
(A) केवल विधानसभा से
(B) केवल विधानपरिषद् से
(C) विधानसभा और विधानपरिषद दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
11. निम्न में से किस राज्य में विधानपरिषद नहीं है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) केरल
12. जब सरकार के एक स्तर पर सत्ता का बँटवारा होता है तब इसे क्या कहा जाता है ?
(A) सत्ता का क्षैतिज वितरण
(B) सत्ता का उर्ध्वाधार वितरण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
13. जब सरकार के विभिन्न स्तरों पर सत्ता का बँटवारा होता है तब इसे क्या कहा जाता है ?
(A) सत्ता का क्षैतिज वितरण
(B) सत्ता का उर्ध्वाधार वितरण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
14. सत्ता का उर्ध्वाधार वितरण को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?
(A) परिवारवाद
(B) जातिवाद
(C) संघवाद
(D) क्षेत्रवाद
15. संघीय शासन व्यवस्था की शुरुआत कहाँ से हुई थी ?
(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) भारत
(D) अमेरिका
16. बिहार में पंचायती राज व्यवस्था किस प्रकार की है ?
(A) एकस्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) चतुरस्तरीय
17. निम्न में से कौन एक पंचायती राज व्यवस्था का स्तर नहीं है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) नगर निगम
(D) जिला परिषद
18. बिहार में नगरीय शासन व्यवस्था किस प्रकार की है ?
(A) एकस्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) चतुरस्तरीय
19. निम्न में से कौन एक नगरीय शासन व्यवस्था का स्तर नहीं है ?
(A) नगर पंचायत
(B) नगर निगम
(C) नगर परिषद
(D) ग्राम पंचायत
20. भारत में किस राज्य को विशेष दर्जा प्राप्त था ?
(A) जम्मू-कश्मीर को
(B) बिहार को
(C) उत्तर प्रदेश को
(D) महाराष्ट्र को
21. प्रतिरक्षा, विदेशनीति, संचार साधन, मुद्रा, बैंकिंग आदि विषय किस सूची में रखा गया है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
22. जेल, स्वास्थ्य, पुलिस आदि विषय किस सूची में रखा गया है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
23. शिक्षा, वन, वन्यजीवों एवं पक्षियों का संरक्षण आदि विषय किस सूची में रखा गया है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
24. सोवियत संघ (USSR) कब विघटित हुआ था ?
(A) 1958
(B) 1918
(C) 1950
(D) 1991
25. वेस्टइंडिज संघ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1958
(B) 1918
(C) 1950
(D) 1991
26. नाइजीरिया में संघीय व्यवस्था की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1958
(B) 1918
(C) 1950
(D) 1991
27. लिच्छवी गणतंत्र कहाँ था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) दिल्ली
28. सभा और समिति जैसी संस्थाओं का उल्लेख कहा मिलता है ?
(A) शास्त्रों में
(B) उपनिषदों में
(C) वैदिक ग्रंथों में
(D) महाकाव्यों में
29. “भारत की आत्मा गाँवों में बसती है।” यह कौन कहा करते थे ?
(A) भीमराव अम्बेडकर
(B) महात्मा गाँधी
(C) मैक्समूलर
(D) जवाहरलाल नेहरू
30. स्थानीय स्वशासन को राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों (DPSP) के किस अनुच्छेद में स्थान दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 40 में
(B) अनुच्छेद 19 में
(C) अनुच्छेद 243 में
(D) अनुच्छेद 352 में
31. भारत में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस समिति की अनुशंसाओं के आधार हुआ है ?
(A) स्वर्ण समिति
(B) कालेकर समिति
(C) बलवंतराय मेहता समिति
(D) अशोक मेहता समिति
32. भारत में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 15 मार्च 1950
(B) 2 अक्तूबर 1959
(C) 1 जनवरी 2015
(D) 2 नवम्बर 1975
33. भारत में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत कहाँ से हुई थी ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
34. बलवंत राय मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था के लिए किस ढाँचा का सुझाव दिया था ?
(A) एक-स्तरीय ढाँचा
(B) द्वि-स्तरीय ढाँचा
(C) त्रि-स्तरीय ढाँचा
(D) पंच-स्तरीय ढाँचा
35. एक पंचायत क्षेत्र लगभग 500 की आबादी पर विभक्त होता है ?
(A) संरपंचों में
(B) पंचों में
(C) वार्डों में
(D) समितियों में
36. ग्राम पंचायत और जिला परिषद के बीच की कड़ी है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) इनमें से सभी
37. बिहार पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया था ?
(A) 2011
(B) 2005
(C) 2008
(D) 2006
38. बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के द्वारा महिलाओं के लिए संपूर्ण सीटों में कितना प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है ?
(A) 10%
(B) 33%
(C) 15%
(D) 50%
39. 1992 का 73वाँ संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?
(A) पंचायती राज व्यवस्था को सर्वप्रथम संवैधानिक मान्यता प्रदान कराने से
(B) नगरीय शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम संवैधानिक मान्यता प्रदान कराने से
(C) दल-बदल कानून को मान्यता प्रदान कराने से
(D) इनमें से कोई नहीं
40. 1992 का 74वाँ संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?
(A) पंचायती राज व्यवस्था को सर्वप्रथम संवैधानिक मान्यता प्रदान कराने से
(B) नगरीय शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम संवैधानिक मान्यता प्रदान कराने से
(C) दल-बदल कानून को मान्यता प्रदान कराने से
(D) इनमें से कोई नहीं
41. पंचायती राज के कार्यक्षेत्र विषय संविधान के किस अनुसूची में उल्लिखित है ?
(A) 8वीं अनुसूची में
(B) 10वीं अनुसूची में
(C) 11वीं अनुसूची में
(D) 12वीं अनुसूची में
42. नगरपालिका के कार्यक्षेत्र विषय संविधान के किस अनुसूची में उल्लिखित है ?
(A) 8वीं अनुसूची में
(B) 10वीं अनुसूची में
(C) 11वीं अनुसूची में
(D) 12वीं अनुसूची में
43. देश में पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया था ?
(A) 15 मार्च 1950
(B) 2 अक्तूबर 1959
(C) 1 जनवरी 2015
(D) 24 अप्रैल 1993
44. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 15 मार्च 1950
(B) 2 अक्तूबर 1959
(C) 1 जनवरी 2015
(D) 24 अप्रैल 1993
45. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था ?
(A) 22 मार्च 1912
(B) 15 नवम्बर 2000
(C) 1 नवम्बर 2000
(D) 3 जून 2014
46. भारत में कहाँ महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) पंचायती राज्य संस्थाएँ
(D) मंत्रिमंडल
47. संघ राज्य की विशेषता नहीं है ?
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) इकहरी शासन व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायपालिका
48. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
49. भारत में सबसे ज्यादा किस भाषा को बोला जाता है ?
(A) तमिल
(B) उर्दू
(C) हिंदी
(D) बांग्ला
50. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भाषाओं का रखा गया है ?
(A) 14
(B) 20
(C) 22
(D) 24
51. संघ सरकार का उदाहरण है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं
52. ग्राम पंचायतों का कार्यकाल कितने वर्षो का होता है ?
(A) 6 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) हमेशा के लिए
53. पंचायती राज व्यवस्था का सबसे निचली स्तर कौन होता है ?
(A) पंचायत समिति
(B) ग्राम पंचायत
(C) जिला परिषद
(D) इनमें से कोई नहीं
54. राज्य सरकार कितनी आबादी को ग्राम पंचायतों की स्थापना का आधार मानती है ?
(A) 5000 की औसत आबादी
(B) 50,000 की औसत आबादी
(C) 500 की औसत आबादी
(D) 7000 की औसत आबादी
55. ग्राम पंचायत का प्रधान कौन होता है ?
(A) मुखिया
(B) मेयर
(C) अध्यक्ष
(D) सरपंच
56. ग्राम पंचायत में वार्ड का चयन कितनी आबादी पर होता है ?
(A) 500
(B) 5000
(C) 7000
(D) 50,000
57. ग्राम पंचायत का चुनाव होता है ?
(A) प्रत्यक्ष विधि द्वारा
(B) अप्रत्यक्ष विधि द्वारा
(C) किसी विधि द्वारा नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
58. ग्राम पंचायत के सचिव का नियुक्ति कौन करता है ?
(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) जिला प्रशासन
(D) इनमें से कोई नहीं
59. मुखिया तथा उप-मुखिया अपना त्यागपत्र किसको दे सकते हैं ?
(A) राष्ट्रपति को
(B) वार्ड को
(C) जिला पंचायती राज पदाधिकारी को
(D) इनमें से कोई नहीं
60. मुखिया तथा उप-मुखिया को हटाने के लिए कितनी बहुमत की आवश्यकता होती है ?
(A) एक-तिहाई
(B) दो-तिहाई
(C) तीन-चौथाई
(D) एक-चौथाई
61. निम्न में से कौन एक ग्राम पंचायत का प्रमुख अंग नहीं हैं ?
(A) ग्रामसभा
(B) BDO
(C) ग्राम रक्षादल
(D) ग्राम कचहरी
62. पंचायती राज में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 35 वर्ष
63. ग्राम सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 35 वर्ष
64. ग्राम सभा की बैठक कौन बुलाता है ?
(A) मुखिया
(B) मेयर
(C) अध्यक्ष
(D) सरपंच
65. ग्राम सभा की साल भर में कितनी बार बैठक होनी चाहिए ?
(A) 2 बार
(B) 3 बार
(C) 4 बार
(D) अनगिनत बार
66. ग्राम रक्षा दल का प्रमुख नेता क्या कहलाता है ?
(A) मुखिया
(B) मेयर
(C) दलपति
(D) सरपंच
67. ग्राम पंचायत की अदालत किसको कहा जाता है ?
(A) ग्रामसभा को
(B) ग्राम रक्षा दल को
(C) ग्राम कचहरी को
(D) इनमें से कोई नहीं
68. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है ?
(A) मुखिया
(B) मेयर
(C) दलपति
(D) सरपंच
69. पंच का चुनाव कितनी आबादी पर होता है ?
(A) 500
(B) 5000
(C) 7000
(D) 50,000
70. सरपंच का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 6 माह
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) हमेशा के लिए
71. ग्राम कचहरी किस प्रकार की मामलों की सुनवाई कर सकता है ?
(A) दीवानी
(B) फौजदारी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
72. सरपंच अधिकतम कितने रुपयों तक के मामलों की सुनवाई कर सकता है ?
(A) 5 हजार तक
(B) 10 हजार तक
(C) 50 हजार तक
(D) 1 लाख तक
73. पंचायती राज व्यवस्था का दूसरा या मध्य स्तर कौन है ?
(A) पंचायत समिति
(B) ग्राम पंचायत
(C) जिला परिषद
(D) इनमें से कोई नहीं
74. पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव कितने आबादी पर होता है ?
(A) 500
(B) 5000
(C) 7000
(D) 50,000
75. पंचायत समिति का प्रधान होता है ?
(A) मुखिया
(B) अध्यक्ष
(C) प्रमुख
(D) सरपंच
76. पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव किस विधि द्वारा होता है ?
(A) प्रत्यक्ष विधि द्वारा
(B) अप्रत्यक्ष विधि द्वारा
(C) किसी विधि द्वारा नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
77. पंचायत समिति के प्रमुख का चुनाव कौन करता है ?
(A) ग्राम पंचायत के सदस्य
(B) पंचायत समिति के सदस्य
(C) जिला परिषद के सदस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
78. पंचायत समिति के प्रमुख का चुनाव किस विधि द्वारा होता है ?
(A) प्रत्यक्ष विधि द्वारा
(B) अप्रत्यक्ष विधि द्वारा
(C) किसी विधि द्वारा नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
79. पंचायत समिति का पदेन सचिव कौन होता है ?
(A) कार्यपालक पदाधिकारी (CO)
(B) ग्राम सेवक (VDO)
(C) मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
(D) प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO)
80. पंचायती राज व्यवस्था का सबसे ऊपरी स्तर कौन होता है ?
(A) पंचायत समिति
(B) ग्राम पंचायत
(C) जिला परिषद
(D) इनमें से कोई नहीं
81. जिला परिषद का चुनाव कितनी आबादी पर होता है ?
(A) 500
(B) 5000
(C) 7000
(D) 50,000
82. जिला परिषद का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 6 माह
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) हमेशा के लिए
83. जिला परिषद का प्रधान क्या कहलाता है ?
(A) मुखिया
(B) अध्यक्ष
(C) प्रमुख
(D) सरपंच
84. जिला परिषद के अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है ?
(A) ग्राम पंचायत के सदस्य
(B) पंचायत समिति के सदस्य
(C) जिला परिषद के सदस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
85. जिला परिषद के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का चुनाव किस विधि द्वारा होता है ?
(A) प्रत्यक्ष विधि द्वारा
(B) अप्रत्यक्ष विधि द्वारा
(C) किसी विधि द्वारा नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
86. जब पंचायती राज संस्थाएँ विघटित हो जाती है तो कितने माह के अंदर पुनः चुनाव होता है ?
(A) 6 माह
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 4 माह
87. स्थानीय स्व-शासन के सभी निर्वाचनों के संचालन, निष्पादन व नियंत्रण के लिए कौन उत्तरदायी है ?
(A) भारत निर्वाचन आयोग
(B) राज्य निर्वाचन आयोग
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल
88. पंचायतों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग का नियुक्ति कौन करता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) राष्ट्रपति
89. भारत में सर्वप्रथम किस शहर में नगर निगम की स्थापना की गई थी ?
(A) दिल्ली
(B) कलकत्ता (कोलकाता)
(C) बाम्बे (मुम्बई)
(D) मद्रास (चेन्नई)
90. भारत में सर्वप्रथम कब नगर निगम की स्थापना की गई थी ?
(A) 1952
(B) 1929
(C) 1688
(D) 1726
91. बिहार में सर्वप्रथम किस शहर में नगर निगम की स्थापना की गई थी ?
(A) बिहार शरीफ
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) मुंगेर
92. बिहार में सर्वप्रथम कब नगर निगम की स्थापना की गई थी ?
(A) 1952
(B) 1929
(C) 1688
(D) 1726
93. पटना नगर निगम में कितना वार्ड है ?
(A) 52
(B) 72
(C) 46
(D) 35
94. जिस शहर की जनसंख्या 12,000 से 40,000 के बीच होती है वहाँ कौन सी संस्थाएँ होती है ?
(A) नगर पंचायत
(B) नगर परिषद
(C) नगर निगम
(D) इनमें से कोई नहीं
95. जिस शहर की जनसंख्या 2 लाख से 3 लाख के बीच होती है वहाँ कौन सी संस्थाएँ होती है ?
(A) नगर पंचायत
(B) नगर परिषद
(C) नगर निगम
(D) इनमें से कोई नहीं
96. जिस शहर की जनसंख्या 3 लाख से अधिक होती है वहाँ कौन सी संस्थाएँ होती है ?
(A) नगर पंचायत
(B) नगर परिषद
(C) नगर निगम
(D) इनमें से कोई नहीं
97. नगर पंचायत के सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 5 से 10 तक
(B) 10 से 37 तक
(C) 15 से 20 तक
(D) 35 से 75 तक
98. नगर पंचायत के प्रधान कौन होता है ?
(A) मुखिया
(B) अध्यक्ष
(C) प्रमुख
(D) सरपंच
99. नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है ?
(A) नगर पंचायत के सदस्य
(B) नगर पर्षद के सदस्य
(C) निगम परिषद के सदस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
100. नगर पर्षद के सदस्यों को क्या कहा जाता है ?
(A) मुखिया
(B) मेयर
(C) पार्षद या कमिश्नर
(D) सरपंच
101. नगर पर्षद के सदस्यों (पार्षद) की संख्या कितनी होती है ?
(A) कम-से-कम 5 और अधिक-से-अधिक 20
(B) कम-से-कम 10 और अधिक-से-अधिक 40
(C) कम-से-कम 15 और अधिक-से-अधिक 30
(D) कम-से-कम 35 और अधिक-से-अधिक 75
102. नगर परिषद का प्रधान कौन होता है ?
(A) मुखिया
(B) मुख्य पार्षद (अध्यक्ष)
(C) प्रमुख
(D) सरपंच
103. नगर परिषद के मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद का चुनाव कौन करता है ?
(A) नगर पंचायत के सदस्य
(B) नगर पर्षद के सदस्य
(C) निगम परिषद के सदस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
104. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कौन नियुक्त करता है ?
(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) जिला प्रशासन
(D) इनमें से कोई नहीं
105. बिहार में एक नगर निगम में वार्डों की संख्या कितनी हो सकती है?
(A) कम-से-कम 20 और अधिक-से-अधिक 30
(B) कम-से-कम 25 और अधिक-से-अधिक 50
(C) कम-से-कम 35 और अधिक-से-अधिक 72
(D) कम-से-कम 37 और अधिक-से-अधिक 75
106. निगम परिषद के सदस्य क्या कहलाते हैं ?
(A) मुखिया
(B) मेयर
(C) पार्षद या कमिश्नर
(D) वार्ड पार्षद या वार्ड कौंसिलर
107. निगम परिषद का सभापति (प्रधान) कौन होता है ?
(A) मुखिया
(B) मेयर
(C) पार्षद या कमिश्नर
(D) सरपंच
108. नगर का प्रथम नागरिक किसे माना जाता है ?
(A) मुखिया
(B) मेयर
(C) पार्षद या कमिश्नर
(D) सरपंच
109. महापौर का चुनाव कौन करता है ?
(A) नगर पंचायत के सदस्य
(B) नगर पर्षद के सदस्य
(C) निगम परिषद के सदस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
110. नगर निगम का मुख्य प्रशासक कौन होता है ?
(A) नगर आयुक्त
(B) कार्यपालक पदाधिकारी
(C) विधायक
(D) इनमें से कोई नहीं
111. नगर आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) जिला प्रशासन
(D) इनमें से कोई नहीं
112. बिहार में कुल नगर निगम की संख्या है ?
(A) 12
(B) 16
(C) 17
(D) 19
113. बिहार में कुल कितने प्रमंडल (Divisions) है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 9
114. बिहार में कुल कितने जिले (Districts) है ?
(A) 28
(B) 29
(C) 38
(D) 52
115. बिहार में कुल कितने अनुमंडल (Sub-divisions) है ?
(A) 38
(B) 101
(C) 534
(D) 9
116. बिहार में कुल कितने अंचल (Blocks) है ?
(A) 38
(B) 101
(C) 534
(D) 9
117. संघीय शासन व्यवस्था में कौन-सी सरकार की शक्तियाँ ज्यादा होती है ?
(A) केन्द्र सरकार की
(B) राज्य सरकार की
(C) जिला प्रशासन की
(D) स्थानीय स्वशासन की
118. संविधान सभा का गठन कब किया गया था ?
(A) 1946 में
(B) 1947 में
(C) 1948 में
(D) 1949 में
119. केन्द्र शासित प्रदेशों (UT) की संख्या कितनी है ?
(A) 7
(B) 6
(C) 8
(D) 9
120. किसी राज्य की सीमा या नाम में परिवर्तन कौन कर सकता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) संसद
121. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) संसद
122. संविधान की किस भाग में पंचायती राज अधिनियम को सम्मिलित किया गया है ?
(A) भाग-4
(B) भाग-9
(C) भाग-3
(D) भाग-12
123. संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायती राज अधिनियम की चर्चा है ?
(A) 19
(B) 40
(C) 243
(D) 352
124. बिहार के विधानसभा में कितने सीटें हैं ?
(A) 243
(B) 543
(C) 250
(D) 75
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Question)
1) संघ राज्य का अर्थ बताएँ ।
उत्तर — वैसी शासन व्यवस्था जिसमें सर्वोच्च सत्ता केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार के बीच बँट जाती है उसे संघीय शासन व्यवस्था / संघवाद कहते हैं। इसका गठन दो तरीके से होता है —
(i) जब कई स्वतंत्र और सम्प्रभु राज्य आपस में मिलकर सामान्य सम्प्रभुता को स्वीकार कर एक संघीय राज्य का गठन करते है। जैसे – USA
(ii) किसी बड़े देश को अनेक राजनैतिक इकाइयों में बाँटकर सत्ता की शक्तियों का विकेन्द्रीकरण किया जाता है। जैसे – भारत। दोनों सरकारों के बीच शासन के विषयों का बँटवारा कर दिया जाता है।
2) संघीय शासन की दो विशेषताएँ बताएँ।
उत्तर — संघीय शासन की दो विशेषताएँ निम्नलिखित है —
1) संघीय व्यवस्था में दोहरी सरकार होती है एक केन्द्रीय स्तर की केन्द्र सरकार दूसरे प्रांतीय स्तर की राज्य सरकार।
2) प्रत्येक स्तर की सरकार अपने क्षेत्र में स्वायत्त होती है और अपने-2 कार्यों के लिए लोगों के प्रति जवाबदेह होती है।
3) संघीय व्यवस्था में केन्द्र और राज्य सरकार के बीच अधिकारों का बंटवारा संविधान द्वारा की जाती है।
लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Question)
1) सत्ता में साझेदारी से आप क्या समझते है ?
उत्तर — समाज के सभी वर्ग के लोगों को सरकार में हिस्सेदारी देना सत्ता में साझेदारी कहलाता है।
2) सत्ता की साझेदारी लोकतंत्र में क्या महत्व रखती है ?
उत्तर — सत्ता की साझेदारी लोकतंत्र में बहुत महत्व रखती है क्योंकि इससे राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व (stability) आता है और टकराव की संभावना क्षीण हो जाती है। जनसमर्थन जुटाने के लिए भी सत्ता में साझेदारी की आवश्यकता पड़ती है।
3) सत्ता की साझेदारी के अलग-अलग तरीके क्या हैं ?
उत्तर — लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी विभिन्न तरीके से होती है। सरकार अपने विभिन्न स्तरों पर जैसे केंद्र, राज्य तथा स्थानीय स्वशासन के मध्य सत्ता की साझेदारी करती है। इसके अलावा अपने विभिन्न अंगों के बीच जैसे विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य भी सत्ता का बँटवारा किया जाता है। विभिन्न सामाजिक समूहों जैसे भाषायी, धार्मिक एवं अन्य समूहों के बीच भी सत्ता का बँटवारा होता है। बेल्जियम इसी का उदाहरण है।
दीर्ध उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)
1) राजनैतिक दल किस तरह से सत्ता में साझेदारी करते हैं ?
उत्तर — सत्ता में भागीदारी या साझेदारी किसी भी लोकतंत्र के लिए एक आवश्यक एवं महत्त्वपूर्ण आधार है। राजनीतिक दल सत्ता में साझेदारी का सबसे अच्छा उदाहरण है। विभिन्न राजनीतिक दल सत्ता प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा के रूप में कार्य करते हैं। सत्ता की साझेदारी का प्रत्यक्ष रूप तब दिखता है जब दो या दो से अधिक दलें मिलकर चुनाव लड़ते हैं। आखिरकार राजनैतिक दल ही जनता के प्रतिनिधि के रूप में लोकसभा, राज्य सभा अथवा राज्यों के विधानमंडलों में पहुँच कर जनता के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाते हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि राजनीतिक दल प्रत्यक्ष रूप से सत्ता की साझेदारी का निर्वाह (sustenance) करते हैं।
2) गठबंधन की सरकारों में सत्ता के साझेदार कौन-कौन होते हैं ?
उत्तर — जब किसी एक राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं हो पाता तो वह विभिन्न राजनीतिक दलों की सहायता से सरकार का गठन करता है। ऐसी सरकारें गठबंधन की सरकार कहलाती हैं। गठबंधन की सरकारों में सत्ता के साझेदार वे समस्त राजनीतिक दल हो जाते हैं जो सरकार बनाने में इतनी मदद करते हैं कि किसी दल विशेष को बहुमत प्राप्त हो जाए। इसमें सबसे अधिक बोल बाला क्षेत्रीय दलों का हो जाता है क्योंकि इनकी संख्या सर्वाधिक है और सरकार के निर्माण में इनकी भूमिका सबसे ज्यादा होती है।
3) दबाव समूह किस तरह से सरकार को प्रभावित कर सत्ता में साझेदार बनते हैं ?
उत्तर — दबाव समूह वह सामाजिक समूह है जो सरकार बनाने में सीधे तौर पर शामिल नहीं होता परंतु अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए विभिन्न प्रकार से दबाव कायम रखता है। दबाव समूह किसी खास समूह के प्रतिनिधि के रूप में अपना पक्ष रखता है। जैसे भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry) जैसी संस्थाएँ जो कि दबाव समूह के रूप में कार्यरत है वो उद्योग जगत के विभिन्न मसलों को सरकार के सामने रखते हैं। कुछ दबाव समूह जैसे The All India Trade Union Congress (AITUC) हड़ताल एवं तालाबंदी द्वारा अपने मजदूर भाइयों की माँग को मनवाने के लिए सरकार पर दबाव डालते हैं। वर्तमान समय में मजदूर संघ, छात्र संघ, व्यापारी संघ, महिलाओं का संगठन आदि बहुत से ऐसे संगठन है जो दबाव समूह के रूप में कार्य कर रहे हैं।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न (Some Important Answer Question)
Q) संघात्मक शासन व्यवस्था में लिखित संविधान क्यों आवश्यक हैं ?
उत्तर — संघात्मक शासन व्यवस्था में लिखित संविधान आवश्यक है। क्योंकि इस शासन व्यवस्था में राज्यों और केन्द्र सरकार के बीच शक्तियों का बँटवारा किया जाता है। शक्तियों का बँटवारा संविधान द्वारा ही किया जाता है। यदि संविधान लिखित नहीं होगा तथा शक्तियों का बँटवारा स्पष्ट तथा सुनिश्चित नहीं होगा तो केन्द्र और राज्यों के बीच अधिक विवाद उत्पन्न होंगे।
Q) पंचायती राज से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — आज का युग लोकतंत्र का युग है। लोकतंत्र में शासन के विकेंद्रीकरण पर विशेष बल दिया जाता है। भारत सरकार ने बलवंतराय मेहता समिति के सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की है। इसके अनुसार ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर जिला परिषद जैसे स्थानीय संस्थाओं का गठन किया गया है।
Q) भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है ?
उत्तर — भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन तीन सूचियों में हुआ है, जो निम्नलिखित है —
1) संघ सूची :– इसमें वैसे विषयों को रखा गया है जो पूरे देश के लिए महत्व रखते हैं । जैसे प्रतिरक्षा, विदेशनीति, संचार साधन, मुद्रा, बैंकिंग आदि। इनपर कानून बनाने का अधिकार केवल केन्द्र सरकार के पास है।
2) राज्य सूची :– इसमें वैसे विषयों को रखा गया है जो स्थानीय महत्व महत्व रखते हैं। जैसे जेल, स्वास्थ्य, पुलिस आदि। इनपर कानून बनाने का अधिकार राज्य सरकार के पास है।
3) समवर्ती सूची :– इसमें वैसे विषयों को रखा गया है जो केन्द्र और राज्य दोनों के लिए महत्व रखते हैं। जैसे शिक्षा, वन, वन्यजीवों एवं पक्षियों का संरक्षण आदि। इनपर कानून बनाने का अधिकार केन्द्र और राज्य दोनों सरकार के पास है।
Q) संघात्मक एवं एकात्मक शासन व्यवस्था में अंतर स्पष्ट कीजिए । (2024)
उत्तर — सत्ता के विभाजन के आधार पर शासन के दो रूप होते हैं —
1) एकात्मक शासन :– जब सत्ता एक ही जगह केंद्रित होती है तो उसे एकात्मक शासन व्यवस्था कहते हैं।
2) संघात्मक शासन :– जब सत्ता का विकेंद्रीकरण कर दिया जाता है तब उसे संघात्मक शासन व्यवस्था कहते हैं। संघात्मक शासन में दोहरी सरकार होती है – केन्द्र सरकार और राज्य सरकार।
Q) ग्राम पंचायत के स्थापना एवं कार्यों को लिखें।
उत्तर — बिहार सरकार 7000 की औसत आबादी पर ग्राम पंचायतों की स्थापना का आधार मानती है। प्रत्येक ग्राम पंचायत 500 की आबादी पर वार्डों में विभक्त होता है। ग्राम पंचायत के प्रधान को मुखिया कहते हैं। ग्राम पंचायत के सामान्य कार्य निम्नलिखित हैं —
1) पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए वार्षिक योजना तथा वार्षिक बजट तैयार करना।
2) प्राकृतिक आपदा में सहायता करने का कार्य करना।
3) सार्वजनिक संपति से अतिक्रमण हटाना।
4) स्वैच्छिक श्रमिकों को संगठित करना।
5) सामुदायिक कार्यों में स्वैच्छिक सहयोग करना।
Q) ग्राम पंचायत की आय के स्रोत क्या होते है ?
उत्तर — ग्राम पंचायत के आय के प्रमुख स्रोत निम्नलिखित हैं –
1) ग्राम पंचायत कई प्रकार के कर लगता है। जैसे – होल्डिंग कर, व्यवसाय, व्यापार कर इत्यादि।
2) ग्राम पंचायत कई तरह के फीस और रेंट वसूलती है। जैसे – तीर्थ स्थानों, हाटों और मेलों, शौचालय इत्यादि के लिए फीस लेना इत्यादि।
3) ग्राम पंचायत को राज्य सरकार द्वारा संचित निधि से अनुदान दिया जाता है।
Q) नगर परिषद के कार्यों को लिखें।
उत्तर — नगर परिषद के निम्नलिखित कार्य है —
नगर परिषद के अनिवार्य कार्य
1) नगर की सफाई करना।
2) सड़कों एवं गलियों में रोशनी का प्रबंध करना।
3) पीने के पानी की व्यवस्था करना।
4) मनुष्यों एवं पशुओं के लिए अस्पताल खोलना।
5) प्राथमिक शिक्षा का प्रबंध करना जैसे स्कूल खोलना और उसे चलाना इत्यादि।
नगर परिषद के ऐच्छिक कार्य
1) नई सड़क बनाना।
2) गलियों एवं नालियाँ बनाना।
3) गरीबों के लिए घर बनवाना।
4) पार्क बगीचा एवं अजायबघर बनाना।
5) पुस्तकालय एवं वाचनालय (library) इत्यादि का प्रबंध करना।
Q) नगर निगम के स्थापना एवं कार्यों को लिखें।
उत्तर — बिहार सरकार वैसे शहर में नगर निगम की स्थापना करती है जिसकी आबादी 3 लाख से अधिक हो। बिहार में एक नगर निगम में वार्डों की न्यूनतम संख्या 37 और अधिकतम 75 हो सकती है। नगर निगम के प्रधान को मेयर कहते हैं। मेयर नगर का प्रथम नागरिक भी माना जाता है। नगर निगम के निम्नलिखित कार्य है —
1) नलियों, पेशाब खाना, शौचालय आदि का निर्माण तथा देखभाल करना।
2) कूड़ा कर्कट तथा गंदगी की सफाई करना।
3) पीने के पानी का प्रबंध करना।
4) गलियों, पुलों एवं उद्यानों की निर्माण एवं सफाई करना।
5) नगर में बस, टेम्पो, टोटो इत्यादि चलवाना।
– : समाप्त : –